[GA4] Mini guides: Explorations

[GA4] एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण के तरीके): उपयोगकर्ता का आपके कॉन्टेंट तक पहुंचने का सफ़र

यह समझने के लिए कि अलग-अलग तरह के इवेंट में और अलग-अलग तरह के प्लैटफ़ॉर्म और डिवाइस पर आपके उपयोगकर्ता आपके कॉन्टेंट से किस तरह जुड़ते हैं, उपयोगकर्ताओं की खास पहचान करने के लिए User-ID लागू करें. साथ ही, यह देखने के लिए पाथ एक्सप्लोरेशन तकनीक का इस्तेमाल करें कि वे किन पाथ से जुड़ते हैं.

पाथ एक्सप्लोरेशन की शुरुआत एक स्क्रीन या इवेंट से होती है, जो उपयोगकर्ता के सफ़र का पहला चरण दिखाती है. उपयोगकर्ता के पहले चरण के बाद, आप आगे के पांच स्क्रीन व्यू या ट्रिगर हुए इवेंट देख सकते हैं. ज़रूरी नहीं है कि उपयोगकर्ता की पहली स्क्रीन या इवेंट से ही पाथ बनाने की शुरुआत की जाए. इसकी शुरुआत आखिरी स्क्रीन या इवेंट से भी की जा सकती है. साथ ही, ग्राफ़ को बड़ा करके आप यह भी देख सकते हैं कि हर चरण में उपयोगकर्ताओं ने क्या किया.

उदाहरण के लिए, स्क्रीन से शुरुआत करने पर आप देख सकते हैं कि आपके ऐप्लिकेशन पर उपयोगकर्ताओं ने आपके नए प्रॉडक्ट की फ़ोटो को कैसे देखा, कैसे उस पर टैप करके वे दूसरी स्क्रीन पर गए और उसका ब्यौरा पढ़ा, और कैसे आपकी वेबसाइट से उन्होंने खरीदारी की.

अगर आप इवेंट का क्रम देखना चाहते हैं, तो आप ad_exposure से शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद, यह देख सकते हैं कि कौनसे ad_click इवेंट हुए. इसके आगे कौनसे view_item, add_to_cart, और ecommerce_purchase इवेंट, ad_click के बाद हुए.

इस बारे में ज़्यादा जानें कि Analytics कौनसे इवेंट को अपने-आप इकट्ठा करता है और कौनसे इवेंट अलग-अलग वर्टिकल के लिए सुझाए जाते हैं.

पाथ एक्सप्लोरेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6700060407278805946
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false