अपने फ़ोन नंबरों की पुष्टि करना

Android डिवाइस सेट अप करने पर, Google को अपने फ़ोन नंबर की पुष्टि करने की अनुमति दी जा सकती है. अगर आपके पास एक से ज़्यादा फ़ोन नंबर हैं, तो उन सभी की पुष्टि करने की अनुमति भी दी जा सकती है. इससे यह पक्का करने में मदद मिलती है कि कुछ सुविधाएं काम करती हैं. इनमें ये शामिल हैं:

फ़ोन नंबरों की पुष्टि हो जाने के बाद, उन्हें अपने डिवाइस पर मौजूद Google खाते में जोड़ा जा सकता है. इससे, ये काम किए जा सकते हैं:

  • साइन इन करने में समस्या आने पर, अपने Google खाते में वापस साइन इन करना.
  • वीडियो कॉल की मदद से, लोगों को आपसे संपर्क करने में मदद करना.
  • आस-पास मौजूद डिवाइसों पर फ़ाइलें भेजने और पाने के लिए, क्विक शेयर की सुविधा का इस्तेमाल करना. क्विक शेयर की सुविधा के काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
  • Google Pay से आपको पेमेंट करने में लोगों की मदद करना. यह सेवा सिर्फ़ भारत और सिंगापुर में उपलब्ध है.
  • अपने फ़ोन नंबर से Google खाते में साइन इन करना.

फ़ोन नंबर अब भी आपके पास हैं या नहीं, यह पक्का करने के लिए Google और मोबाइल/इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी समय-समय पर उनकी फिर से पुष्टि करने की कोशिश करेगी. मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के शुल्क लागू हो सकते हैं. अपने डिवाइस में नए फ़ोन नंबर जोड़ने पर, उनकी पुष्टि भी की जा सकती है.

अपने Google खाते के फ़ोन नंबर बदलने का तरीका जानें. यह भी जानें कि इनका इस्तेमाल कैसे किया जाता है.

फ़ोन नंबर की पुष्टि करने की सुविधा को चालू या बंद करें

फ़ोन नंबर की पुष्टि करने की सुविधा चालू होने पर, Google और मोबाइल/इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी को, समय-समय पर फ़ोन नंबर की पुष्टि करने की अनुमति दी जाती है. इस सुविधा को किसी भी समय बंद किया जा सकता है.

  1. अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
    • Google इसके बाद सभी सेवाएं को चुनें.
  2. “निजता और सुरक्षा” में जाकर, फ़ोन नंबर की पुष्टि करें को चुनें.
  3. चुनें कि आपको अपने फ़ोन नंबर की पुष्टि करनी है या नहीं.

अपने Google खाते में पुष्टि किए गए फ़ोन नंबर इस्तेमाल करना

आपके पास यह कंट्रोल करने का विकल्प होता है कि Google खाते में, पुष्टि किए गए इन फ़ोन नंबर का इस्तेमाल किया जाए या नहीं.

अपने डिवाइस पर, हर Google खाते के लिए:

  1. अपने Google खाते की सेटिंग पर जाएं.
    1. अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
    2. Google को चुनें.
    3. सबसे ऊपर, अपना खाता इसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें को चुनें.
  2. सबसे ऊपर, निजी जानकारी को चुनें.
  3. "संपर्क जानकारी" में जाकर, फ़ोन को चुनें.
  4. आपको अपना डिवाइस, “फ़ोन नंबर की अपने-आप पुष्टि करने की सुविधा वाले डिवाइस” में दिख सकता है. अपने डिवाइसों पर, फ़ोन नंबर की अपने-आप पुष्टि होने की स्थिति को मैनेज करने के लिए:
    • अगर आपको अपने डिवाइस पर मौजूद पुष्टि किए गए फ़ोन नंबर, अपने Google खाते में उपलब्ध कराने हैं, तो:
      1. [आपके डिवाइस का नाम] को चालू करें.
      2. हां, ठीक है को चुनें.
    • अगर आपको अपने डिवाइस पर मौजूद पुष्टि किए गए फ़ोन नंबर, Google खाते में उपलब्ध नहीं कराने हैं, तो:
      1. [आपके डिवाइस का नाम] को बंद करें.
      2. पुष्टि करना रोकें को चुनें.

अहम जानकारी:

  • अपने डिवाइस पर, अपने-आप पुष्टि होने की सुविधा चालू करने के बाद, फ़ोन नंबरों की पुष्टि होने में कुछ समय लगता है.
  • हर फ़ोन नंबर का इस्तेमाल कैसे किया जाए, यह कंट्रोल करने के लिए अतिरिक्त सेटिंग उपलब्ध हैं. जानें कि फ़ोन नंबर कैसे इस्तेमाल किए जाते हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

false
3320930560624643092
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू