अपने Android डिवाइस को फ़ैक्ट्री सेटिंग पर रीसेट करना

अपने फ़ोन से पूरा डेटा हटाने के लिए, आप फ़ोन को फ़ैक्ट्री सेटिंग पर रीसेट कर सकते हैं. फ़ैक्ट्री रीसेट को "फ़ॉर्मैटिंग" या "हार्ड रीसेट" भी कहा जाता है.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 9 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

फ़ैक्टरी रीसेट करने के लिए तैयार रहें

ज़रूरी जानकारी: फ़ैक्ट्री रीसेट करने पर आपके फ़ोन से पूरा डेटा मिट जाता है.

अगर आप किसी समस्या को ठीक करने के लिए फ़ोन रीसेट कर रहे हैं तो, हमारा सुझाव है कि पहले दूसरे तरीके आज़मा लें. Android समस्याओं का निवारण करने का तरीका जानें.

Google खाते का उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड जानना

फ़ोन को रीसेट करने के बाद, अपना डेटा वापस लाने के लिए, आपको सुरक्षा से जुड़ी जानकारी देनी होगी. आप जब यह जानकारी डालते हैं, तो इससे पता चलता है कि आपने या किसी ऐसे व्यक्ति ने फ़ोन को रीसेट किया है जिस पर आप भरोसा करते हैं.

  1. यह ज़रूरी है कि आपके पास, डिवाइस पर मौजूद Google खाते से जुड़ी जानकारी हो.
  2. फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. खाते पर टैप करें. अगर आपके पास "खाते" पर टैप करने का विकल्प नहीं है, तो डिवाइस बनाने वाली कंपनी से मदद लें.
  4. आपको Google खाते का एक उपयोगकर्ता नाम मिलेगा.
  5. पक्का करें कि आप फ़ोन पर मौजूद Google खाते का पासवर्ड जानते हों. पुष्टि करने के लिए, किसी दूसरे डिवाइस या कंप्यूटर से उस खाते में साइन इन करें. अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है, तो साइन इन करने से जुड़ी सहायता पाएं.
  6. यदि आपने स्क्रीन लॉक सेट किया है, तो सुनिश्चित करें कि आप अपने फ़ोन का पिन, पैटर्न या पासवर्ड जानते हैं. अगर आप फ़ोन अनलॉक नहीं कर पा रहे हैं, तो जानें कि आप क्या कर सकते हैं.

सलाह: अगर आपने हाल ही में अपने Google खाते का पासवर्ड रीसेट किया है, तो फ़ैक्ट्री रीसेट करने से पहले 24 घंटे तक इंतज़ार करें.

Google खाते में अपने डेटा का बैक अप लेना

फ़ैक्ट्री डेटा रीसेट करने पर फ़ोन से आपका डेटा मिट जाता है. हालांकि, आपके Google खाते में इकट्ठा किया गया डेटा वापस लाया जा सकता है, लेकिन सभी ऐप्लिकेशन और उनका डेटा अनइंस्टॉल हो जाएगा.

अपना डेटा वापस लाने के लिए, पक्का करें कि यह आपके Google खाते में हो. अपने डेटा का बैक अप लेने का तरीका जानें.

चार्ज और कनेक्ट करना

फ़ैक्ट्री रीसेट को पूरा होने में एक घंटा तक लग सकता है.

  1. अपने फ़ोन को कम से कम 70% चार्ज करें.
  2. अपने फ़ोन को वाई-फ़ाई या अपने मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट करें. फ़ैक्ट्री रीसेट पूरा होने पर, अपने Google खाते में साइन इन करने के लिए, आपका फ़ोन इंटरनेट से जुड़ा होना चाहिए.

अपने फ़ोन को फ़ैक्टरी रीसेट करें

ज़्यादातर फ़ोन पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन की मदद से फ़ोन को रीसेट किया जा सकता है. अगर आपके फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन नहीं खुल रहा है, तो आप फ़ोन के पावर और आवाज़ कम या ज़्यादा करने वाले बटन का इस्तेमाल करके, उसे फ़ैक्ट्री रीसेट कर सकते हैं. 

हमारा सुझाव है कि डिवाइस के हिसाब से खास निर्देशों के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी की सहायता साइट पर जाएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू