Google Assistant की आवाज़ बदली जा सकती है। आवाज़ बदलने पर, यह Assistant की सुविधा वाले सभी डिवाइसों पर लागू हो जाती है।
फ़ोन या टैबलेट पर Google Assistant की सुविधा
- Assistant की सुविधा वाले ज़्यादातर डिवाइसों पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
- "सभी सेटिंग" में जाकर, Assistant की आवाज़ पर टैप करें।
- कोई आवाज़ चुनें।
Google Assistant की भाषा बदलना
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google ऐप
खोलें।
- सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा
सेटिंग
आवाज़
भाषा पर टैप करें।
- कोई भाषा चुनें।
ज़रूरी बात: अगर Google Assistant आपके मैसेज ग़लत भाषा में पढ़ती है, तो अंग्रेज़ी को दूसरी भाषा के तौर पर हटा दें। इसके बाद, Google Assistant को उसकी सही भाषा में सेट करने के लिए, Google Assistant की भाषा बदलें।
स्पीकर या स्मार्ट डिसप्ले पर Google Assistant की सुविधा
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Home ऐप्लिकेशन
खोलें।
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर
Assistant की सेटिंग पर टैप करें।
- "सभी सेटिंग" में जाकर, Assistant की आवाज़ पर टैप करें।
- कोई आवाज़ चुनें।
बोलकर जवाब देना बंद करना
जब आप बोलकर जवाब देना बंद करते हैं, तो आपकी Google Assistant अपना जवाब आपको बोलकर नहीं बल्कि फ़ोन पर लिखकर देगी। अगर आप चाहते हैं कि Google Assistant अपना जवाब बोलकर देना बंद कर दे, तो आप अपनी सेटिंग बदल सकते हैं।
- Assistant की सुविधा वाले ज़्यादातर डिवाइसों पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
- "सभी सेटिंग" में जाकर, Assistant की आवाज़ पर टैप करें।
- "स्पीच आउटपुट" में जाकर, अपना फ़ोन या टैबलेट चुनें।
- सिर्फ़ हैंड्सफ़्री पर टैप करें।
बच्चों के खातों के लिए, Assistant की ऐसी आवाज़ चुनना जो बच्चों के हिसाब से सही हो
अहम जानकारी: बच्चों के हिसाब से Assistant की आवाज़ चुनने की सुविधा, सिर्फ़ बच्चों के लिए बने Google खातों पर उपलब्ध है। यह सुविधा सभी भाषाओं, देशों या डिवाइसों में उपलब्ध नहीं है।
बच्चों के हिसाब से Google Assistant की आवाज़ चुनने के लिए, Assistant की सुविधा वाले डिवाइस को सेट अप करें जिसमें बच्चे के Google खाते का इस्तेमाल किया गया हो। शेयर किए गए डिवाइसों पर, आपको अपने बच्चे के लिए वॉइस मैच की सुविधा सेट अप करनी होगी।
अपने बच्चे के खाते पर Assistant की आवाज़ बदलने के लिए:
- अपने बच्चे के डिवाइस या बच्चे के खाते से जुड़े शेयर किए गए डिवाइस पर, बच्चे को “Ok Google, अपनी आवाज़ बदलो” बोलने के लिए कहें।
- आपके पास Assistant की सेटिंग में जाकर, बच्चे के लिए Google Assistant की आवाज़ बदलने का विकल्प है।
- Assistant की अलग-अलग आवाज़ सुनें।
- किसी आवाज़ को चुनने के लिए, बॉक्स पर टैप करें।
- जब Assistant आपसे पुष्टि करने के लिए कहेगी, तब आपको "हाँ", "नहीं" या "रद्द करो" बोलकर जवाब देना होगा।
सलाह: Assistant की सुविधा वाले स्पीकर पर, Assistant के लिए बच्चों के हिसाब से आवाज़ चुनी जा सकती है। आपके या आपके बच्चे के पास, “Ok Google अपनी आवाज़ बदलो” कहने और दिया गया तरीक़ा अपनाने का विकल्प होता है।