डेटा मिटाने के अनुरोध (Universal Analytics)

इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.

अगर आपको किसी वजह से Analytics सर्वर से डेटा मिटाना है, तो 'डेटा मिटाने के अनुरोध' का इस्तेमाल करके, इसे हटाने का अनुरोध करें.

हर प्रॉपर्टी के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा, 250 सक्रिय (मंज़ूरी बाकी) अनुरोध किए जा सकते हैं.

सबसे हाल के अनुरोधों की सूची, हर प्रॉपर्टी के प्रॉपर्टी कॉलम > डेटा मिटाने के अनुरोध में दिखती है.

 

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
  2. एडमिन पर क्लिक करके, सही प्रॉपर्टी पर जाएं.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में, डेटा मिटाने के अनुरोध पर क्लिक करें.

    टेबल में आपके सबसे हाल के अनुरोध दिखते हैं.
  4. नया अनुरोध करने के लिए, डेटा मिटाने का अनुरोध बनाएं पर क्लिक करें.
  5. शुरू और खत्म होने की तारीख चुनें.

    ध्यान रखें कि डेटा मिटाने की प्रोसेस में आपके खाते के टाइम ज़ोन के बजाय, यूटीसी समय का इस्तेमाल होता है. इस वजह से, आपको शुरू और खत्म होने की तारीखों में बदलाव करना पड़ सकता है, ताकि यह पक्का किया जा सके कि उन सभी डेटा की पहचान हो रही है जिन्हें आपको मिटाना है.
  6. वह(वे) खास डेटा फ़ील्ड चुनें जिसे(जिन्हें) आपको मिटाना है.

    प्रॉपर्टी का सारा डेटा मिटाने के लिए सभी को चुनें या एक फ़ील्ड या एक से ज़्यादा अलग-अलग फ़ील्ड चुनें (जैसे, यूआरएल*, पेज का टाइटल, इवेंट कैटगरी).
  7. सबमिट करें पर क्लिक करें.

जिन उपयोगकर्ताओं के पास एडिटर की भूमिका है उन्हें डेटा मिटाने के अनुरोध की सूचना ईमेल से दी जाती है. डेटा मिटाए जाने का अनुरोध करने और डेटा मिटाने की प्रोसेस शुरू होने के बीच सात दिन का समय (ग्रेस पीरियड) होता है. इस दौरान कोई भी एडमिन अनुरोध रद्द कर सकता है.

एडिटर की भूमिका वाले उपयोगकर्ताओं को भी डेटा मिटाने की प्रोसेस शुरू और खत्म होने की सूचना दी जाती है. डेटा मिटाने की प्रोसेस शुरू होने के बाद, इसे रद्द करने का अनुरोध नहीं किया जा सकता.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12219169254704862063
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false