Android डिवाइस सेट अप करने पर, Google को अपने फ़ोन नंबर की पुष्टि करने की अनुमति दी जा सकती है. अगर आपके पास एक से ज़्यादा फ़ोन नंबर हैं, तो उन सभी की पुष्टि करने की अनुमति भी दी जा सकती है. इससे यह पक्का करने में मदद मिलती है कि कुछ सुविधाएं काम करती हैं. इनमें ये शामिल हैं:
- मुसीबत के समय जगह की जानकारी देने वाली सेवा.
- अगर आपके पास Pixel 9 सीरीज़ वाला फ़ोन है, तो मोबाइल नेटवर्क या वाई-फ़ाई कवरेज न होने पर, आपातकालीन सेवाओं के लिए सैटलाइट के ज़रिए मदद ली जा सकती है. सैटलाइट के ज़रिए, आपातकालीन स्थिति में मदद पाने का तरीका जानें.
- अपना डिवाइस ढूंढें. खोए हुए डिवाइस का पता लगाने या उसे लॉक करने का तरीका जानें.
- डिवाइस खो जाने पर, उसे रिमोट लॉक की सुविधा के ज़रिए लॉक करना. अपना डेटा चोरी होने से बचाने का तरीका जानें.
- रिच कम्यूनिकेशन सेवाओं (आरसीएस) वाले मैसेज के ज़रिए, लोगों को आपसे संपर्क करने में मदद करना. आरसीएस के काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
फ़ोन नंबरों की पुष्टि हो जाने के बाद, उन्हें अपने डिवाइस पर मौजूद Google खाते में जोड़ा जा सकता है. इससे, ये काम किए जा सकते हैं:
- साइन इन करने में समस्या आने पर, अपने Google खाते में वापस साइन इन करना.
- वीडियो कॉल की मदद से, लोगों को आपसे संपर्क करने में मदद करना.
- आस-पास मौजूद डिवाइसों पर फ़ाइलें भेजने और पाने के लिए, क्विक शेयर की सुविधा का इस्तेमाल करना. क्विक शेयर की सुविधा के काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
- Google Pay से आपको पेमेंट करने में लोगों की मदद करना. यह सेवा सिर्फ़ भारत और सिंगापुर में उपलब्ध है.
- अपने फ़ोन नंबर से Google खाते में साइन इन करना.
फ़ोन नंबर अब भी आपके पास हैं या नहीं, यह पक्का करने के लिए Google और मोबाइल/इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी समय-समय पर उनकी फिर से पुष्टि करने की कोशिश करेगी. मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के शुल्क लागू हो सकते हैं. अपने डिवाइस में नए फ़ोन नंबर जोड़ने पर, उनकी पुष्टि भी की जा सकती है.
अपने Google खाते के फ़ोन नंबर बदलने का तरीका जानें. यह भी जानें कि इनका इस्तेमाल कैसे किया जाता है.फ़ोन नंबर की पुष्टि करने की सुविधा को चालू या बंद करें
फ़ोन नंबर की पुष्टि करने की सुविधा चालू होने पर, Google और मोबाइल/इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी को, समय-समय पर फ़ोन नंबर की पुष्टि करने की अनुमति दी जाती है. इस सुविधा को किसी भी समय बंद किया जा सकता है.
- अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- Google
सभी सेवाएं को चुनें.
- Google
- “निजता और सुरक्षा” में जाकर, फ़ोन नंबर की पुष्टि करें को चुनें.
- चुनें कि आपको अपने फ़ोन नंबर की पुष्टि करनी है या नहीं.
अपने Google खाते में पुष्टि किए गए फ़ोन नंबर इस्तेमाल करना
आपके पास यह कंट्रोल करने का विकल्प होता है कि Google खाते में, पुष्टि किए गए इन फ़ोन नंबर का इस्तेमाल किया जाए या नहीं.
अपने डिवाइस पर, हर Google खाते के लिए:
- अपने Google खाते की सेटिंग पर जाएं.
- अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- Google को चुनें.
- सबसे ऊपर, अपना खाता
अपना Google खाता मैनेज करें को चुनें.
- सबसे ऊपर, निजी जानकारी को चुनें.
- "संपर्क जानकारी" में जाकर, फ़ोन को चुनें.
- आपको अपना डिवाइस, “फ़ोन नंबर की अपने-आप पुष्टि करने की सुविधा वाले डिवाइस” में दिख सकता है. अपने डिवाइसों पर, फ़ोन नंबर की अपने-आप पुष्टि होने की स्थिति को मैनेज करने के लिए:
- अगर आपको अपने डिवाइस पर मौजूद पुष्टि किए गए फ़ोन नंबर, अपने Google खाते में उपलब्ध कराने हैं, तो:
- [आपके डिवाइस का नाम] को चालू करें.
- हां, ठीक है को चुनें.
- अगर आपको अपने डिवाइस पर मौजूद पुष्टि किए गए फ़ोन नंबर, Google खाते में उपलब्ध नहीं कराने हैं, तो:
- [आपके डिवाइस का नाम] को बंद करें.
- पुष्टि करना रोकें को चुनें.
- अगर आपने Google खाते में पहले से ही कोई नंबर जोड़ा हुआ है और अब उसे हटाना है, तो अपने खाते के फ़ोन नंबर बदलने का तरीका जानें.
- अगर आपको अपने डिवाइस पर मौजूद पुष्टि किए गए फ़ोन नंबर, अपने Google खाते में उपलब्ध कराने हैं, तो:
अहम जानकारी:
- अपने डिवाइस पर, अपने-आप पुष्टि होने की सुविधा चालू करने के बाद, फ़ोन नंबरों की पुष्टि होने में कुछ समय लगता है.
- हर फ़ोन नंबर का इस्तेमाल कैसे किया जाए, यह कंट्रोल करने के लिए अतिरिक्त सेटिंग उपलब्ध हैं. जानें कि फ़ोन नंबर कैसे इस्तेमाल किए जाते हैं.
इसी विषय से जुड़े लिंक
- Google खाते के फ़ोन नंबर बदलना और तय करना कि उनका इस्तेमाल कैसे किया जाएगा
- खाते का ऐक्सेस वापस पाने के लिए फ़ोन नंबर या ईमेल पता सेट अप करना
- उपयोगकर्ता नाम के बजाय, अपने फ़ोन नंबर से साइन इन करना
- Android फ़ोन का इस्तेमाल करके, आपातकालीन स्थिति में मदद पाना
- Pixel फ़ोन का इस्तेमाल करके, सैटलाइट की मदद से आपातकालीन स्थिति में मदद पाना