Google Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों पर, एक साथ एक से ज़्यादा खाते इस्तेमाल करना

जब एक डिवाइस पर कई खाते सेट अप किए जाते हैं, तो किसी एक खाते में साइन इन रहते हुए, आपको सभी खातों से कैलेंडर के अपडेट मिल सकते हैं।

 

अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है।

स्मार्ट डिसप्ले या स्मार्ट घड़ी पर अपनी फ़ोटो ढूँढना

आप अपने Google Photos के लिए, अपने स्मार्ट डिसप्ले या स्मार्ट घड़ी की हमेशा चालू रहने वाली स्क्रीन को डिजिटल फ़ोटो फ़्रेम के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Google Photos का इस्तेमाल शुरू करने का तरीका जानें

अहम जानकारी: कुछ सुविधाएँ सभी भाषाओं या देशों में उपलब्ध नहीं हैं।

स्मार्ट घड़ियों पर Google Assistant, डेनिश, डच, अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, जापानी, नॉर्वेजियन, स्पैनिश, और स्वीडिश में उपलब्ध है।

Add another account to a device

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
  2. उसी दूसरे खाते में साइन इन किया हो जिसका आपको इस्तेमाल करना है:
    1. अपने ईमेल पते के बगल में, डाउन ऐरो पर टैप करें।
    2. अगर आपका खाता सूची में मौजूद नहीं है, तो एक और खाता जोड़ें पर टैप करें।
  3. देख लें कि आपने @gmail.com वाला मुख्य खाता चुना हो और वह Assistant की सेटिंग में सबसे ऊपर दिख रहा हो। एक खाते से दूसरे पर जाने के लिए:
    1. अपने ईमेल पते के बगल में, डाउन ऐरो पर टैप करें।
    2. अपने मुख्य @gmail.com खाते पर टैप करें।
  4. आप इसके बाद खाते पर टैप करें।
  5. आपको जिस खाते का इस्तेमाल करना है उसके नीचे, चालू करें इसके बाद जारी रखें पर टैप करें।
  6. “डिवाइस” सेक्शन में जाकर, आपको जिस डिवाइस का इस्तेमाल करना है उसके बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएँ।
    • आपके पास एक से ज़्यादा डिवाइस चुनने का विकल्प है।
    • आपने जिस फ़ोन का इस्तेमाल किया है वह अपने-आप चालू होगा।
    • अगर आपको अपने डिवाइस पर Google Workspace खाते का इस्तेमाल करना है, लेकिन उसे चुनने में समस्या आ रही है, तो डिवाइस पर वॉइस मैच की सुविधा चालू करें। अगर आपको अब भी डिवाइस चुनने या वॉइस मैच की सुविधा चालू करने में समस्या आ रही है, तो ज़्यादा जानकारी के लिए अपने एडमिन से संपर्क करें।

जानकारी: किसी डिवाइस पर कई खातों को चालू करने के लिए, “Ok Google, मेरा खाता चालू करो” भी कहा जा सकता है।

Turn off proactive personal results for an additional account

If you only want to get personal results for your primary account:

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
  2. Tap You इसके बाद Accounts इसके बाद select an account.
  3. Under "Devices," next to the device you want to turn off proactive results for, tap Edit बदलाव करें इसके बाद Don’t show proactively इसके बाद Save.

लाइव एल्बम सेट अप करना

आप ऐसा फ़ोटो एल्बम बना सकते हैं जिसमें आपके दोस्तों और परिवार की फ़ोटो अपने आप जुड़ जाती हैं।

स्मार्ट डिसप्ले

आपके फ़ोन पर

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे, होम Home पर टैप करें।
  3. अपने स्मार्ट डिसप्ले की टाइल को दबाकर रखें।
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, डिवाइस की सेटिंग इसके बाद फ़ोटो फ़्रेम पर टैप करें।
  5. Google Photos इसके बाद पर टैप करके, परिवार और दोस्तों के नाम चुनें
  6. उन लोगों के नाम पर टैप करें जिन्हें आपको शामिल करना है इसके बाद पुष्टि करें पर टैप करें।
  7. फ़ोटो फ़्रेम की सेटिंग पर वापस जाने के लिए, वापस जाएँ वापस जाएँ पर टैप करें।

Google Photos में लाइव एल्बम बनाने का तरीक़ा जानें

अपने स्मार्ट डिसप्ले पर

  1. अपने स्मार्ट डिसप्ले पर, ऊपर की ओर स्वाइप करें।
  2. सेटिंग पर टैप करें।
  3. "फ़ोटो फ़्रेम" में जाकर, Google Photos पर टैप करें। 
  4. वे एल्बम चुनें जिन्हें आप हमेशा चालू स्क्रीन मोड में दिखाना चाहते हैं।
स्मार्ट घड़ी
  1. अपनी स्मार्ट घड़ी की होम स्क्रीन पर, ऊपर की ओर स्वाइप करें।
  2. सेटिंग इसके बाद घड़ी का फ़ेस पर टैप करें।
  3. दाईं ओर स्क्रोल करें।
  4. Google Photos इसके बाद पर टैप करके, एल्बम को चुनें
  5. उन एल्बम पर टैप करें जिन्हें आपको शामिल करना है फिरइसके बाद हो गया पर टैप करें।

आप Google Photos में लाइव एल्बम भी बना सकते हैं

ध्यान दें: डिवाइस पर सिर्फ़ लैंडस्केप मोड वाली फ़ोटो दिखेंगी।

कई लाइव एल्बम सेट अप करना

हर लाइव एल्बम में 10,000 तक फ़ोटो सेव हो सकती हैं। ज़्यादा फ़ोटो दिखाने के लिए, एक नया लाइव एल्बम बनाया जा सकता है। यह आपकी लाइब्रेरी में मौजूद पुरानी फ़ोटो इस्तेमाल करने के बजाय, सिर्फ़ नई फ़ोटो जोड़ता है।

स्मार्ट डिसप्ले

चरण 1: एल्बम बनाना

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें।
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे, लाइब्रेरी पर टैप करें।
  3. “एल्बम” के नीचे, नए एल्बम पर टैप करें।
  4. एल्बम को नाम देने के लिए, शीर्षक जोड़ें पर टैप करें।
  5. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद विकल्प इसके बाद अपने-आप फ़ोटो जुड़ें जोड़ें पर टैप करें।
  6. उन लोगों के नाम पर टैप करें जिनकी फ़ोटो, आप चाहते हैं कि एल्बम में अपने-आप जुड़ें।
    • चुने गए लोगों की पुरानी फ़ोटो जोड़ने के लिए, मौजूदा फ़ोटो भी जोड़ें को चुनें।
  7. पुष्टि करें पर टैप करें।

चरण 2: नया एल्बम जोड़ना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे, होम Home पर टैप करें।
  3. अपने स्मार्ट डिसप्ले की टाइल को दबाकर रखें।
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, डिवाइस की सेटिंग इसके बाद फ़ोटो फ़्रेम पर टैप करें।
  5. Google Photos इसके बाद आपका नया एल्बम पर टैप करें।
  6. फ़ोटो फ़्रेम की सेटिंग पर वापस जाने के लिए, वापस जाएँ Back पर टैप करें।
स्मार्ट घड़ी
  1. Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें।
  2. एल्बम इसके बाद नई एल्बम पर टैप करें।
  3. एल्बम को नाम देने के लिए, शीर्षक जोड़ें पर टैप करें।
  4. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद विकल्प इसके बाद अपने-आप फ़ोटो जुड़ें पर टैप करें।
  5. उन लोगों के नाम पर टैप करें जिनकी फ़ोटो, आप चाहते हैं कि एल्बम में अपने आप जुड़े।
  6. मेरी लाइब्रेरी से पुरानी फ़ोटो जोड़ें से सही का निशान हटाना न भूलें।
  7. पुष्टि करें पर टैप करें.
  8. अपनी स्मार्ट घड़ी की होम स्क्रीन पर, ऊपर की ओर स्वाइप करें।
  9. सेटिंग इसके बाद घड़ी का फ़ेस पर टैप करें।
  10. दाईं ओर स्क्रोल करें।
  11. Google Photos इसके बाद पर टैप करके, एल्बम को चुनें
  12. वापस जाने के लिए सबसे ऊपर दाईं ओर, वापस जाएं Back पर टैप करें।

ध्यान दें: डिवाइस पर सिर्फ़ लैंडस्केप मोड वाली फ़ोटो दिखेंगी।

How Google Assistant settings work with multiple accounts

निजी खोज नतीजे

अपने मुख्य खाते के लिए निजी खोज नतीजे दिखाने की सुविधा चालू करने पर डिवाइस पर जोड़े गए दूसरे खातों के लिए भी निजी खोज नतीजे की सुविधा चालू हो जाती है। ज़्यादा खातों के लिए, निजी खोज नतीजे दिखाने की सुविधा बंद की जा सकती है। उदाहरण के लिए, अगर आपके काम से जुड़े खाते के लिए Meet मीटिंग शेड्यूल है, तो आपको मीटिंग में शामिल होने के लिए सूचना मिलेगी।

अगर आपने अपने मुख्य खाते से निजी खोज नतीजे दिखाने की सुविधा को बंद कर दिया है, तो डिवाइस पर जोड़े गए अन्य खातों के लिए भी निजी खोज नतीजे की सुविधा बंद हो जाएगी।

वॉइस मैच या फ़ेस मैच की सुविधा

निजी खोज नतीजे ऐक्सेस करने के लिए, आपको अपने मुख्य खाते के लिए, हो सकता है कि आपको वॉइस मैच या फ़ेस मैच की सुविधा को चालू करना पड़े।

Get updates about your calendar

Google Assistant से, आपके कैलेंडर में मौजूद इवेंट के बारे में बताने के लिए कहें। कैलेंडर इवेंट और शेड्यूल में बदलाव करने का तरीका जानें

Tip: When you use multiple accounts, your Assistant device shows events from the primary calendar of all your accounts.

How Assistant activity works with multiple accounts

अगर आपकी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि चालू है, तो Assistant की गतिविधि आपके खाते में सेव की जाती है। जब Assistant का इस्तेमाल एक से ज़्यादा खातों से किया जाता है, तो आपकी गतिविधि सिर्फ़ आपके मुख्य खाते में सेव होती है।

अगर आपका कोई खाता स्कूल या ऑफ़िस का है, तो आपके एडमिन के पास इस खाते में सेव किए गए डेटा का ऐक्सेस हमेशा होता है। उदाहरण के लिए, अगर आपने कोई कैलेंडर इवेंट बनाया या उसमें बदलाव किया हो। आपके मुख्य खाते की “वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि” हमेशा निजी रहती है।

अपने स्मार्ट डिसप्ले से फ़ोटो नियंत्रित करना

जब आपकी एल्बम स्मार्ट डिसप्ले पर दिखेगी, तब इस तरह की कार्रवाइयाँ की जा सकती हैं: 

  • फ़ोटो के बीच नेविगेट करना।
  • फ़ोटो को पसंदीदा में जोड़ना।
  • फ़ोटो हटाना।

फ़ोटो से जुड़ी कार्रवाई करने के लिए, पहले "Hey Google" बोलें और उसके बाद कहें:

  • "अगली फ़ोटो"।
  • "पिछली फ़ोटो"।
  • "यह कब खींची गई थी?"
  • "इसे कहाँ खींचा गया था?"
  • "इस फ़ोटो को पसंदीदा फ़ोटो में जोड़ने की सुविधा"।
  • "इस फ़ोटो को [संपर्क नाम] से शेयर करना"।
  • "इस फ़ोटो को हटाना"।

किसी फ़ोटो को हटाने पर, वह फ़ोटो आपके स्मार्ट डिसप्ले पर नहीं दिखेगी। साथ ही, उस फ़ोटो को Google Photos में संग्रहित कर दिया जाएगा। जानें कि संग्रहित की गई फ़ोटो का क्या होता है

Android iPhone और iPad
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13159003488730643329
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false