किसी ऐप्लिकेशन या टीवी ट्यूनर की मदद से चैनल देखना

ज़्यादातर Android TV में टीवी ऐप्लिकेशन होता है, जहां आप अपने सभी शो, खेल, और खबरें देख सकते हैं. अपने टीवी पर टीवी ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने का तरीका जानने के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.

अगर आपके डिवाइस में टीवी ऐप्लिकेशन नहीं है, तो आप लाइव चैनल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

लाइव चैनल ऐप्लिकेशन सेट अप करना

  1. Android TV की होम स्क्रीन पर जाएं.
  2. नीचे की ओर "ऐप्लिकेशन" पंक्ति तक स्क्रोल करें.
  3. लाइव चैनल ऐप्लिकेशन चुनें.
  4. अगर आपको वह चैनलनहींमिल रहा है, तो उसे Play स्टोर से डाउनलोड करें. अपने Android TV पर, ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने का तरीका जानें.
  5. वह स्रोत चुनें जिससे आप चैनल लोड करना चाहते हैं.
  6. अपने मनचाहे सभी चैनल लोड करने के बाद, हो गया चुनें. जब भी आप लाइव चैनल ऐप्लिकेशन खोलेंगे, तब आपको ये चैनल दिखेंगे.

चैनल जोड़ना या हटाना

  1. Android TV की होम स्क्रीन पर जाएं.
  2. नीचे की ओर "ऐप्लिकेशन" पंक्ति तक स्क्रोल करें.
  3. लाइव चैनल ऐप्लिकेशन चुनें.
  4. चुनें बटन दबाएं.
  5. "टीवी के विकल्प" में जाकर, चैनल का सेटअप उसके बाद चैनलों की सूची को पसंद के मुताबिक बनाएं को चुनें.
  6. आप प्रोग्राम गाइड में जो चैनल दिखाना चाहते हैं उन्हें चुनें.
  7. अपने लाइव चैनल स्ट्रीम पर लौटने के लिए, वापस जाएं बटन दबाएं.

अपने चैनल देखना

आप अपने रिमोट से चैनल बदल सकते हैं. आप अपनी प्रोग्राम गाइड से कोई चैनल भी चुन सकते हैं.

  1. Android TV की होम स्क्रीन पर जाएं.
  2. नीचे की ओर "ऐप्लिकेशन" पंक्ति तक स्क्रोल करें.
  3. लाइव चैनल ऐप्लिकेशन चुनें.
  4. चुनें बटन दबाएं.
  5. प्रोग्राम गाइड चुनें.
  6. चैनल चुनें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15425581860973491369
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107924
false
false