[GA4] Google Analytics 4 खाते की ट्रेनिंग गाइड और सहायता

स्टैंडर्ड प्रॉपर्टी से संबंधित सेल्फ़-सर्विस वाले सहायता विकल्पों की जानकारी के लिए, 'Google Analytics 4 खाते की ट्रेनिंग गाइड और सहायता' लेख देखें.

सेल्फ़-सर्विस वाले ये सहायता विकल्प, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के स्टैंडर्ड वर्शन (मुफ़्त वर्शन) के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं.

ट्रेनिंग

संसाधन

Analytics का लोगो Skillshop

Skillshop, Google Analytics और Google Ads के टूल के लिए मुफ़्त ऑनलाइन कोर्स की सुविधा देता है. Google के प्रॉडक्ट को उनकी पूरी खूबियों के साथ इस्तेमाल करने का तरीका जानने के लिए, सेल्फ़-पेस्ड लेसन (यानी जो चीज़ें मुश्किल लगें उन्हें ज़्यादा समय दिया जा सकता है और जो चीज़ें पहले से पता हों उन्हें छोड़कर आगे बढ़ा जा सकता है) पूरे करें.

Analytics का लोगो Analytics डेमो खाता

Analytics डेमो खाता में Analytics खाते की सभी सुविधाएं होती हैं. Google का कोई भी उपयोगकर्ता इसे ऐक्सेस कर सकता है. असली कारोबार का डेटा देखने और Google Analytics की सुविधाएं आज़माने के लिए, यह शानदार विकल्प है.

Google Marketing Platform Academy

हमारी प्रॉडक्ट एक्सपर्ट टीम की लाइव स्ट्रीम और मांग पर उपलब्ध वीडियो देखने के लिए, Google Marketing Platform Academy में साइन अप करें. ये एक्सपर्ट आपको Google Marketing Platform के प्रॉडक्ट और समाधानों का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा हासिल करने में मदद करेंगे. साथ ही, मार्केटिंग के क्षेत्र में लगातार हो रहे बदलावों के मुताबिक अप-टू-डेट बने रहने में भी आपकी मदद करेंगे.

 Learn with Google Marketing Platform

Learn with Google Marketing Platform एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें मार्केटर, एजेंसियों, और पार्टनर को व्यक्तिगत और वर्चुअल, दोनों ही तरह की ट्रेनिंग दी जाती है. इसका मकसद, आपको व्यवहारिक और बेहतर अनुभव उपलब्ध कराना है.

Analytics का लोगो Enterprise Marketing Portal

Enterprise Marketing Portal एक ऐसा पोर्टल है जहां हमारे 'एंटरप्राइज़ पार्टनर' और 'एंड-मार्केटर' के लिए, डेटा और टेक्नोलॉजी से जुड़ा कॉन्टेंट चालू करने की सुविधा, एक ही जगह पर उपलब्ध होती है. 

Google का लोगो Analytics सहायता केंद्र

Analytics सहायता केंद्र यानी, इस मौजूदा साइट पर Analytics के इस्तेमाल से जुड़ी सभी बातें बताई गई हैं. यहां शुरुआत करने, विश्लेषण के सबसे सही तरीके, और समस्याएं हल करने के बारे में बताया गया है.

Analytics का लोगो Analytics में खोजने की सुविधा

Analytics के यूज़र इंटरफ़ेस में ही मौजूद खोज बार की मदद से, इनसाइट, सहायता लेख, और निर्देशों के साथ प्रॉडक्ट का डेमो जैसी मददगार जानकारी खोजी जा सकती है. खोजने की सुविधा को ऐक्सेस करने के लिए, किसी भी पेज के सबसे ऊपर मौजूद, "खोजें" आइकॉन और हॉरिज़ॉन्टल बार ढूंढें.

Google Developers का लोगो Google Developers

Analytics के लिए Google Developers, Analytics की सभी लाइब्रेरी, SDK टूल, और एपीआई के लिए दस्तावेज़ मुहैया कराता है. साथ ही, यह डेमो और टूल भी उपलब्ध कराता है.

 YouTube का लोगो Analytics का YouTube चैनल

Analytics के YouTube चैनल पर, खाते को सेटअप करने के तरीके और डेटा के विश्लेषण से जुड़े अलग-अलग विषयों की जानकारी देने वाले वीडियो उपलब्ध हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1164849544151720907
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false