Android डिवाइस पर गहरे रंग वाले या कलर मोड पर स्विच करना

आपके पास Android डिवाइस और फ़ोन पर, कुछ स्क्रीन और ऐप्लिकेशन के लिए कलर स्कीम को बदलने का विकल्प है.

अहम जानकारी:

इनमें से कुछ चरणों में, आपको स्क्रीन छूनी होगी.

गहरे रंग वाली थीम को चालू या बंद करना

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. डिसप्ले पर टैप करें.
  3. गहरे रंग वाली थीम को चालू या बंद करें.
सलाह: गहरे रंग वाली थीम की मदद से स्क्रीन पर पढ़ना आसान हो जाता है. कुछ स्क्रीन पर यह बैटरी भी बचाती है.
गहरे रंग वाली थीम को अपने-आप चालू होने से रोकना
अगर गहरे रंग की थीम चालू नहीं है, फिर भी आपको गहरे रंगों का मिला-जुला सेट दिखता है, तो हो सकता है बैटरी सेवर मोड चालू हो. बैटरी सेवर मोड चालू होने पर, गहरे रंग वाली थीम अपने-आप चालू हो सकती है. कुछ फ़ोन में बैटरी 15% पहुंचने पर, बैटरी सेवर मोड अपने-आप चालू हो जाता है.

बैटरी सेवर मोड बंद करना

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बैटरी इसके बाद बैटरी सेवर इसके बाद अभी बंद करें पर टैप करें.

सलाह: आप हल्के रंग वाली थीम में बैटरी सेवर मोड का इस्तेमाल नहीं कर सकते. अगर आप हल्के रंग वाली थीम का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको बैटरी सेवर मोड बंद करना होगा.

बैटरी सेवर को अपने-आप चालू होने से रोकना
  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बैटरी इसके बाद बैटरी सेवर इसके बाद शेड्यूल सेट करें पर टैप करें.
  3. कोई शेड्यूल नहीं चुनें.

उन समस्याओं को ठीक करना जो ऐप्लिकेशन के गहरे रंग वाली थीम का इस्तेमाल करने पर आती हैं

गहरे रंग वाली थीम सभी ऐप्लिकेशन के लिए उपलब्ध नहीं है.

अहम जानकारी: जब आप अपने डिवाइस पर गहरे रंग वाली थीम चालू करते हैं या जब बैटरी सेवर मोड चालू होता है, तो बहुत सारे ऐप्लिकेशन भी गहरे रंग वाली थीम का इस्तेमाल करेंगे. 

ऐप्लिकेशन की थीम सेटिंग देखने के लिए:

  • गहरे रंग वाली थीम चालू होने पर भी अगर ऐप्लिकेशन का रंग हल्का है, तो हो सकता है कि वह ऐप्लिकेशन गहरे रंग वाली थीम की सुविधा नहीं देता.
  • हल्के रंग वाली थीम चालू होने पर भी अगर ऐप्लिकेशन का रंग गहरा है, तो हो सकता है कि:
    • गहरे रंग वाली थीम ऐप्लिकेशन के लिए चालू हो, लेकिन पूरे डिवाइस के लिए नहीं. इसे देखने के लिए, ऐप्लिकेशन की सेटिंग खोलें और "थीम" या "डिसप्ले" विकल्प ढूंढें. ऐप्लिकेशन के हिसाब से विशेषताएं अलग-अलग होती हैं.
    • ऐप्लिकेशन, गहरे रंगों का मिला-जुला सेट इस्तेमाल करता हो और जिसे बदला नहीं जा सकता.

कलर स्कीम बदलना

कलर स्कीम बदलने पर, वॉलपेपर का स्टाइल चुना जा सकता है. साथ ही, टैब के रंग को अपनी पसंद की कलर स्कीम के हिसाब से बदला जा सकता है.
  1. अपने फ़ोन पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन पर जाएं.
  2. वॉलपेपर और स्टाइल पर टैप करें.
    • अपने वॉलपेपर के कलर पैलेट को बदलने के लिए, वॉलपेपर के रंग पर टैप करें और अपनी पसंद का कलर पैलेट चुनें.
    • अपने टैब के रंग को किसी और रंग में बदलने के लिए, सामान्य रंग पर टैप करें. इसके बाद, अपनी पसंद का रंग चुनें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

इन ऐप्लिकेशन में गहरे रंग वाली थीम को इस्तेमाल करने का तरीका जानें:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4328704899450294077
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false