Android डिवाइस में स्क्रीन लॉक सेट करना

कोई आपके Android फ़ोन या टैबलेट को अनुमति के बिना ऐक्सेस न कर सके, इसके लिए स्क्रीन लॉक सेट अप किया जा सकता है. डिवाइस या इसकी स्क्रीन को चालू करने पर, आपसे डिवाइस को अनलॉक करने के लिए कहा जाएगा. सामान्य तौर पर पिन, पैटर्न या पासवर्ड की मदद से इसे अनलॉक किया जा सकता है. कुछ डिवाइसों को फ़िंगरप्रिंट से भी अनलॉक किया जा सकता है.

अहम जानकारी:

स्क्रीन लॉक सेट करना या बदलना

अहम जानकारी: अपने-आप और मैन्युअल तरीके से बैक अप की गई फ़ाइलों को स्क्रीन लॉक से सुरक्षित करने के लिए पिन, पैटर्न या पासवर्ड का इस्तेमाल करें. अपने फ़ोन पर डेटा का बैक अप लेने या उसे बहाल करने का तरीका जानें.

  1. अपने फ़ोन पर Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुरक्षा पर टैप करें.
  3. फ़ोन की स्क्रीन को लॉक करने का तरीका चुनने के लिए, स्क्रीन लॉक पर टैप करें.
    • अगर आपने पहले से कोई लॉक सेट किया है, तो: इसे बदलने के लिए, आपको अपना मौजूदा पिन, पैटर्न या पासवर्ड डालना होगा.
  4. स्क्रीन लॉक के अपने पसंदीदा विकल्प पर टैप करें.
  5.  स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

स्क्रीन लॉक के विकल्प

कोई लॉक नहीं
  • कोई लॉक नहीं: इससे आपका फ़ोन अनलॉक रहता है. इस विकल्प से फ़ोन को कोई सुरक्षा नहीं मिलती, लेकिन अपनी होम स्क्रीन पर तुरंत जाया जा सकता है.
  • स्वाइप करना: स्क्रीन पर अपनी उंगली से स्वाइप करें. इस विकल्प से फ़ोन को कोई सुरक्षा नहीं मिलती, लेकिन अपनी होम स्क्रीन पर तुरंत जाया जा सकता है.
स्टैंडर्ड लॉक
  • पिन: चार या इससे ज़्यादा अंक डालें. हालांकि, हम बेहतर सुरक्षा के लिए छह अंकों वाला पिन सेट करने का सुझाव देते हैं. ज़्यादा अंकों वाले पिन ज़्यादा सुरक्षित होते हैं.
  • पैटर्न: अपनी उंगली से स्क्रीन पर कोई आसान पैटर्न बनाएं.
  • पासवर्ड: चार या इससे ज़्यादा अक्षर या अंक डालें. एक मज़बूत पासवर्ड, स्क्रीन लॉक का सबसे सुरक्षित विकल्प होता है.

पिन डालने से डिवाइस अपने-आप अनलॉक होने की सुविधा के बारे में जानकारी

पिन डालने से डिवाइस अपने-आप अनलॉक होने की सुविधा इस्तेमाल करने पर, आपको फ़ोन अनलॉक करने के लिए Enter बटन पर टैप करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. इस सुविधा को चालू करने के लिए, आपको छह या इससे ज़्यादा अंकों वाला पिन कोड चुनना होगा. डिवाइस की बेहतर सुरक्षा के लिए, स्क्रीन पर यह नहीं दिखाया जाता कि पिन कोड छह से ज़्यादा अंकों का है.

छह से ज़्यादा अंकों वाला पिन कोड होने पर, यह सुविधा चालू या बंद की जा सकती है.

अहम जानकारी: पिन डालने से डिवाइस अपने-आप अनलॉक होने की सुविधा चालू करने पर, डिवाइस की सुरक्षा कम हो सकती है.

यह सुविधा चालू करने के लिए, सुरक्षा सेटिंग में जाएं.

  1. अपने फ़ोन पर Settings में जाएं.
  2. सुरक्षा इसके बाद स्क्रीन लॉक पर टैप करें.
  3. पिन डालने से डिवाइस अपने-आप अनलॉक होने की सुविधा को चालू या बंद करें.

स्क्रीन लॉक की सुविधा बंद करना

अहम जानकारी: स्क्रीन लॉक की सुविधा बंद करने पर आपके डिवाइस को कोई भी सुरक्षा नहीं मिलेगी. 

  1. अपने फ़ोन पर Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुरक्षा पर टैप करें.
  3. अगर आपने पहले ही कोई लॉक सेट किया हुआ है, तो आपको उसका पिन, पैटर्न या पासवर्ड डालना होगा.
  4. स्क्रीन लॉक करने का मौजूदा तरीका हटाने के लिए, कोई नहीं पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14882558067084467963
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false