[GA4] खास इवेंट और उपयोगकर्ता के स्कोप वाले कस्टम डाइमेंशन को लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से बाहर रखना

किसी इवेंट या उपयोगकर्ता के स्कोप वाले कस्टम डाइमेंशन को बाहर रखा जा सकता है, ताकि इनका इस्तेमाल लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए न किया जा सके. इस तरह, डेटा को सिर्फ़ मेज़रमेंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा.

ऑडियंस पर इसका क्या असर पड़ता है

अगर किसी इवेंट या उपयोगकर्ता के स्कोप वाले डाइमेंशन को लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से बाहर रखा जाता है, तो इस डेटा पर आधारित ऑडियंस को Analytics से Google के विज्ञापन वाले प्रॉडक्ट में एक्सपोर्ट नहीं किया जा सकेगा. इनमें Google Ads, Display & Video 360, और Search Ads 360 शामिल हैं. यह उन सभी ऑडियंस पर भी लागू होता है जिनकी कॉम्पोनेंट ऑडियंस यानी जिन्हें बनाने के लिए इस्तेमाल की गई ऑडियंस, बाहर रखे गए डेटा पर आधारित होती हैं.

जिन ऑडियंस में इस तरह के इवेंट और कस्टम डाइमेंशन शामिल होते हैं वे अब भी रिपोर्ट, एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण के तरीके), और ऑडियंस बनाने के लिए Analytics में उपलब्ध हैं. साथ ही, इन ऑडियंस को BigQuery जैसे विज्ञापन न दिखाने वाले प्रॉडक्ट में एक्सपोर्ट किया जा सकता है.

अलग-अलग इवेंट और उपयोगकर्ता के स्कोप वाले कस्टम डाइमेंशन पर क्या असर पड़ता है

लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से बाहर रखे गए अलग-अलग इवेंट और कस्टम डाइमेंशन, विज्ञापन प्रॉडक्ट में एक्सपोर्ट के लिए उपलब्ध हैं. हालांकि, ये प्रॉडक्ट, लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए इन इवेंट और डाइमेंशन का इस्तेमाल नहीं कर सकते.

शामिल करने या बाहर रखने का तरीका

इन सभी सेटिंग को मैनेज करने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.

लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों में, किसी इवेंट या उपयोगकर्ता के स्कोप वाली कस्टम डेफ़िनिशन का इस्तेमाल रोकने के लिए:

  1. एडमिन पेज पर, डेटा डिसप्ले में जाकर, इवेंट या कस्टम डेफ़िनिशन पर क्लिक करें.
  2. किसी इवेंट या उपयोगकर्ता के स्कोप वाली कस्टम डेफ़िनिशन की लाइन में, ज़्यादा पर क्लिक करें.
  3. एनपीए के तौर पर मार्क करें पर क्लिक करें. एनपीए का मतलब है, लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन.

अगर आपको किसी इवेंट या उपयोगकर्ता के स्कोप वाली कस्टम डेफ़िनिशन को फिर से शामिल करना है, तो:

  1. एडमिन पेज पर, डेटा डिसप्ले में जाकर, इवेंट या कस्टम डेफ़िनिशन पर क्लिक करें.
  2. किसी इवेंट या उपयोगकर्ता के स्कोप वाली कस्टम डेफ़िनिशन की लाइन में, ज़्यादा पर क्लिक करें.
  3. एनपीए का निशान हटाएं पर क्लिक करें.

किसी इवेंट या कस्टम डाइमेंशन पर एनपीए का निशान लगाने से, उस डेटा पर कोई असर नहीं पड़ता जिसे पहले ही Google Ads या Display & Video 360 में एक्सपोर्ट किया जा चुका है. अगर आपको लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए, किसी भी एक्सपोर्ट किए गए इवेंट या उपयोगकर्ता-प्रॉपर्टी डेटा का इस्तेमाल मैनेज करना है, तो Google Ads या DV360 में लॉगिन करें.

एनपीए इवेंट से ली गई मेट्रिक (उदाहरण के लिए, लाइफ़टाइम वैल्यू) को एनपीए नहीं माना जाता. इसलिए, लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए, आपको Google Ads या Display & Video 360 में लॉगिन करना होगा, ताकि एनपीए से ली गई मेट्रिक के इस्तेमाल को मैनेज किया जा सके.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14299361144499787466
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false