Android TV पर कॉन्टेंट खोजना

Android TV पर मनचाहा या फिर कोई और कॉन्टेंट ढूंढने के लिए, आप खोज शुरू कर सकते हैं. आप Android TV पर, सटीक जानकारी और तुरंत जवाब भी पा सकते हैं.

कॉन्टेंट खोजने का तरीका

अगर आपके रिमोट में माइक्रोफ़ोन है

  1. जब आप होम स्क्रीन पर हों, तब अपने रिमोट का वॉइस सर्च बटन माइक्रोफ़ोन दबाएं.
    • अगर आप किसी ऐप्लिकेशन में रहते हुए अपने रिमोट का वॉइस सर्च बटन दबाते हैं, तो आप ऐप्लिकेशन में खोज सकेंगे.
  2. अपने रिमोट को अपने सामने रखें. इसके बाद, अपना सवाल पूछें. आपका सवाल पूरा होते ही खोज के नतीजे दिखने लगेंगे.

अगर आपके रिमोट में माइक्रोफ़ोन नहीं है

  1. होम स्क्रीन पर सबसे ऊपर स्क्रोल करें और खोज वाले आइकॉन खोजें को चुनें. लिखने के लिए एक विंडो खुल जाएगी.
  2. ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड चालू करने के लिए, दाईं ओर जाएं. 
आप क्या खोज सकते हैं

यहां दिए गए उदाहरण देखें. इनसे आप जान पाएंगे कि Android TV पर क्या-क्या खोजा जा सकता है.

ध्यान दें: इनमें से ज़्यादातर उदाहरणों को अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, इटैलियन, जैपनीज़, कोरियन, रशियन, स्पैनिश, और ब्राज़ीलियन पॉर्चुगीज़ में बोला जा सकता है, लेकिन कुछ उदाहरण हर भाषा में उपलब्ध नहीं हैं.

मनोरंजन

कोई फ़िल्म, टीवी शो, कलाकार या गाना खोजने के लिए, बस उसका नाम बोलें: 

  • “बैटमैन” या “रॉबिन हुड.”
  • “घोस्टबस्टर्स” या “गेम ऑफ़ थ्रोन्स.”
  • "बिली जीन."
  • "मैट डेमन" या "मैडोना."

आप इस तरह की खोज भी कर सकते हैं:

  • किसी अभिनेता से जुड़ा कॉन्टेंट खोज सकते हैं. इसके लिए, बोलें: “मुझे माधुरी दीक्षित की फ़िल्में दिखाओ.” 
  • किसी खास शैली का कॉन्टेंट खोज सकते हैं. इसके लिए, बोलें: “रोमैंटिक कॉमेडी.” 
  • थिएटर में चलने वाली फ़िल्मों के बारे में जानकारी पा सकते हैं. इसके लिए, बोलें: “मुझे आस-पास के थिएटर में चल रही फ़िल्में दिखाओ” या “मुझे राजमंदिर टॉकीज़ में चल रही फ़िल्में दिखाओ.”

सटीक जानकारी और तुरंत जवाब पाना

  • समय पता करना: "लखनऊ में इस समय कितने बज रहे हैं?"
  • मौसम का हाल जानना: "देहरादून में मौसम कैसा है?"
  • सामान्य ज्ञान वाले सवालों के जवाब पाना: “दिल्ली की जनसंख्या कितनी है?”, “नंदा देवी की ऊंचाई कितनी है?” या “सी वी रमन का जन्म कहां हुआ था?”
  • गणित की समस्या हल करना: “34 गुणा 94 कितना होता है.”
  • खेलों के स्कोर और शेड्यूल पाएं: “जेट बनाम ब्रोंकोस गेम का स्कोर कितना था?”
  • इमेज खोजना: “मुझे हावड़ा ब्रिज की फ़ोटो दिखाओ.”

खोज के नतीजों में कौनसे ऐप्लिकेशन दिखें

आपको अपने Android TV पर इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन से जुड़े, खोज के नतीजे भी दिख सकते हैं. ये नतीजे एक अलग लाइन में दिखेंगे. खोज के कुछ नतीजे अलग-अलग ऐप्लिकेशन में उपलब्ध होंगे. कॉन्टेंट चुनते समय, आप वह ऐप्लिकेशन चुन पाएंगे जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.

सेफ़ सर्च की सुविधा का इस्तेमाल करके, गलत या अश्लील इमेज दिखने से रोकना

सेफ़ सर्च की सुविधा का इस्तेमाल करके, आप Google के खोज नतीजों में गलत या अश्लील इमेज दिखने से रोक सकते हैं. सेफ़ सर्च फ़िल्टर 100% सही नहीं है, लेकिन यह वयस्कों के लिए बने ज़्यादातर कॉन्टेंट से बचने में आपकी मदद करता है. इस बारे में ज़्यादा जानें कि सेफ़ सर्च की सुविधा काम कैसे करती है.

सेफ़ सर्च की सुविधा को चालू या बंद करना

ध्यान दें: इससे सिर्फ़ आपके Android TV पर सेफ़ सर्च की सुविधा चालू होती है.

  1. Android TV की होम स्क्रीन पर नीचे की ओर तब तक स्क्रोल करें, जब तक आप सेटिंग सेटिंग पर न पहुंच जाएं.
  2. सेटिंग सेटिंग चुनें.
  3. “प्राथमिकताएं” में जाकर, Search खोजें चुनें. 
  4. सेफ़ सर्च फ़िल्टर Safesearch filter चुनें. 
  5. चालू करें या बंद करें को चुनें.
खोज के नतीजों में दिखने वाले ऐप्लिकेशन बदलना

आप यह चुन सकते हैं कि Android TV पर खोजते समय, आपको किन ऐप्लिकेशन का कॉन्टेंट दिखे. जिस ऐप्लिकेशन को खोजा नहीं जा सकता उसका कॉन्टेंट, आपको खोज के नतीजों में नहीं दिखेगा.

खोजे जा सकने वाले ऐप्लिकेशन चालू या बंद करना

  1. अपने Android TV डिवाइस पर, सेटिंग सेटिंग चुनें.
  2. Google उसके बाद खोजे जा सकने वाले ऐप्लिकेशन चुनें.
  3. ऐप्लिकेशन को चालू या बंद करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3572544983635132334
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107924
false
false