अगर आपको निजता कंट्रोल करने के लिए ज़्यादा सेटिंग चाहिए, तो Google Assistant को मेहमान मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है।
ध्यान दें: मेहमान मोड, Google Nest और Google Home स्पीकर के साथ-साथ स्मार्ट डिसप्ले पर भी उपलब्ध है। यह सुविधा सभी भाषाओं या देशों में उपलब्ध नहीं है।
मेहमान मोड चालू या बंद करना
आप और आपके घर में मौजूद कोई भी व्यक्ति (मेहमान भी हो सकते हैं) निर्देश देकर, मेहमान मोड में शामिल हो सकता है और इससे बाहर भी निकल सकता है:
- मेहमान मोड चालू करने के लिए, "Ok Google, मेहमान मोड चालू करो" कहें।
- मेहमान मोड बंद करने के लिए, "Ok Google, मेहमान मोड बंद करो" कहें।
मेहमान मोड चालू होने पर
- Google, डिवाइस के मालिक के खाते से ऑडियो रिकॉर्डिंग और Google Assistant की गतिविधि को अपने-आप मिटा देता है। जैसे, Assistant से पूछी गई चीज़ें। भले ही, आम तौर पर आपकी ऑडियो रिकॉर्डिंग और Assistant से जुड़ी गतिविधि Google खाते में सेव होती है, लेकिन मेहमान मोड में ऐसा नहीं होगा।
- Google Assistant, आपके Google Calendar के इवेंट या निजी संपर्कों जैसे निजी खोज नतीजों को न तो बताएगी और न ही दिखाएगी।
- अगर Google Assistant को Google की दूसरी सेवाओं से इंटरैक्ट करने के लिए कहा जाता है, तो हो सकता है कि वे सेवाएं गतिविधियों को सेव करें।
- दूसरी कंपनियों के कुछ ऐसे ऐप्लिकेशन और उनसे जुड़ी कार्रवाइयाँ होती हैं जिन्हें Google Assistant के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इन ऐप्लिकेशन और कार्रवाइयों से जुड़ी गतिविधियों को ये कंपनियाँ सेव कर सकती हैं। मीडिया या स्मार्ट होम सेवाएँ, इन ऐप्लिकेशन और कार्रवाइयों के उदाहरण हैं।
मेहमान मोड चालू होने पर, काम करने वाली सुविधाएँ
- आपके पास मीडिया चलाने, स्मार्ट होम को कंट्रोल करने, और स्थानीय जानकारी, जैसे कि मौसम का हाल जानने जैसी कार्रवाइयों को करने का विकल्प होता है.
- आपके रूटीन की ज़्यादातर कार्रवाइयाँ, जैसे कि अलार्म और स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल काम करते रहेंगे। हालाँकि, इनमें आपके निजी खोज नतीजे शामिल नहीं होंगे।
- डिवाइस पर एलान करने वाली सुविधाएँ काम करती रहेंगी, जैसे कि ब्रॉडकास्ट की सुविधा।
- अगर आपने परिवार के संपर्क ग्रुप सेट अप किए हैं, तो आप और आपके घर में मौजूद कोई भी सदस्य, स्मार्ट डिसप्ले पर उन संपर्कों को देख पाएगा। साथ ही, इस सुविधा वाले डिवाइसों से उन्हें कॉल कर पाएगा।
- अगर आपने स्मार्ट डिसप्ले पर फ़ोटो फ़्रेम सेट अप किया है, तो आपकी फ़ोटो भी दिखेंगी।
अपनी निजता को कंट्रोल करने के ज़्यादा तरीक़ों के बारे में जानें
निजता को कंट्रोल करने की अन्य सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, ये करने का तरीक़ा जानें:
- अपनी Google Assistant की गतिविधि मिटाना
- Google Assistant के साथ शेयर की जाने वाली चीज़ें चुनना
- Assistant की सुविधा वाले उन डिवाइसों पर निजी खोज नतीजे बंद करना जिन्हें शेयर किया गया है