[GA4] सर्च विज्ञापनों के लिए रीमार्केटिंग सूचियां

आप Google Analytics 4 ऑडियंस बिल्डर का इस्तेमाल करके, रीमार्केटिंग ऑडियंस सूचियों को बेहतर तरीके से बना सकते हैं. आप Google Ads के साथ इन ऑडियंस सूचियों का इस्तेमाल करके, कैंपेन को उन लोगों के हिसाब से बना सकते हैं जो आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर पहले आ चुके हैं. इसके अलावा, Analytics से उपयोगकर्ता के सभी आंकड़े भी मिलते हैं. इन आंकड़ों की मदद से आप अपनी रीमार्केटिंग सूचियां बनाने का तरीका भी तय कर सकते हैं.

अपने Google Ads कैंपेन में Google Analytics 4 ऑडियंस का इस्तेमाल करने के लिए, आपको Google सिग्नल चालू करना होगा. साथ ही, अपनी Analytics प्रॉपर्टी को Google Ads से जोड़ने पर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन चालू करना होगा. Google Analytics में ऑडियंस बनाने के बाद, यह Google Ads में अपने-आप उपलब्ध हो जाएगा. यहां आप इसे अपने खोज विज्ञापन वाले ग्रुप के साथ जोड़ सकते हैं.

यह कैसे काम करता है

Analytics के साथ सर्च विज्ञापनों के लिए रीमार्केटिंग सूचियां (आरएलएसए) काफ़ी हद तक Google Ads में आरएलएसए की तरह ही काम करती हैं: आप Analytics का इस्तेमाल करके, रीमार्केटिंग सूचियों में ग्राहकों को जोड़ने की शर्तें तय करते हैं. Google आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाले लोगों को (आपकी Analytics शर्त के मुताबिक) उपयोगकर्ताओं के डिवाइस पर Google की विज्ञापन कुकी के साथ जोड़ता है. इसके बाद, जब आपके ग्राहक Google.com पर कुछ खोजते हैं, तब उन्हें आपके कारोबार के साथ हुए उनके पिछले इंटरैक्शन के मुताबिक कस्टमाइज़ किए गए विज्ञापन दिख सकते हैं.

ध्यान रखें:

  • Google खोज विज्ञापनों के लिए रीमार्केटिंग सूची ज़्यादा से ज़्यादा 540 दिनों तक ही उपलब्ध होती है.
  • Google खोज विज्ञापनों के लिए रीमार्केटिंग सूची में कम से कम 1,000 कुकी होने पर ही, उसका इस्तेमाल आपके खोज विज्ञापनों को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए किया जा सकता है. इससे आपकी सूची में शामिल लोगों की निजता को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है.
  • जिन रीमार्केटिंग सूचियों में Google Display Network के जनसांख्यिकी डाइमेंशन (उम्र, लिंग, दिलचस्पी) होते हैं उनका इस्तेमाल आरएलएसए के लिए नहीं किया जा सकता.

अगले चरण

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17987997911004521532
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false