पासकी से अपने ऐप्लिकेशन और वेबसाइटों में साइन इन करना

अब पासकी की मदद से, अपने ऐप्लिकेशन और वेबसाइटों में पासवर्ड के बिना साइन इन किया जा सकता है. अपनी पहचान की पुष्टि करने और पासकी बनाने के लिए, आपको पिन, स्वाइप पैटर्न या फ़िंगरप्रिंट या चेहरे की पहचान करने वाली टेक्नोलॉजी जैसे बायोमेट्रिक सेंसर की ज़रूरत होगी. पासकी आपके पासवर्ड मैनेजर में सेव और सिंक की जाती हैं और अन्य डिवाइसों पर साइन इन करने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सकता है.

पासकी के बारे में बेहतर तरीके से जानें:

पासकी के बारे में चार मिनट में जानें

पासकी बनाना

अहम जानकारी: आपको सबसे पहले उस ऐप्लिकेशन या वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा जिसके लिए आपको पासकी बनानी है. पासकी का इस्तेमाल सभी ऐप्लिकेशन या वेबसाइटों पर नहीं किया जा सकता.

  1. ऐप्लिकेशन पर जाएं.
  2. ऐप्लिकेशन में साइन इन करें.
    • आपको पासकी बनाने के लिए, ऐप्लिकेशन में प्रॉम्प्ट दिख सकता है या इसके लिए ऐप्लिकेशन की सेटिंग में जाएं.
  3. पासकी बनाएं पर टैप करें.
  4. नई पासकी के साथ सेव की गई जानकारी देखें.
  5. पासकी बनाने के लिए, डिवाइस के स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करें.

पासकी से साइन इन करना

पासकी से साइन इन करना

  1. ऐप्लिकेशन पर जाएं.
  2. वह खाता चुनें जिसका इस्तेमाल करके आपको साइन इन करना है.
  3. लॉगिन प्रोसेस पूरी करने के लिए, डिवाइस के स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करें.

पासकी, पासवर्ड मैनेजर के साथ कैसे काम करती हैं

अन्य Android डिवाइसों पर साइन इन करने के लिए, Google Password Manager या तीसरे पक्ष के किसी अन्य पासवर्ड मैनेजर में पासकी सेव की जा सकती हैं. जैसे, Samsung Pass, Keeper या 1Password.

आपको जिस पासवर्ड मैनेजर में पासकी को सेव करना हो उसे चुनें. इसके लिए:

  1. अपने Android डिवाइस में, सेटिंग में जाएं.
  2. पासवर्ड, पासकी, और खाते पर टैप करें.
    • आपके पास पासवर्ड खोजने का भी विकल्प होता है.
  3. पासवर्ड मैनेजर के नाम पर टैप करें.
  4. उस पासवर्ड मैनेजर को चुनें जिसे इस्तेमाल करना है.

साइन इन होने पर, पासकी का सुझाव पाने के लिए पासवर्ड मैनेजर को चालू करने का तरीका:

  1. अपने Android डिवाइस में, सेटिंग में जाएं.
  2. पासवर्ड, पासकी, और खाते पर टैप करें.
    • आपके पास पासवर्ड खोजने का भी विकल्प होता है.
  3. आपको जिस पासवर्ड मैनेजर को चालू करना है उसके बगल में दिए गए टॉगल को चालू करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12514412102609791303
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false