प्राइवसी डैशबोर्ड पर जाकर यह देखा जा सकता है कि कौनसे ऐप्लिकेशन डेटा ऐक्सेस कर रहे हैं और ऐप्लिकेशन किन अनुमतियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा, यह भी देखा जा सकता है कि ऐक्सेस कब हो रहा है. कैमरे, माइक्रोफ़ोन, कैलेंडर वगैरह के लिए भी अनुमतियां मैनेज की जा सकती हैं. Android फ़ोन पर, ऐप्लिकेशन की अनुमतियों में बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें.
ऐप्लिकेशन की अनुमतियों की जांच करना:
अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 12 या 13 और उसके बाद वाले वर्शन के लिए हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
Android 13 में पिछले 7 दिनों या Android 12 में 24 घंटे का ऐप्लिकेशन गतिविधि देखने के लिए:
- अपने Android फ़ोन पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- सुरक्षा और निजता या निजता पर टैप करें.
- प्राइवसी डैशबोर्ड ढूंढने के लिए, आपको निजता पर फिर से टैप करना होगा.
- प्राइवसी डैशबोर्ड पर टैप करें.
- अपनी अनुमतियों को ऐक्सेस करने वाले ऐप्लिकेशन ढूंढने के लिए, उस अनुमति को चुनें.
- किसी अनुमति को अपडेट करने के लिए, सूची में दिए गए किसी एक ऐप्लिकेशन पर टैप करें.