उपयोगकर्ताओं की दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की अनुमति देने के लिए, प्रॉपर्टी सेटिंग में मौजूद ऐडवांस सेटिंग का इस्तेमाल करें. इससे, इस सुविधा का इस्तेमाल करने वाले किसी भी देश/सभी देशों और/या अमेरिका के उपयोगकर्ताओं के लिए, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू या बंद की जा सकती है. यह सेटिंग, पहले इकट्ठा किए गए डेटा पर नहीं, बल्कि उस डेटा पर लागू होगी जो आने वाले समय में इकट्ठा किया जाएगा. दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद करने के बाद भी मेज़रमेंट और कॉन्टेंट को पसंद के हिसाब से बनाने के लिए, उस प्रॉपर्टी के Analytics डेटा का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है. जैसे, Firebase में A/B टेस्टिंग की सुविधा.
अगर किसी इलाके के लिए दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सेटिंग बंद की जाती है, तो उस जगह से इकट्ठा किए गए सभी इवेंट को 'दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की मंज़ूरी नहीं दी गई यानी लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन (एनपीए)' के तौर पर मार्क कर दिया जाएगा. इसका मतलब यह है कि इन इलाकों के मुख्य इवेंट, भले ही आपके Analytics खाते से लिंक किए गए Google Ads खातों में एक्सपोर्ट कर दिए जाएं, तब भी उन्हें 'दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की मंज़ूरी नहीं दी गई' के तौर पर मार्क किया जाएगा. साथ ही, जिस जगह के लिए दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सेटिंग बंद की गई है वहां से आने वाले असली उपयोगकर्ता को किसी ऐसी सूची में नहीं जोड़ा जाएगा जिसे आपके लिंक किए गए Google Ads खातों में एक्सपोर्ट किया जा सकता हो. हालांकि, पहले ही एक्सपोर्ट की जा चुकी सूचियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
प्रॉपर्टी के लिए इकट्ठा किए गए सभी इवेंट और उस डेटा के मुताबिक सभी ऑडियंस, Analytics में अब भी मौजूद रहेंगी. इनका इस्तेमाल रिपोर्ट बनाने, एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण के तरीके), और ऑडियंस को तय करने में किया जा सकेगा. सभी इवेंट और ऑडियंस को विज्ञापन न दिखाने वाले प्रॉडक्ट में एक्सपोर्ट भी किया जा सकेगा.
यहां तक कि यह सेटिंग उन जगहों पर भी लागू रहती है जहां आपने इन्हें कॉन्फ़िगर किया हो:
- Analytics के ऐसे इंटिग्रेशन जिनसे विज्ञापन और दूसरे प्रॉडक्ट में ऑडियंस और मुख्य इवेंट को इंपोर्ट/एक्सपोर्ट किया जा सकता हो
- दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए इवेंट और उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी को शामिल करना / बाहर रखना
- डेटा इकट्ठा करते समय, मैन्युअल तरीके से या इस सेटिंग के असर से अलग, किसी इवेंट की पहचान एनपीए के तौर पर करना
दिलचस्पी के मुताबिक दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से प्रॉपर्टी डेटा को बाहर रखने के लिए
Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में
- एडमिन पेज पर, डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव सेक्शन में जाकर डेटा कलेक्शन पर क्लिक करें.
- दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की अनुमति के लिए ऐडवांस सेटिंग में जाकर पैनल को बड़ा करें.
पर क्लिक करें.
- हर उस इलाके के लिए स्विच बंद करें जिसे आपको बाहर रखना है. इसके बाद, लागू करें पर क्लिक करें.
Universal Analytics प्रॉपर्टी में
- Analytics में साइन इन करें.
- एडमिन पर क्लिक करें.
- प्रॉपर्टी कॉलम में जाकर, ट्रैकिंग की जानकारी > डेटा कलेक्शन पर क्लिक करें.
- दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की अनुमति के लिए ऐडवांस सेटिंग में जाकर पैनल को बड़ा करें.
पर क्लिक करें.
- हर उस इलाके के लिए स्विच बंद करें जिसे आपको बाहर रखना है. इसके बाद, लागू करें पर क्लिक करें.
दिलचस्पी के मुताबिक दिखाए जाने वाले विज्ञापनों में प्रॉपर्टी डेटा का इस्तेमाल करने के लिए
ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करें. हालांकि, इसके लिए स्विच चालू करना न भूलें.
किसी एक Google Ads लिंक के लिए, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा को कंट्रोल करना
- एडमिन पेज पर, प्रॉडक्ट के लिंक में जाकर, Google Ads के लिंक पर क्लिक करें.
- जिस लिंक किए गए Google Ads खाते में बदलाव करना है उसे चुनें.
- दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करें में जाकर, स्विच को चालू या बंद करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की दूसरी सेटिंग
अगर आपको किसी प्रॉपर्टी के सभी इवेंट के बजाय सिर्फ़ एक ही इवेंट या उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी के लिए, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन की सेटिंग बंद करनी है, तो यहां दी गई अन्य सेटिंग आज़माई जा सकती है: