अपने Android डिवाइस की होम स्क्रीन पर मौजूद चीज़ें बदलना

अगर कोई ऐप्लिकेशन खुला हुआ नहीं है, तो आपकी होम स्क्रीन दिखेगी. आपकी मुख्य होम स्क्रीन पर तारीख, मौसम, और कुछ ऐप्लिकेशन डिफ़ॉल्ट तौर पर दिखते हैं.

अहम जानकारी:

होम स्क्रीन पर जाना

अपने फ़ोन के हिसाब से इनमें से एक काम करें:

  • स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  • होम होम या होम होम पर टैप करें.

कुछ फ़ोन पर, आपके पास एक से ज़्यादा होम स्क्रीन हो सकती हैं. उनके बीच आने-जाने के लिए दाएं या बाएं स्वाइप करें.

होम स्क्रीन को पसंद के मुताबिक बनाना

ऐप्लिकेशन को पसंदीदा में जोड़ना या हटाना

स्क्रीन पर सबसे नीचे की ओर, आपको पसंदीदा ऐप्लिकेशन की एक पंक्ति दिखेगी.

  • कोई पसंदीदा ऐप्लिकेशन हटाना: अपने पसंदीदा ऐप्लिकेशन में से, उस ऐप्लिकेशन को दबाकर रखें जिसे आप हटाना चाहते हैं. उसे खींचकर स्क्रीन के किसी दूसरे हिस्से तक ले जाएं और छोड़ें.
  • कोई पसंदीदा ऐप्लिकेशन जोड़ना: अपनी स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें. ऐप्लिकेशन को दबाकर रखें. इसे दूसरे पसंदीदा ऐप्लिकेशन के पास मौजूद खाली जगह पर ले जाएं. 

होम स्क्रीन की दूसरी सेटिंग बदलना

  1. होम स्क्रीन पर किसी खाली जगह को दबाकर रखें. 
  2. होम सेटिंग पर टैप करें.

अपनी होम स्क्रीन पर खोज करना

  • अपनी खोज क्वेरी लिखने के लिए, Google पर टैप करें.
  • बोलकर खोजने के लिए या अपने फ़ोन से कुछ करवाने के लिए, "Ok Google" कहें. आपके पास Assistant Assistant पर टैप करने का भी विकल्प होता है. Google Assistant के बारे में जानें

ध्यान दें: 'Ok Google' की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपने डिवाइस पर Google Assistant की सुविधा चालू करनी होगी.

खाेज बार पर मौजूद ऐनिमेशन की सुविधा चालू या बंद करना

आपको कभी-कभी अपनी होम स्क्रीन पर खोज बार में एनिमेशन दिखेंगे. ये ऐनिमेशन छुट्टियाें जैसे खास मौकाें पर कुछ समय के लिए उपलब्ध हाेते हैं.

इन एनिमेशन को चालू या बंद करने के लिए:

  1. खोज बार काे दबाकर रखें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद प्राथमिकताएं पर टैप करें.
  3. खोज बॉक्स के इफ़ेक्ट चालू या बंद करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1467902447489152109
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false