Google Assistant से बातचीत करना

Pixel 4 और उसके बाद के वर्शन (इनमें Pixel Fold भी शामिल है) वाले फ़ोन का इस्तेमाल करके, Google Assistant के साथ बातचीत की जा सकती है. आपको हर सवाल या निर्देश से पहले "Ok Google" कहने की ज़रूरत नहीं है. शेयर किए गए डिवाइसों पर बातचीत करने का तरीका जानें.

आपको इन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी

To have a conversation with Google Assistant, you need a Pixel 4 and later, including Fold, with:

  • New Google Assistant.
  • Assistant language set to English.
    • The language setting applies if you're from: the United States, Canada, United Kingdom, Ireland, Australia, or Singapore.

बातचीत जारी रखने वाली प्रक्रिया चालू करना

अहम जानकारी: बातचीत जारी रखने वाली प्रक्रिया को चालू करने पर, यह सुविधा सिर्फ़ आपके मौजूदा डिवाइस पर चालू होती है। स्पीकर या स्मार्ट डिस्प्ले पर Assistant से बातचीत करने के बारे में जानें

  1. "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
  2. "सभी सेटिंग" में, बातचीत जारी रखने वाली प्रक्रिया पर टैप करें।
  3. बातचीत जारी रखने वाली प्रक्रिया को चालू करें।

बातचीत करना

  1. अपने फ़ोन पर, "Ok Google" कहें। इसके बाद, अपना सवाल पूछें या कोई निर्देश दें।
  2. Assistant का जवाब सुनें।
  3. बातचीत जारी रखने के लिए, दूसरा सवाल पूछें या कोई निर्देश दें।
सलाह: जब Assistant सुन रही होती है, तो आपके डिवाइस की स्क्रीन पर सबसे नीचे, Assistant की लाइट जलती है।

बातचीत ख़त्म करना

बातचीत ख़त्म करने के लिए, इनमें से एक कार्रवाई करें:

  • बोलें:
    • "धन्यवाद।"
    • "धन्यवाद, Google।"
    • "मेरा काम हो गया।"
  • स्क्रीन पर सबसे नीचे, Assistant की लाइट पर टैप करें।
  • जवाब वाले कार्ड पर, नीचे की ओर स्वाइप करें।
  • अपने फ़ोन की स्क्रीन बंद करें।

Google Assistant को यह कैसे पता चलता है कि बातचीत जारी है

बातचीत जारी रखने वाली प्रक्रिया चालू होने पर, Google Assistant अगले सवाल के इंतज़ार में क़रीब 10 सेकंड तक सुनती है। आपकी बातचीत जारी है या नहीं, यह पता करने के लिए Assistant, आवाज़ और सेंसर के सिग्नल का इस्तेमाल करती है, जैसे कि बोली, जाइरोस्कोप, ऐक्सलरेशन, और रोटेशन सेंसर।

सेंसर के सिग्नल आपके डिवाइस में ही प्रोसेस किए जाते हैं। अगर हमें पता चलता है कि बातचीत जारी है, तो आपका ऑडियो, Google के सर्वर पर भेजा जा सकता है, ताकि Assistant आपकी बात का जवाब दे सके। सेव किया गया डेटा देखने के लिए, मेरी गतिविधि पर जाएँ।

अगर आपने डिवाइस पर ऑडियो रिकॉर्डिंग चालू की है, तो उन रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल, आवाज़ की पहचान करने वाली टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है। सेटिंग में बदलाव करने के लिए, चुनें कि आप Google Assistant के साथ क्या जानकारी शेयर करना चाहते हैं

Google Assistant, आवाज़ की पहचान करने वाली अपनी टेक्नोलॉजी को कैसे बेहतर बनाती है

अगर आपने डिवाइस पर ऑडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा चालू की है, तो Google के सर्वर पर सेव की गई आपकी गतिविधि का इस्तेमाल, आवाज़ की पहचान करने वाली टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है। सेटिंग में बदलाव करने के लिए, चुनें कि आपको Google Assistant के साथ किस तरह की जानकारी शेयर करनी है

Pixel 7 और Pixel 7 Pro के बाद वाले डिवाइस पर, Google Assistant आपसे बहुत कुछ सीखती है। साथ ही, वह आपके अक्सर इस्तेमाल होने वाले शब्दों और वाक्यांशों को बेहतर तरीके से पहचान पाती है। आपके हिसाब से बोली पहचानने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13190877907437819160
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false