Google Assistant से क्या-क्या पूछा जा सकता है

Google Assistant से कोई जानकारी मांगने के साथ-साथ, रोज़ाना के कामों में भी मदद ली जा सकती है।

अहम जानकारी: कुछ क्वेरी, सभी डिवाइसों और सभी भाषाओं में काम नहीं करती हैं।

Google Assistant किन कामों में आपकी मदद कर सकती है, यह जानने के लिए उससे पूछें, "तुम क्या-क्या कर सकती हो?"

Google Assistant क्या-क्या कर सकती है

स्थानीय जानकारी पाना

  • मौसम: “आज मौसम कैसा है?”
  • भोजन: “आस-पास मौजूद पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट ढूँढो।”
  • कारोबार के खुले होने का समय: “क्या Starbucks अब भी खुला है?”
  • नेविगेशन: “घर जाने का रास्ता बताओ।”

अपने दिन की योजना बनाना

  • ट्रैफ़िक: “ऑफ़िस के रास्ते में कितना ट्रैफ़िक है?”
  • टास्क: “मुझे आज शाम को कपड़े धोने के बारे में याद दिलाना।” “मुझे हर रविवार याद दिलाना कि माँ को कॉल करना है।”
  • कैलेंडर इवेंट: “आज मेरी पहली मीटिंग कब है?"

Google से पूछें

  • खेल से जुड़े अपडेट: “प्रीमियर कबड्डी लीग में कौन जीता?”
  • कैलकुलेशन: “80 का 20 प्रतिशत कितना होता है?”
  • शब्दकोश: “‘gregarious’ शब्द का क्या मतलब होता है?”
  • अनुवाद: “फ़्रेंच में ‘आपसे मिल कर ख़ुशी हुई’ कैसे बोलते हैं?”
  • वित्तीय जानकारी: “निफ़्टी 500 कैसा परफ़ॉर्म कर रहा है?”
  • इकाई में बदलाव करना: “एक मील में कितने किलोमीटर होते हैं?”
  • खोजना: “गर्मी की छुट्टियों में घूमने-फिरने के लिए जगह खोजो।”
  • इमेज सर्च: “बिल्ली के बच्चों की तस्वीरें ढूँढो।”
  • वेब से जवाब पाना: “कपड़ों से चाय के दाग़ कैसे हटाए जाते हैं?”

मीडिया चलाना

Important: If media isn't playing, check if Use Restricted Mode is turned on in your device's YouTube settings.
  • संगीत: "शास्त्रीय संगीत चलाओ।"
  • पॉडकास्ट: "माय इंडियन लाइफ़ का नया एपिसोड चलाओ।"
  • ख़बरें: "ख़बरें चलाओ। आज तक चैनल की ताज़ा ख़बरें क्या हैं?"

मस्ती करें

  • अपनी Assistant के बारे में जानना: “क्या तुम सपने देखती हो?” “तुम्हारा पसंदीदा रंग कौनसा है?”
  • गेम: “चलो कोई गेम खेलते हैं।” “मुझसे कोई मज़ेदार सवाल पूछो।”
  • मनोरंजन: “मुझे कोई चुटकुला सुनाओ।” “मुझे कोई दिलचस्प बात बताओ।”
  • जानवरों के बारे में जानकारी: "मुझे जिराफ़ के बारे में बताओ।" "शेर का वज़न कितना होता है?"

कुछ खास डिवाइसों पर

Pixel 8 या Pixel 8 Pro पर

वेब पेजों के बारे में ख़ास जानकारी पाना

Chrome या Google ऐप्लिकेशन पर, वेब पेजों को तेज़ आवाज़ में पढ़ना और उनका अनुवाद करना

Pixel फ़ोन पर सहायता पाना

  • अपने Pixel 8 या Pixel 8 Pro के लिए, Google Assistant से सवाल पूछकर, आपको सहायता मिल सकती है।
  • कुछ ऐसा कहा जा सकता है, “Pixel इस्तेमाल करने में मेरी मदद करो” या फिर पूछें, “मैं सूचनाएँ कैसे बंद करूँ?”
Pixel 6 और उसके बाद के किसी वर्शन पर

Google Assistant की मदद से, स्क्रीन पर मौजूद कॉन्टेंट का अनुवाद करना

  • Google Assistant को चालू करें और कहें, “इसका अनुवाद करो” या अनुवाद करें पर टैप करें।
  • यह सुविधा, अनुवाद किया गया टेक्स्ट जनरेट करेगी और मूल टेक्स्ट की जगह आपको अनुवाद किया गया टेक्स्ट दिखेगा। यह सुविधा, Google Lens में मौजूद अनुवाद की सुविधा की तरह ही काम करती है।
  • आपके पास टेक्स्ट के साथ अलग-अलग तरह से इंटरैक्ट करने का विकल्प होता है। जैसे, टेक्स्ट चुनना, कॉपी करना, खोजना या आपको तेज़ आवाज़ में सुनाना।
  • यह सुविधा, स्क्रीन पर दिखने वाले टेक्स्ट के साथ-साथ इमेज में मौजूद टेक्स्ट पर भी काम करती है।

अपनी आवाज़ की मदद से लिखना

  • बोले जा रहे शब्दों को टेक्स्ट में बदलने की Assistant की सुविधा की मदद से, बोलकर कई भाषाओं में आसानी से मैसेज टाइप किया जा सकता है और भेजा जा सकता है। साथ ही, इमोजी जोड़ने और बदलाव करने जैसे काम भी किए जा सकते हैं। Google Assistant, आपकी बोली जाने वाली भाषा की पहचान अपने-आप करती है।
  • आपके बोलते ही, विराम चिह्न अपने-आप जुड़ जाते हैं। बोलते समय, माइक चालू होने पर भी टाइप करने के लिए, कीबोर्ड पर टैप किया जा सकता है।
  • बोलकर टेक्स्ट में बदलाव करने के लिए, “मिटाओ” और “हटाओ” जैसे निर्देशों का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, मैसेज भेजने के लिए “भेजो” बोलकर निर्देश दें।
  • बोला गया टेक्स्ट आपके डिवाइस पर सेव रहता है और उसे Google के सर्वर को नहीं भेजा जाता।
  • बोले जा रहे शब्दों को टेक्स्ट में बदलने की Assistant की सुविधा अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, इटैलियन, जैपनीज़, और स्पैनिश में उपलब्ध है।
  • बोलकर मैसेज टाइप करने के लिए, Google Assistant का इस्तेमाल करने के तरीक़े के बारे में ज़्यादा जानें
Pixel 4 और उसके बाद के किसी वर्शन पर

फ़ोटो खींचना, खोजना, और शेयर करना

  • "मैंने मुंबई में जो फ़ोटो खींची थीं उन्हें दिखाओ।"
  • "सेल्फ़ी लो।" इसके बाद कहें, "इसे राम के साथ शेयर करो।"
  • "10 सेकंड में फ़ोटो खींचो।"

अपने फ़ोन की सेटिंग को मैनेज करना

  • "फ़्लैशलाइट चालू करो।"
  • "स्क्रीनशॉट लो।"
  • "परेशान न करें वाली सुविधा को चालू करो।"
  • "ब्लूटूथ चालू करो।"

कॉल करना या मैसेज भेजना

  • "माँ को कॉल करो।"
  • “कॉल का जवाब दो” या “कॉल काट दो।”
  • "टीना से कहो, मुझे पाँच मिनट की देरी होगी।"
  • "अमन को मैसेज भेजो, घर आते समय दूध लाना मत भूलना।"
  • चैट थ्रेड में, "कहो कि मैं रास्ते में हूँ।"

ऐप्लिकेशन खोलना

  • "Translate खोलो।"
  • "YouTube पर योग सिखाने की क्लास के वीडियो खोजो।" इसके बाद कहें, "इसे माँ के साथ शेयर करो।"
  • "Maps पर शिमला के होटल खोजो।"
  • "YouTube Music पर [Artist name]।"
  • "मुझे Gmail पर रोहित से आए ईमेल दिखाओ।"

Chrome पर वेबसाइट खोलना

Google Assistant से, Chrome ऐप्लिकेशन में किसी वेबसाइट पर जाने के लिए कहें।

  • "[site name] पर जाओ।"
  • "[site name] खोलो।"

ऐप्लिकेशन या वेबसाइटों पर जानकारी खोजना

जब Chrome पर कोई ऐप्लिकेशन या वेबसाइट खुली हो, तब Google Assistant से कुछ कामों में मदद करने के लिए कहें। जैसे:

  • "देखने के लिए कोई वीडियो ढूँढो।"
  • "कोई मैसेज खोजो।"

यह सुविधा, कई ऐप्लिकेशन पर आसानी से काम करती है। हम ऐप्लिकेशन के इंटिग्रेशन को समय के साथ बेहतर बनाते रहेंगे। उदाहरण के लिए:

  • YouTube ऐप्लिकेशन खोलने के बाद कहें, "बिल्ली के वीडियो खोजो।"
  • Google Photos ऐप्लिकेशन खोलने के बाद कहें, "मुझे मुंबई में खींची गई फ़ोटो दिखाओ।" इसके बाद कहें, "मरीन ड्राइव पर खींची गई फ़ोटो दिखाओ।"
  • Chrome पर रेसिपी से जुड़ी साइट खोलने के बाद कहें, "शाही पनीर की रेसिपी खोजो।"
  • यात्रा से जुड़ा ऐप्लिकेशन खोलने के बाद कहें, “दिल्ली में मौजूद होटल खोजो।”
अपने फ़ोन या टैबलेट पर

बातचीत करें

  • कॉल: “माँ को कॉल करो।” “वीडियो कॉल करो।”
  • Duo: “माँ को कॉल करो।”
  • सिर्फ़ फ़ोन पर:
    • एसएमएस: "रोहित को मैसेज भेजो, "5 बजे मिलते हैं।"
    • WhatsApp: "राजू को एक WhatsApp मैसेज भेजो।"

अपने डिवाइस से जुड़े काम करें

  • सेटिंग बदलें: "वाई-फ़ाई चालू करो।" "आवाज़ बढ़ाओ।" "स्क्रीन की रोशनी कम करो।"
  • अपना फ़ोन कंट्रोल करें:"फ़्लैशलाइट चालू करो।" "फ़ोटो खींचो।"
    • Google Assistant आपके डिवाइस से फ़ोटो खींच सकती है या नहीं, यह उस डिवाइस को बनाने वाली कंपनी पर निर्भर करता है।
    • अपने ऐप्लिकेशन में चीज़ें ढूँढें: “Amazon पर टैबलेट खोजो।” “Twitter पर अमिताभ बच्चन को खोजो।”
    • फ़ोटो ढूँढें: “मेरी समुद्र किनारे वाली तस्वीरें दिखाओ।”

अपने दिन की योजना बनाना

  • अलार्म: "सुबह सात बजे का अलार्म लगाओ"

अपने काम कराएं

  • ख़रीदारी:"मेरी ख़रीदारी की सूची में अनाज जोड़ो।"

सलाह: एक बार में दो काम करने के लिए, दो अनुरोधों को "और" शब्द से जोड़ें। उदाहरण के लिए, "Ok Google, लाइटें बंद करो और टीवी चालू कर दो" कहा जा सकता है। Google Assistant को अंग्रेज़ी में इस्तेमाल करने पर, फ़िलहाल एक बार में सिर्फ़ दो काम किए जा सकते हैं।

अपने स्पीकर या स्मार्ट डिसप्ले पर

अपना स्मार्ट होम कंट्रोल करना

  • लाइटें: “लिविंग रूम में मौजूद लाइटों की रोशनी कम करो।”
  • थर्मोस्टैट: “तापमान को 70 पर सेट करो।” “तापमान 2 डिग्री कम करो।”

अपने दिन की योजना बनाना

  • अलार्म: “सुबह 7 बजे का अलार्म लगाओ।”

बातचीत करें

अहम जानकारी: यह सुविधा, सिर्फ़ स्मार्ट डिसप्ले पर काम करती है।

  • कॉल: “माँ को कॉल करो।” “वीडियो कॉल करो।”
  • Duo: “माँ को कॉल करो।” “लिविंग रूम के स्मार्ट डिसप्ले पर कॉल करो।”

सलाह: एक बार में 2 काम करने के लिए, 2 अनुरोधों को "और" से जोड़ें। उदाहरण के लिए, आप कह सकते हैं, "Ok Google, लाइटें बंद करो और टीवी चालू करो।" फ़िलहाल, अगर Google Assistant का इस्तेमाल अंग्रेज़ी में किया जा रहा है, तो एक बार में सिर्फ़ 2 काम किए जा सकते हैं।

अपने टीवी पर

टीवी देखें

  • फ़िल्में और टीवी शो: “Netflix पर स्ट्रेंजर थिंग्स चलाओ।”
  • वीडियो क्लिप: “बिल्ली के वीडियो चलाओ।”
  • ऐप्लिकेशन: “YouTube खोलो।”
  • खोजना: “कॉमेडी शो खोजो।”
  • जानकारी: "मुझे द फ़ैमिली मैन के बारे में बताओ।"

कंट्रोल

  • वीडियो चलाना: “रोको।” “बंद करो।” “फिर से शुरू करो।”
  • आवाज़: “तेज़ करो।” “कम करो।”
  • पावर: “बंद करो।”
अपनी स्मार्ट वॉच पर

बातचीत करें

अगर आपके पास LTE कनेक्शन वाली स्मार्ट वॉच नहीं है, तो बोलकर की जाने वाली इन कार्रवाइयों के लिए, आपका फ़ोन इस्तेमाल किया जाएगा।

  • मैसेज: “राजेश को मैसेज भेजो कि "5 बजे मिलते हैं।"

फ़िटनेस

  • दौड़ना: “मेरी दौड़ने की स्पीड को ट्रैक करो।”
  • साइकल चलाना: “साइकल राइड शुरू करो।”
  • क़दमों की संख्या: “मैंने अब तक कितने क़दम चल लिए हैं?”
  • धड़कन की दर: “मेरी धड़कन की दर कितनी है?”
अपने हेडफ़ोन पर

किसी Android फ़ोन या टैबलेट से कनेक्ट होने पर, कुछ हेडफ़ोन की सुविधाओं को Google Assistant की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है। Google Assistant आपके हेडफ़ोन पर काम करती है या नहीं, यह जानने के लिए हेडफ़ोन इस्तेमाल करने के लिए दी गई गाइड देखें।

बैटरी लेवल

यह पता लगाया जा सकता है कि आपके हेडफ़ोन या ईयरबड में कितनी बैटरी बची है।

  • "मेरे हेडफ़ोन में कितनी बैटरी बची है?"

ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की सुविधा

अगर आपके हेडफ़ोन पर, आस-पास के शोर को कम करने की सुविधा काम करती है, तो इसे चालू या बंद करने के लिए, Google Assistant का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, Assistant की मदद से इसके लेवल में बदलाव भी किया जा सकता है।

  • चालू या बंद करना: "ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की सुविधा चालू करो।"
  • लेवल कम या ज़्यादा करना: "ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की सुविधा का लेवल बढ़ाओ।"
  • सेट करना: "ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की सुविधा को, ज़्यादा से ज़्यादा लेवल पर सेट करो।"
  • क्वेरी: "क्या ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की सुविधा चालू है?"

आस-पास की आवाज़ सुनाने वाला मोड

अगर आपके हेडफ़ोन पर आस-पास का शोर बढ़ाने के लिए, आस-पास की आवाज़ सुनाने वाला मोड काम करता है, तो उसे चालू या बंद करने के लिए Google Assistant का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, उस मोड के लेवल में भी Assistant की मदद से बदलाव किया जा सकता है। आस-पास के शोर को कभी-कभी टॉक-थ्रू या पास-थ्रू भी कहा जाता है।

  • चालू या बंद करना: "आस-पास की आवाज़ सुनाने वाला मोड चालू करो।"
  • लेवल कम या ज़्यादा करना: "आस-पास की आवाज़ सुनाने वाले मोड का लेवल बढ़ाओ।"
  • सेट करना: "आस-पास की आवाज़ सुनाने वाले मोड को ज़्यादा से ज़्यादा लेवल पर सेट करो।"
  • क्वेरी: "क्या आस-पास की आवाज़ सुनाने वाला मोड चालू है?"

टच कंट्रोल

अगर आपके हेडफ़ोन में टच कंट्रोल हैं, तो इन्हें चालू करके, ग़लती से चालू होने वाली कार्रवाइयों से बचा जा सकता है। जैसे, कसरत के दौरान ग़लती से हेडफ़ोन छू लेने पर चालू होने वाली कार्रवाइयाँ। अगर आपने टच कंट्रोल बंद कर दिए हैं, तो Assistant से कहकर इन्हें दोबारा चालू करने के लिए, आपको वॉइस मैच की सुविधा का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा, डिवाइस बनाने वाली कंपनी के मोबाइल ऐप्लिकेशन से भी इन्हें दोबारा चालू किया जा सकता है।

  • चालू या बंद करना: "टच कंट्रोल चालू करो।"
  • क्वेरी: "क्या टच कंट्रोल चालू हैं?"
अपनी कार में

नेविगेशन

  • "[address] तक जाने का रास्ता दिखाओ।"
  • "ऑफ़िस के रास्ते में कितना ट्रैफ़िक है?"
  • "मुझे आगे कहाँ मुड़ना है?"

मीडिया

  • "कोई संगीत चलाओ।"
  • "[song name] चलाओ।"
  • "[podcast name] का सबसे नया एपिसोड चलाओ।"

बातचीत करें

  • "माँ को कॉल करो।"
  • "पापा को मैसेज भेजो।"
  • "मेरे मैसेज पढ़कर सुनाओ।"

हर दिन मौसम के अपडेट, विचार, और दूसरी जानकारियाँ पाना

आप Google Assistant से, हर दिन अपने फ़ोन पर उन चीज़ों के अपडेट भेजने के लिए कह सकते हैं, जिनमें आपकी रुचि है।

अहम जानकारी: कुछ सुविधाएँ, हर भाषा, देश, इलाक़े या ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले Android डिवाइस में उपलब्ध नहीं हैं।

हर दिन के अपडेट पाने के लिए सदस्यता लेना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, होम बटन को दबाकर रखें या "Ok Google" कहें।
  2. आप जो अपडेट पाना चाहते हैं उसे बोलें या टाइप करें, जैसे कि:
    • “मुझे रोज़ मौसम की जानकारी भेजो।”
    • “मुझे रोज़ एक कविता भेजो।”
    • “मुझे रोज़ एक विचार भेजो।”
    • “मुझे रोज़ एक मज़ेदार वीडियो भेजो।”
    • “मुझे रोज़ एक मज़ेदार जानकारी भेजो।”
    • “मुझे रोज़ एक सलाह भेजो जिससे दिमाग़ को तरोताज़ा रखा जा सके।”
  3. जब यह पूछा जाए कि क्या आप यह जानकारी हर रोज़ पाना चाहते हैं, तो हाँ पर टैप करें।
  4. अपने हर दिन के अपडेट पाने के लिए कोई समय चुनें।

हर दिन के अपडेट पाना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, होम बटन दबाकर रखें या "Hey Google" कहें।
  2. बोलें या टाइप करें:
    • “मेरे लिए हर दिन के अपडेट ढूँढो।”
    • “मेरी सदस्यताएं ढूँढो।”
    • “मैंने कौन-कौन सी सदस्यताएँ ली हैं?”

हर दिन अपडेट पाने की सुविधा को बदलने या रद्द करने का तरीक़ा

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, होम बटन दबाकर रखें या "Ok Google" कहें।
  2. बोलें या टाइप करें:
    • “मेरी सदस्यताएं ढूँढो।”
    • “मैंने कौन-कौन सी सदस्यताएँ ली हैं?”
  3. सदस्यता इसके बाद समय बदलें या सदस्यता रद्द करें पर टैप करें।

हर दिन अपडेट पाने की सुविधा काम नहीं कर रही है

Google Assistant की मदद से, Google TV पर कई काम करना

Google Assistant की मदद से Google TV पर सवाल पूछने के साथ-साथ और भी कई काम किए जा सकते हैं। Google Assistant की सुविधा, आपके Google TV डिवाइस पर पहले से इंस्टॉल होती है। डिवाइस को पहली बार सेट अप करते समय, इसे चालू किया जा सकता है। आपके पास इसे बाद में भी चालू करने का विकल्प है।

Google TV डिवाइसों पर, Google Assistant की सुविधा अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, स्पैनिश, इटैलियन, जैपनीज़, हिन्दी, चाइनीज़ (ट्रेडिशनल), कोरियन, पॉर्चुगीज़ (ब्राज़ील), डच, नॉर्वीजन, स्वीडिश, और डेनिश भाषा में उपलब्ध है।

Google Assistant से बात करें

  1. Google TV के रिमोट पर, Google Assistant बटन Assistant को दबाएँ।
  2. कोई सवाल पूछें या निर्देश दें।
  3. Google Assistant आपकी बात समझ पाए, इसके लिए अपने रिमोट के माइक्रोफ़ोन में बोलें।

सलाह: Assistant का बेहतर तरीक़े से इस्तेमाल करने के लिए, अपने फ़ोन पर Google Assistant ऐप्लिकेशन Assistant डाउनलोड करें।

Google Assistant से क्या-क्या पूछा जा सकता है

वीडियो देखें

  • फ़िल्में और टीवी शो: "Disney+ पर क्रिमिनल जस्टिस चलाओ।"
  • वीडियो क्लिप: "YouTube पर बिल्ली के वीडियो चलाओ।"
  • ऐप्लिकेशन: "YouTube खोलो।"
  • खोजना: "कॉमेडी शो खोजो।" "साइंस-फ़िक्शन वाली फ़िल्में खोजो।"
  • जानकारी: "मुझे द फ़ैमिली मैन के बारे में बताओ।"

मीडिया को कंट्रोल करना

  • वीडियो चलाना: "रोको।" "बंद करो।" "फिर से चलाओ।"
  • आवाज़: "आवाज़ बढ़ाओ।" "आवाज़ कम करो।"

अपना स्मार्ट होम कंट्रोल करना

  • लाइटें: “लिविंग रूम में मौजूद लाइटों की रोशनी कम करो।"
  • थर्मोस्टैट: "तापमान को 70 पर सेट करो।" "तापमान 2 डिग्री कम करो।"

अपने दिन की योजना बनाना

  • अलार्म: "सुबह सात बजे का अलार्म लगाओ।"

Google से पूछें

  • खेल से जुड़े अपडेट: "वाॅरियर्स गेम में कौन जीता?"
  • कैलकुलेशन: "80 का 20 प्रतिशत कितना होता है?"
  • शब्दकोश: "‘gregarious’ शब्द का मतलब क्या होता है?"
  • अनुवाद: "फ़्रेंच में ‘आपसे मिल कर ख़ुशी हुई’ कैसे बोलते हैं?"
  • वित्त: "निफ़्टी 500 कैसा चल रहा है?"
  • इकाई में बदलाव करना: “एक मील में कितने किलोमीटर होते हैं?”
  • खोजना: "गर्मी की छुट्टियों में घूमने-फिरने के लिए जगह खोजो।"
  • इमेज सर्च: "बिल्ली के बच्चों की तस्वीरें ढूँढो।"
  • वेब से जवाब पाना: "कपड़ों से चाय के दाग़ कैसे हटाए जाते हैं?"

मस्ती करें

  • अपनी Assistant के बारे में जानना: "क्या तुम सपने देखती हो?" “तुम्हारा पसंदीदा रंग कौनसा है?”
  • गेम: "चलो कोई गेम खेलते हैं।" "मुझसे कोई मज़ेदार सवाल पूछो।"
  • मनोरंजन: "मुझे कोई चुटकुला सुनाओ।" "मुझे कोई दिलचस्प बात बताओ।"

सलाह: ज़्यादा जानने के लिए, Google Assistant से पूछें, "तुम क्या-क्या कर सकती हो?"

कोई भी कार्रवाई करने के लिए Google Assistant का इस्तेमाल करने का तरीक़ा

आपके अनुरोधों का जवाब देने के लिए, Google Assistant सबसे अच्छे डिवाइस का इस्तेमाल करती है। अगर Google Assistant को "संगीत चलाओ" कहा जाता है, तो आपके फ़ोन के बजाय स्पीकर पर संगीत चलेगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह अच्छी क्वालिटी में ऑडियो उपलब्ध कराता है।

Assistant के लिए यह तय करना हमेशा आसान नहीं होता कि किस डिवाइस पर आपके अनुरोध का जवाब देना चाहिए। अपने पसंदीदा डिवाइस पर जवाब पाने के लिए:

  • डिवाइस कहाँ रखा है: पक्का करें कि आपके डिवाइस कम से कम 8 फ़ीट दूर हों।
  • डिवाइस का नाम बोलें: कुछ कार्रवाइयों के लिए, आपको जिस डिवाइस का इस्तेमाल करना है उसका नाम बोलना होगा। उदाहरण के लिए, "Ok Google, बेडरूम के स्पीकर पर संगीत चलाओ" या "Ok Google, किचन की लाइटें चालू करो।"
  • कुछ ख़ास डिवाइसों को टारगेट करें: डिवाइस के हिसाब से, Google Assistant को यह बताने के कई तरीक़े हैं कि अपने अनुरोध के लिए आपको किस डिवाइस का इस्तेमाल करना है। कभी-कभी डिवाइस के नज़दीक जाने से मदद मिलती है।
    • Pixel Watch: अपनी कलाई को ऊपर या नीचे करें।
    • Nest Hub Max: अगर सही अनुमतियाँ दी गई हैं, तो Google Assistant से कुछ पूछते समय डिवाइस देखें।
    • फ़ोन और टैबलेट: पक्का करें कि स्क्रीन आपके चेहरे पर हो।
  • टाइमर, अलार्म, और मीडिया को रिमोट तरीक़े से कंट्रोल करें: आपके नज़दीक डिवाइस से अन्य डिवाइस पर चल रहे टाइमर, अलार्म, और मीडिया को कंट्रोल किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आपको अपने लिविंग रूम से बेडरूम में बजने वाले अलार्म को बंद करना है, तो "Ok Google, अलार्म बंद करो" कहें। आपका नजदीकी डिवाइस बेडरूम में बजने वाले अलार्म को बंद कर देगा।

आने वाले समय में, Assistant के व्यवहार को बेहतर बनाने में Google की मदद करना

बेहतर अनुभव देने के लिए, Google Assistant आपके सुझाव, शिकायत या राय का इस्तेमाल करती है।

Assistant से जुड़ी सूचनाएँ

हम आपसे सुझाव, शिकायत या राय माँगने के लिए, आपको नियमित रूप से पुश नोटिफ़िकेशन भेजते हैं। अगर आपको कोई नोटिफ़िकेशन मिलता है, तो Google Assistant को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए अपने सुझाव, शिकायत या राय दें।

Google Home ऐप्लिकेशन पर सुझाव, शिकायत या राय भेजना

  1. Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  2. स्क्रीन के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, अपने प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें।
  3. सहायता और सुझाव इसके बाद आपको जिस तरह के डिवाइस के लिए सुझाव, शिकायत या राय सबमिट करनी है उसे चुनें।
  4. सुझाव, शिकायत या राय भेजें इसके बाद जिस डिवाइस के लिए आपको सुझाव, शिकायत या राय सबमिट करनी है उस पर टैप करें।
  5. समस्या के बारे में कम शब्दों में जानकारी डालें।
  6. स्क्रीनशॉट और सिस्टम लॉग वाले बॉक्स पर सही का निशान लगाएँ।
  7. स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर, भेजें भेजें पर टैप करें।

आवाज़ कम या ज़्यादा करना

Google Assistant से मीडिया चलाने के लिए कहा जा सकता है। इसके बाद, बोलकर निर्देश देने की सुविधा की मदद से, आवाज़ को कम या ज़्यादा किया जा सकता है। आवाज़ को किसी ख़ास लेवल (1 से 10) या प्रतिशत (1 से 100%) पर सेट किया जा सकता है।

अहम जानकारी: आपके डिवाइस पर निर्भर करता है कि आप किन भाषाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें कि आपके डिवाइस पर कौनसी भाषाएं काम करती हैं.

आवाज़ को कम या ज़्यादा करने का तरीक़ा

Google Assistant से बात करने के लिए, "Ok Google" कहें या होम बटन को दबाकर रखें। इसके बाद, कोई निर्देश दें।

  • आवाज़ बढ़ाने के लिए: “आवाज़ बढ़ाओ।” (आवाज़ 10% बढ़ जाती है)।
  • आवाज़ कम करने के लिए: “आवाज़ कम करो।” (आवाज़ 10% कम हो जाती है)।
  • आवाज़ को किसी ख़ास लेवल या प्रतिशत पर सेट करने के लिए: “आवाज़ को 5 पर सेट करो।” “आवाज़ को 65% पर सेट करो।”
  • आवाज़ को [X] मात्रा तक कम या ज़्यादा करने के लिए: “आवाज़ को 10% बढ़ाओ।” “आवाज़ को 10% कम करो।”
  • आवाज़ बढ़ाने के लिए: “आवाज़ को सबसे ज़्यादा पर सेट करो।”
  • आवाज़ कम करने के लिए: “आवाज़ को सबसे कम पर सेट करो।”

इसी विषय से जुड़े लिंक

Android iPhone और iPad

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12585171283004424819
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false