Android TV पर YouTube वीडियो देखना

आप YouTube ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके अपनी पसंद के वीडियो देख सकते हैं. आप ऐसे वीडियो छिपा भी सकते हैं जिन्हें आप खुद नहीं देखना चाहते या अपने परिवार को नहीं दिखाना चाहते.

वीडियो ढूंढना

  1. Android TV की होम स्क्रीन पर जाएं.
  2. नीचे की ओर स्क्रोल करके, 'ऐप्लिकेशन' पंक्ति तक जाएं.
  3. YouTube चुनें.
  4. कोई विकल्प चुनें:
    • ब्राउज़ करें: किसी कैटगरी को ढूंढने और उसे चुनने के लिए, ऊपर या नीचे जाएं. स्क्रीन पर दाईं ओर, किसी भी कैटगरी के वीडियो ढूंढें.
    • खोजें: बोलकर या टाइप करके खोजने के लिए, बाईं ओर स्क्रोल करें और खोजें खोजें को चुनें.
  5. देखने के लिए कोई वीडियो चुनें.
    • वीडियो चुन लेने के बाद, आपको कंट्रोल बार दिखेगा.

आपत्तिजनक वीडियो छिपाना

आप यह तय कर सकते हैं कि आप और आपके परिवार के लिए, कौनसा कॉन्टेंट उपलब्ध हो.
अहम जानकारी: ये निर्देश सिर्फ़ आपके Android TV पर असर डालते हैं. आप अपने YouTube खाते का इस्तेमाल करने वाले दूसरे डिवाइसों पर सेटिंग नहीं बदल पाएंगे.
  • Android TV की होम स्क्रीन पर जाएं.
  • नीचे की ओर "ऐप्लिकेशन" पंक्ति तक स्क्रोल करें.
  • YouTube चुनें.
  • बाईं ओर स्क्रोल करें, फिर नीचे की ओर स्क्रोल करें और सेटिंग सेटिंग उसके बाद पाबंदी मोड उसके बाद चालू करें या बंद करें चुनें.

इस विषय से मिलते-जुलते लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12292986828115298390
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107924
false
false