Google Assistant आपकी निजता की सुरक्षा कैसे करती है

Google में, हम आपकी निजता और सुरक्षा का ध्यान रखते हैं। इसके लिए, सुरक्षा के मज़बूत साधनों, डेटा को ज़िम्मेदारी के साथ इस्तेमाल करने के तरीक़ों, और आसानी से इस्तेमाल किए जा सकने वाले निजता टूल की मदद ली जाती है। इससे, आपकी निजता का कंट्रोल आपके हाथों में रहता है। Google आपकी जानकारी का इस्तेमाल करता है, ताकि वह Google Assistant जैसी सेवाओं को ज़्यादा उपयोगी और आपकी पसंद के हिसाब से बना सके। हमने आसानी से इस्तेमाल किए जा सकने वाले कंट्रोल उपलब्ध कराए हैं, ताकि आप उन निजता सेटिंग को चुन सकें जो आपके लिए सही हैं।

Google Assistant आपके डेटा को कैसे सुरक्षित रखती है

लोगों से मिले फ़ीडबैक के आधार पर, हम आपकी निजता और सुरक्षा से जुड़ी कुछ ऐसी मुख्य समस्याओं के बारे में साफ़ तौर पर जानकारी देना चाहते हैं जो Google Assistant का इस्तेमाल करने में आपको हो सकती हैं।

आपने पूछा: क्या Google, Google Assistant के ज़रिए मिली मेरी जानकारी को बेचता है?

Google आपकी निजी जानकारी कभी नहीं बेचता है। इसमें, आपकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी शामिल हैं। Google Assistant के निजता से जुड़े नज़रिए और सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Google के सुरक्षा केंद्र पर जाएँ।

आपने पूछा: क्या Google, Google Assistant के ज़रिए मिली मेरी जानकारी को सरकार को देता है?

जब Google को उपयोगकर्ता की जानकारी शेयर करने के लिए सरकारी अनुरोध मिलते हैं, तो हम हर अनुरोध की ध्यान से समीक्षा करके यह पक्का करते हैं कि वह लागू क़ानूनों के मुताबिक़ है या नहीं। अगर हमसे ज़रूरत से ज़्यादा जानकारी माँगी जाती है, तो हम उसे सीमित करने की कोशिश करते हैं। कुछ मामलों में, हम आपत्ति जताते हुए किसी भी तरह की जानकारी देने से मना कर देते हैं। आप policies.google.com/terms/information-requests पर जाकर, पूरी नीति देख सकते हैं। Google की Transparency Report में, इस बारे में ज़्यादा जानें

आपने पूछा: क्या Google Assistant मेरे बच्चे की निजी जानकारी को तीसरे पक्षों के साथ शेयर करती है?

Google Assistant, बच्चों के, Family Link से मैनेज किए जाने वाले Google खातों की निजी जानकारी को किसी तीसरे पक्ष के साथ शेयर नहीं करती है, जैसे कि आपके बच्चे का नाम, ईमेल पता, आवाज़ की रिकॉर्डिंग या जगह की सटीक जानकारी। परिवार के लिए खास कार्रवाइयाँ बनाने वाले डेवलपर भी इस बात की सहमति देते हैं कि वे उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारी नहीं लेंगे। Family Link से मैनेज किए जाने वाले Google खाते का इस्तेमाल करने वाले बच्चे, Google से बाहर (तीसरे पक्ष) के सिर्फ़ उन ऐप्लिकेशन पर कार्रवाइयाँ कर सकते हैं जो "परिवार के लिए" प्रोग्राम का हिस्सा हों। इस बारे में ज़्यादा जानें कि Google से बाहर के ऐप्लिकेशन, आपके बच्चे के Google खाते के साथ कैसे काम करते हैं

Google Assistant आपके डेटा को कैसे सुरक्षित रखती है

Google Assistant को आपकी जानकारी को निजी और सुरक्षित बनाए रखने के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है।

आपने पूछा: Google Assistant मेरे बारे में जो डेटा इकट्ठा करती है वह कितना सुरक्षित रहता है?

Google के, Google Assistant जैसे प्रॉडक्ट और सेवाओं में, सुरक्षा के लिए बेहतरीन सुविधाएँ पहले से मौजूद होती हैं। ये सुविधाएँ, इंटरनेट पर मौजूद कई तरह के ख़तरों से, आपके डेटा का अपने-आप बचाव करती हैं। सुरक्षा से जुड़ी, पहले से मौजूद सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें

आपने पूछा: क्या Google Assistant के साथ मेरी बातचीत को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया जाता है?

Google Assistant के साथ आपकी बातचीत जैसा डेटा, निजी और सुरक्षित बना रहता है। डेटा को आपके डिवाइस, Google की सेवाओं, और हमारे डेटा सेंटर के बीच एक जगह से दूसरी जगह भेजते समय, एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया जाता है। Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं को कई सुरक्षा स्तरों के साथ बनाया गया है, ताकि आपकी जानकारी सुरक्षित रहे। इनमें, बातचीत को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की मुख्य टेक्नोलॉजी शामिल है। हमारे सुरक्षा केंद्र पर जाकर, दूसरी सुविधाओं के बारे में जानें

मिलते-जुलते संसाधन

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18244266047656742567
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false