Android फ़ोन की मदद से स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल करना

आप फ़ोन की मदद से, काम करने वाले स्मार्ट होम डिवाइस आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं. जैसे कि थर्मोस्टैट, लाइटें, लॉक, और कैमरे. आप कोई ऐप्लिकेशन खोले बिना ही स्मार्ट होम डिवाइस को चालू या बंद करने के साथ-साथ, उनकी सेटिंग में भी बदलाव कर सकते हैं.

घर के उपकरणों को कंट्रोल करने का सिस्टम, उन डिवाइस के साथ काम करता है जो Google Home ऐप्लिकेशन होम पेज के साथ जोड़े गए हों . ये कुछ स्मार्ट डिवाइस हैं जो घर के उपकरणों को कंट्रोल करने के सिस्टम के साथ काम करते हैं:

  • लाइटें
  • थर्मोस्टैट
  • लॉक
  • कैमरे
  • प्लग
  • वैक्यूम क्लीनर
  • टीवी
  • स्पीकर

ज़रूरी जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 11 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

घर के उपकरणों को कंट्रोल करने का सिस्टम सेट अप करना

  1. Google Home ऐप्लिकेशन ढूंढें या उसे Play स्टोर से डाउनलोड करें.
  2. Home ऐप्लिकेशन होम पेज को दबाकर रखेंइसके बाद ऐप्लिकेशन की जानकारी पर टैप करें.
  3. अगर ऐप्लिकेशन पहले से चालू नहीं है, तो चालू करें पर टैप करें. 
  4. स्मार्ट डिवाइस को Google Home ऐप्लिकेशन से जोड़ें. Google Home ऐप्लिकेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

जोड़े गए डिवाइस को कंट्रोल करना

आपके पास उन डिवाइसों और ऑटोमेशन को कंट्रोल करने का विकल्प है जिन्हें आपने Home ऐप्लिकेशन के पसंदीदा पसंदीदा सेक्शन में जोड़ा है.

  1. लॉक स्क्रीन के सबसे नीचे बाईं ओर या क्विक सेटिंग में जाकर, Google Home Google Home पर टैप करें.
  2. वह कार्रवाई चुनें जिसे आपको कंट्रोल करना है, जैसे कि:
    • डिवाइसों को चालू या बंद करना.
    • लाइटों की रोशनी बढ़ाना या घटाना.
    • थर्मोस्टैट का तापमान बढ़ाना या घटाना.
    • कैमरे से लाइव वीडियो देखना.
    • संगीत या वीडियो को रोकना.
सलाह: पहली बार घर के उपकरणों का कंट्रोल पैनल खोलने पर, फ़ोन अपने-आप कुछ डिवाइस जोड़ देगा. ज़्यादा डिवाइस जोड़ने के लिए, घर के उपकरणों की कंट्रोल स्क्रीन पर जाएं और ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद कंट्रोल जोड़ें पर टैप करें.

यह चुनना कि होम पैनल में कौनसे डिवाइस दिखाए जाएं

  1. अपने फ़ोन की स्क्रीन चालू करें, ताकि आपको लॉक स्क्रीन दिखने लगे.
    सलाह: ऐसा करने के लिए, पावर बटन दबाएं, स्क्रीन पर टैप करें या फ़ोन को हाथ में उठाएं.
  2. लॉक स्क्रीन के सबसे नीचे बाईं ओर या क्विक सेटिंग में जाकर, Google Home Google Home पर टैप करें.
  3. नीचे की ओर स्क्रोल करके, “बदलाव करें” और “फिर से क्रम में लगाएं” बटन पर जाएं.
    • किसी डिवाइस को हटाने के लिए, उसके नाम के आगे मौजूद बदलाव करें इसके बाद चेकबॉक्स पर टैप करें.
    • डिवाइसों के क्रम में बदलाव करने के लिए, फिर से क्रम में लगाएं पर टैप करें. इसके बाद, डिवाइस की टाइल को टैप करके रखें और उसे अपनी पसंद की जगह तक खींचें और छोड़ें.
      अहम जानकारी: अगर यहां पर डिवाइसों का क्रम बदला जाता है या फिर उन्हें जोड़ा या हटाया जाता है, तो Google Home ऐप्लिकेशन के 'पसंदीदा' टैब में भी ये बदलाव अपडेट हो जाएंगे. इसी तरह, अगर Google Home ऐप्लिकेशन के 'पसंदीदा' टैब में बदलाव किए जाते हैं, तो वे यहां दिखने लगेंगे.
  4. सेव करें पर टैप करें.

Google आपके डेटा का इस्तेमाल कैसे करता है

आप अपने स्मार्ट डिवाइस आसानी से इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए Google कुछ जानकारी इकट्ठा करता है. कुछ जानकारी इकट्ठा करने के लिए, Google Play सेवाओं का इस्तेमाल किया जाता है. उदाहरण के लिए, Google यह जानकारी इकट्ठा करता है:

  • आंकड़े इकट्ठा करने के लिए, उपयोगकर्ता के इंटरैक्शन, क्रैश लॉग, और ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी जानकारी. इस डेटा का इस्तेमाल करके, इस बात पर नज़र रखी जाती है कि ऐप्लिकेशन कैसे काम कर रहा है. साथ ही, यह भी देखा जाता है कि वह कब बंद हुआ और उसके काम करने के तरीके से उपयोगकर्ता के भरोसे में कमी कैसे आई. यह डेटा, आपके पूरे अनुभव को बेहतर बनाने में भी इस्तेमाल होता है.
  • ऐप्लिकेशन की मुख्य सुविधाओं और उनके काम करने के तरीके को बेहतर बनाने और आंकड़े इकट्ठा करने के लिए, इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन की जानकारी. इस जानकारी का इस्तेमाल करके, आपको ऐसे ऐप्लिकेशन की सूची दिखाई जा सकती है जिनकी मदद से, स्मार्ट होम डिवाइसों से कनेक्ट किया जा सकता है.
  • ऐप्लिकेशन की मुख्य सुविधाओं और उनके काम करने के तरीके को बेहतर बनाने के लिए, दूसरी तरह के यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट (यूजीसी) की जानकारी. जैसे, नए स्मार्ट लाइट बल्ब का नाम रखने के लिए इस्तेमाल किया गया टेक्स्ट. उदाहरण के लिए, “स्टडी डेस्क लाइट”.
  • ऐप्लिकेशन की मुख्य सुविधाओं और उनके काम करने के तरीके को बेहतर बनाने के लिए, पर्सनल आइडेंटिफ़ायर की जानकारी. जैसे, आपके Google खाते का आइडेंटिफ़ायर. इसकी मदद से, किसी स्मार्ट होम डिवाइस को एक Google खाते से लिंक किया जाता है. ऐसा करने पर, स्मार्ट होम डिवाइस को Google Home ऐप्लिकेशन और Google Assistant के ज़रिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

इकट्ठा किया गया डेटा, एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करके एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाता है.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6796085176474303661
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false