[UA] साइट कॉन्टेंट की रिपोर्ट

इस लेख में, Universal Analytics में मौजूद साइट कॉन्टेंट की रिपोर्ट के बारे में बताया गया है. Google Analytics 4 के बारे में इसी जानकारी के लिए, नीचे दिए गए संसाधन इस्तेमाल करें:
  • Google Analytics 4 में साइट की कॉन्टेंट मेट्रिक देखने के लिए, Explore का इस्तेमाल करें. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, [GA4] Explore प्लेबुक पर जाएं.
  • Google Analytics 4 में लैंडिंग पेज रिपोर्ट के बारे में जानकारी पाने के लिए, [GA4] लैंडिंग पेज रिपोर्ट पर जाएं.

साइट कॉन्टेंट की रिपोर्ट में ये जानकारी शामिल होती है:

  • सभी पेज: आपकी साइट पर मौजूद हर पेज के लिए यूज़र ऐक्टिविटी वाली मेट्रिक.
  • कॉन्टेंट ड्रिल-डाउन: आपकी साइट पर मौजूद डायरेक्ट्री और पेजों के लिए, यूज़र ऐक्टिविटी वाली मेट्रिक.

    डायरेक्ट्री में, सबडायरेक्ट्री और अलग-अलग पेजों के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलती है.
  • लैंडिंग पेज: आपकी साइट के लैंडिंग पेज के लिए उपयोगकर्ता हासिल करना, व्यवहार, और कन्वर्ज़न से जुड़ी मेट्रिक दिखती है.

    जानें कि क्या आपके लैंडिंग पेज उपयोगकर्ताओं की दिलचस्पी बढ़ा रहे हैं या नहीं. साथ ही, आपको यह जानकारी भी मिलती है कि आपको मनमुताबिक कन्वर्ज़न मिल रहे हैं या नहीं.
  • एग्ज़िट पेज: आपकी साइट पर उपयोगकर्ताओं के खोले गए आखिरी पेज के लिए एग्ज़िट मेट्रिक.

    जानें कि क्या उपयोगकर्ता आपकी साइट को cछोड़ने से पहले, उस आखिरी पेज पर जाते हैं या नहीं जिस पर आपको उन्हें भेजना था. उदाहरण के लिए, चेकआउट पेज.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7993323099366895208
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false