अपनी भाषा बदलना या एक से ज़्यादा भाषाएँ इस्तेमाल करना

Google Assistant की सुविधा वाले उस डिवाइस को चुनें जिसे आप इस्तेमाल कर रहे हैं: फ़ोन या टैबलेट

अहम जानकारी: कुछ सुविधाएं सभी भाषाओं, देशों या साथ काम करने वाले Android डिवाइसों में उपलब्ध नहीं हैं.

भाषा बदलना या जोड़ना

Google Assistant आपसे उसी भाषा में बात करेगी जो आपने Android सेटिंग में सेट की है। आप Google Assistant की सेटिंग में जाकर, किसी भाषा को जोड़ सकते हैं या उसे बदल सकते हैं।

उदाहरण के लिए, अगर आपने अपने फ़ोन में इस्तेमाल के लिए अंग्रेज़ी (यूएस) भाषा सेट की हुई है और आप Google Assistant के लिए स्पैनिश (यूएस) भाषा सेट करते हैं, तो आप Google Assistant से अंग्रेज़ी या स्पैनिश में बात कर सकते हैं।

आप अपने डिवाइस पर Google Assistant के लिए ज़्यादा से ज़्यादा तीन भाषाएँ इस्तेमाल कर सकते हैं: जिसमें से एक आपके Android डिवाइस के लिए सेट की गई भाषा होगी और बाकी दोनों भाषाएँ वे होंगी जो आपने Assistant के लिए सेट की हैं।

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, होम बटन को दबाकर रखें या "Ok Google" कहें।
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, बेहतर जानें और आपकी चीज़ें पर टैप करें।
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद सेटिंग इसके बाद Assistant इसके बाद भाषाएँ पर टैप करें।
  4. भाषा चुनें।
    • प्राथमिक भाषा बदलने के लिए, उस भाषा पर टैप करें जिसका फ़िलहाल आप इस्तेमाल कर रहे हैं।
    • कोई दूसरी भाषा जोड़ने के लिए भाषा जोड़ें पर टैप करें।

आप Google Assistant से इन दोनों में से किसी भी भाषा में बात कर सकते हैं। हालाँकि, दोनों भाषाओं का एक साथ इस्तेमाल न करें।

कुछ सुविधाएँ सभी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है। अपनी भाषा को मराठी, बांग्ला, तमिल, तेलुगु, मलयालम, उर्दू, गुजराती या कन्नड़ में बदलने के लिए, प्राथमिक भाषा को अपनी पसंदीदा भाषा के तौर पर सेट करें।

स्पीकर

अहम जानकारी: कुछ सुविधाएं सभी भाषाओं, देशों या साथ काम करने वाले Android डिवाइसों में उपलब्ध नहीं हैं.

भाषा बदलना या जोड़ना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Assistant की सेटिंग इसके बाद Assistant इसके बाद भाषाएँ पर टैप करें।
  3. भाषा चुनें।
    • प्राथमिक भाषा बदलने के लिए, उस भाषा पर टैप करें जिसका फ़िलहाल आप इस्तेमाल कर रहे हैं।
    • किसी दूसरी भाषा को जोड़ने के लिए, भाषा जोड़ें पर टैप करें।

जब आप किसी दूसरी भाषा को जोड़ते हैं, तो Google Assistant से किसी भी चुनी गई भाषा में बात कर सकते हैं और वह उसी भाषा में जवाब देगी।

सलाह: अगर स्पीकर इस्तेमाल करने वाले सभी लोग, अपनी पसंद की अलग-अलग भाषा इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हर व्यक्ति को डिवाइस पर Voice Match सेट अप करना होगा। इससे Google Assistant आपकी आवाज़ को पहचानकर, आपकी पसंदीदा भाषा में जवाब देगी।

स्मार्ट डिसप्ले

अहम जानकारी: कुछ सुविधाएँ सभी भाषाओं या देशों में उपलब्ध नहीं हैं।

भाषा बदलना या जोड़ना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Assistant की सेटिंग इसके बाद Assistant इसके बाद भाषाएँ पर टैप करें।
  3. भाषा चुनें।
    • प्राथमिक भाषा बदलने के लिए, उस भाषा पर टैप करें जिसका फ़िलहाल आप इस्तेमाल कर रहे हैं।
    • किसी दूसरी भाषा को जोड़ने के लिए, भाषा जोड़ें पर टैप करें।

जब आप किसी दूसरी भाषा को जोड़ते हैं, तो Google Assistant से किसी भी चुनी गई भाषा में बात कर सकते हैं और वह उसी भाषा में जवाब देगी।

सलाह: अगर स्पीकर इस्तेमाल करने वाले सभी लोग, अपनी पसंद की अलग-अलग भाषा इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हर व्यक्ति को डिवाइस पर Voice Match सेट अप करना होगा। इससे Google Assistant आपकी आवाज़ को पहचानकर, आपकी पसंदीदा भाषा में जवाब देगी।

स्मार्ट घड़ी

आप ये भाषाएँ इस्तेमाल कर सकते हैं

स्मार्ट घड़ियों पर Google Assistant, डेनिश, डच, अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, जापानी, नॉर्वेजियन, स्पैनिश, और स्वीडिश में उपलब्ध है।

भाषा बदलना या जोड़ना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Assistant की सेटिंग इसके बाद Assistant इसके बाद भाषाएँ पर टैप करें।
  3. मौजूदा भाषा पर टैप करें।
  4. नई भाषा चुनें।
हेडफ़ोन

अहम जानकारी: कुछ सुविधाएं सभी भाषाओं, देशों या साथ काम करने वाले Android डिवाइसों में उपलब्ध नहीं हैं.

भाषा बदलना या जोड़ना

अपने हेडफ़ोन पर Google Assistant की भाषा बदलने के लिए, अपने फ़ोन में Google Assistant की भाषा बदलें

घड़ी

अहम जानकारी: कुछ सुविधाएं सभी भाषाओं, देशों या साथ काम करने वाले Android डिवाइसों में उपलब्ध नहीं हैं.

अपनी भाषा सेट करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Wear OS ऐप्लिकेशन खोलें।
  2. "सेटिंग" में, Google Assistant इसके बाद सेटिंग पर टैप करें।
  3. प्राथमिकताएँ इसके बाद Assistant की भाषा पर टैप करें।
  4. भाषा चुनें।
    • प्राथमिक भाषा बदलने के लिए, उस भाषा पर टैप करें जिसका फ़िलहाल आप इस्तेमाल कर रहे हैं।
    • कोई दूसरी भाषा जोड़ने के लिए भाषा जोड़ें पर टैप करें।

आप Google Assistant से इन दोनों में से किसी भी भाषा में बात कर सकते हैं। हालाँकि, दोनों भाषाओं का एक साथ इस्तेमाल न करें।

टीवी

Android TV पर Google Assistant, अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, हिन्दी, इंडोनेशियाई, इटैलियन, जापानी, कोरियाई, पुर्तगाली (ब्राज़ीलियाई), स्पैनिश, स्वीडिश, और वियतनामी भाषाओं में उपलब्ध है। यह सुविधा जल्द ही दूसरी भाषाओं में भी उपलब्ध होगी।

Google TV डिवाइसों पर, Google Assistant की सुविधा अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, स्पैनिश, इटैलियन, जैपनीज़, हिन्दी, चाइनीज़ (ट्रेडिशनल), कोरियन, पॉर्चगीज़ (ब्राज़ीलियन), डच, नॉर्वेजियन, स्वीडिश, और डेनिश भाषा में उपलब्ध है.

जिन टीवी पर Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं चलता है उन पर मौजूद भाषाएँ अलग-अलग होती हैं। LG TV पर, Google Assistant अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, इटैलियन, जापानी, कोरियन, पुर्तगाली (ब्राज़ीलियन) और स्पैनिश में उपलब्ध है। बाकी सभी टीवी पर, Google Assistant सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है।

कार

अहम जानकारी:: जिन कारों में Google Assistant की सुविधा पहले से मौजूद है उनमें आप एक मुख्य भाषा सेट कर सकते हैं। अपनी Assistant के लिए वही भाषा सेट करें जिसे आपने अपनी कार के सिस्टम के लिए सेट की है। अपनी कार में पहले से मौजूद Google की सेवाओं के बारे में ज़्यादा जानें

उपलब्ध भाषाएँ: डच, अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, इटैलियन, नॉर्वेजियन, और स्वीडिश।

भाषा बदलना

  1. अपनी कार के डिसप्ले की होम स्क्रीन पर टैप करें।
  2. आपके ऐप्लिकेशन पर जाएँ।
  3. सेटिंग सेटिंग इसके बाद Google इसके बाद Google Assistant पर टैप करें।
  4. भाषाएँ. पर टैप करें।
  5. कोई भाषा चुनें.
Android iPhone और iPad
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9669802361973483867
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false