Android TV की होम स्क्रीन पर, शो और फ़िल्में देखने के लिए ब्राउज़ कर सकते हैं. आपको यहां वे शो और फ़िल्में मिलेंगी जिन्हें आपने देखना शुरू किया है. इसके अलावा, आपके हिसाब से सुझाव के साथ-साथ सुझाए गए वीडियो भी मिलेंगे. आप इनमें से कुछ विकल्पों को बदल सकते हैं.
ज़रूरी जानकारी: ज़रूरी नहीं है कि सभी Android TV में ये सेटिंग हों.
होम स्क्रीन की सेटिंग बदलना
पंक्तियां जोड़ना या हटाना
- Android TV की होम स्क्रीन पर जाएं. सबसे ऊपर, सेटिंग चुनें.
- डिवाइस की सेटिंग
होम स्क्रीन चुनें.
- पसंद के मुताबिक चैनलों की सेटिंग करें को चुनें.
- किसी चैनल को चालू या बंद करने के लिए, उस चैनल को चुनें.
पंक्तियों का क्रम बदलना
- होम टैब पर, नीचे की ओर स्क्रोल करके उस पंक्ति तक जाएं जिसे आप कहीं और ले जाना चाहते हैं.
- अपने रिमोट पर, स्क्रोल करके बाईं ओर जाने के लिए, डी-पैड का दो बार इस्तेमाल करें.
- क्रम बदलें
को चुनें.
- पंक्ति को वहां ले जाएं जहां आप ले जाना चाहते हैं. इसके बाद, बीच में मौजूद डी-पैड बटन दबाएं.
अहम जानकारी: होम टैब पर, आपको ऐसी फ़िल्मों और शो के सुझाव मिलेंगे जिन्हें आप देख सकते हैं. ये सुझाव, रुझान में रहने वाले कॉन्टेंट के आधार पर दिखाए जाते हैं या इन्हें मीडिया पार्टनर प्रायोजित करते हैं. इन्हें बंद नहीं किया जा सकता.
बेहतर सुझाव पाना
- फ़ोन या कंप्यूटर पर, google.com पर जाएं.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, पक्का करें कि आपने उसी खाते से साइन इन किया है जिसका इस्तेमाल आप अपने Android TV में करते हैं.
क्या देखें
को खोजें.- खोज के नतीजों में सबसे ऊपर, सेवाएं पर क्लिक करें.
- सूची में से अपनी सदस्यताओं को चुनें. आपको इन सेवाओं से जुड़े सुझाव, Google Play के स्टाफ़ की पसंद और Google के अन्य प्रॉडक्ट सेक्शन में मिलेंगे. टीवी और फ़िल्म के सुझावों के बारे में जानें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
ऑडियो या वीडियो की झलक दिखाने की सुविधा बंद करना
- Android TV की होम स्क्रीन पर जाएं. सबसे ऊपर, सेटिंग चुनें.
- डिवाइस की सेटिंग
होम स्क्रीन चुनें.
- वीडियो की झलक दिखाने की सुविधा चालू करें या ऑडियो की झलक की सुविधा चालू करें को बंद करें.
प्रायोजित सुझावों के बारे में ज़्यादा जानना
- उस विज्ञापन पर जाएं जिसके बारे में आप ज़्यादा जानना चाहते हैं.
- अपने रिमोट पर, चुनें दबाकर रखें.
- यह विज्ञापन क्यों? चुनें
अपने हिसाब से सुझाव पाने की सुविधा सेट अप करना
- डिस्कवर पर जाएं.
- शुरू करें को चुनें.
- अपने Google खाते में साइन इन करें. सुझाव, इस खाते की गतिविधि के आधार पर दिखाए जाएंगे.
- जब आपको “वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि चालू करें” दिखे, तब चालू करें को चुनें. वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि के बारे में ज़्यादा जानें.
- वे सेवाएं चुनें जिनका इस्तेमाल आप फ़िल्में और शो देखने के लिए करते हैं
और उसके बाद पुष्टि करें.
- कुछ सेवाएं डिफ़ॉल्ट रूप से चुनी जाती हैं. इनमें आपके खाते से जुड़ी सेवाएं भी शामिल हैं.
अपने हिसाब से सुझाव पाने की सुविधा बंद करना
- Android TV की होम स्क्रीन पर जाएं. सबसे ऊपर, सेटिंग चुनें.
- डिवाइस की सेटिंग
होम स्क्रीन चुनें.
- “डिस्कवर” टैब में जाकर, साइन आउट करें
हां, साइन आउट करें को चुनें.
आप ऐसे शो या फ़िल्में अपनी वॉचलिस्ट में जोड़ सकते हैं जिन्हें आप बाद में देखना चाहते हों. इनके शीर्षक 'डिस्कवर' टैब में एक पंक्ति के तौर पर दिखते हैं.
- 'डिस्कवर' टैब से, वह शीर्षक ब्राउज़ करें जिसे आप अपनी वॉचलिस्ट में जोड़ना चाहते हैं.
- शीर्षक का ज़्यादा जानकारी वाला पेज खोलें.
- वॉचलिस्ट
चुनें.
सबसे ऊपर, आपको ऐसे कई टैब मिलेंगे जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं:
- खोजना: बोलकर या लिखकर खोजें. Android TV पर Google Assistant के बारे में ज़्यादा जानें.
- होम: सुझाए गए कॉन्टेंट और डाउनलोड किए गए ऐप्लिकेशन के साथ-साथ, ऐसी फ़िल्में और शो भी तुरंत पाएं जिन्हें आपने अब तक पूरा नहीं देखा है.
- डिस्कवर: शो और फ़िल्में देखने से जुड़ी पिछली जानकारी, पसंद, और नए रुझानों के आधार पर अपने हिसाब से सुझाव पाएं.
- ऐप्लिकेशन: सुझाए गए ऐप्लिकेशन के साथ-साथ ऐसे सभी ऐप्लिकेशन पाएं जिन्हें आपने डाउनलोड किया है. ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने का तरीका जानें.
- सेटिंग: अपने खाते या डिवाइस की सेटिंग बदलें.