Android TV के लिए विज्ञापन की सेटिंग में बदलाव करना

हर डिवाइस के लिए, Android TV डिवाइस का अलग विज्ञापन आईडी होता है. किसी भी समय विज्ञापन आईडी को रीसेट या मिटाया जा सकता है. विज्ञापन आईडी की मदद से डिवाइस पर मौजूद ऐप्लिकेशन, लोगों को दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाते हैं. Google पर दिलचस्पी के मुताबिक दिखने वाले विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.

अहम जानकारी: विज्ञापनों को पूरी तरह से बंद नहीं किया जा सकता. हालांकि, इंस्टॉल किए गए सभी ऐप्लिकेशन में अपनी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने के लिए, विज्ञापन आईडी के इस्तेमाल को कंट्रोल किया जा सकता है.

Android TV पर विज्ञापन आईडी रीसेट करना

अहम जानकारी: डिवाइस के विज्ञापन आईडी को रीसेट करने पर, मौजूदा आईडी को नए विज्ञापन आईडी में बदल दिया जाता है. ऐप्लिकेशन, अब भी आपको दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापनों को दिखा सकते हैं. हालांकि, ऐसा हो सकता है कि ये विज्ञापन आपके लिए ज़्यादा काम के न हों.

  1. अपने Android TV की होम स्क्रीन पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर, सेटिंग सेटिंग चुनें.
  3. डिवाइस इसके बाद पसंदीदा सेटिंग इसके बाद जानकारी को चुनें.
  4. कानूनी जानकारी इसके बाद विज्ञापन इसके बाद विज्ञापन आईडी रीसेट करें को चुनें.

Android TV पर विज्ञापन आईडी मिटाना

अहम जानकारी: डिवाइस के विज्ञापन आईडी को मिटाने पर, नया विज्ञापन आईडी असाइन नहीं होता. ऐप्लिकेशन, अब भी आपको दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापनों को दिखा सकते हैं. हालांकि, ऐसा हो सकता है कि ये विज्ञापन आपके लिए ज़्यादा काम के न हों. आपको इस विज्ञापन आईडी के हिसाब से विज्ञापन नहीं दिखेंगे. हालांकि, ऐसा हो सकता है कि अन्य चीज़ों के आधार पर, आपको अब भी विज्ञापन दिखें. जैसे, ऐप्लिकेशन के साथ शेयर की गई जानकारी. नया विज्ञापन आईडी कभी भी बनाया जा सकता है.

  1. अपने Android TV की होम स्क्रीन पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर, सेटिंग सेटिंग चुनें.
  3. डिवाइस इसके बाद प्राथमिकताएं इसके बाद जानकारी को चुनें.
  4. "विज्ञापन आईडी मिटाएं" पर फ़ोकस करने के लिए, डी-पैड को दो बार दबाएं. इसके बाद, चुनें को दबाएं. 

मिलते-जुलते लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6601997875402601758
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107924
false
false