Analytics में सबसे ऊपर मौजूद खोज बॉक्स से, ये काम किए जा सकते हैं:
- तुरंत जवाब पाना
- रिपोर्ट, एडमिन पेज या इनसाइट खोजना
- खाते या प्रॉपर्टी की जानकारी और सेटिंग खोजना
- सहायता लेख खोजना
Google Analytics में, उन सभी भाषाओं में खोज की जा सकती है जिनका इस्तेमाल Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में होता है.
खोज बॉक्स में क्लिक करने पर, हाल में की गई खोजों के साथ-साथ वे रिपोर्ट भी दिखेंगी जिन्हें आपने खोला था.
खोज बॉक्स में कुछ टाइप करने पर, Analytics आपकी मदद के लिए सुझाए गए टेक्स्ट को बोल्ड कर देता है. किसी सुझाव को हाइलाइट करने के लिए, अप और डाउन ऐरो का इस्तेमाल करें और उसका इस्तेमाल करने के लिए Enter दबाएं. उदाहरण के लिए, "उपयोगकर्ता" टाइप करना शुरू करने पर, आपको यहां दिए गए सुझाव दिखेंगे:
तुरंत जवाब पाना
Analytics के डेटा के बारे में, सरल भाषा में अलग-अलग सवाल पूछें और फटाफट जवाब पाएं. तुरंत जवाब पाने के लिए मेट्रिक, डाइमेंशन, और समयसीमा की सटीक जानकारी दें.
उदाहरण के लिए, “पिछले हफ़्ते अमेरिका में रिकॉर्ड किए गए मुख्य इवेंट” खोजकर, सर्च पैनल में जवाब देखे जा सकते हैं. ज़्यादा जानकारी वाला इनसाइट पैनल खोलने के लिए, खोज के नतीजे पर क्लिक करें.
रिपोर्ट, एडमिन पेज, और इनसाइट खोजना
रिपोर्ट
रिपोर्ट का नाम या उससे जुड़ा कीवर्ड डालें. उदाहरण के लिए, "मुख्य इवेंट" डालने पर, आपको मुख्य इवेंट से जुड़ी रिपोर्ट दिखेंगी:
अपनी ज़रूरत के हिसाब से डाइमेंशन या मेट्रिक डालें, ताकि आपको उनसे जुड़ी रिपोर्ट दिखें.
खास तरह का डेटा ढूंढने के लिए भी कोई खोज क्वेरी की जा सकती है, उदाहरण के लिए:
- पिछले हफ़्ते के मोबाइल उपयोगकर्ता
- पिछले 30 दिनों में अमेरिका के उपयोगकर्ता
इस तरह की क्वेरी से आपको ऐसी रिपोर्ट मिलती हैं जिनमें आपकी ज़रूरत के हिसाब से मेट्रिक, डाइमेंशन, और तारीख की सीमा मौजूद होती है, जैसे कि अमेरिका, उपयोगकर्ता, 20 अक्टूबर, 2019 से 18 नवंबर, 2019 तक.
अलग-अलग समय के डेटा की तुलना के लिए भी खोज क्वेरी की जा सकती है. उदाहरण के लिए, आपको पिछले साल के जून महीने की तुलना में इस साल जून महीने (1-30 जून) का नए उपयोगकर्ताओं से जुड़ा डेटा चाहिए. इसके लिए, "पिछले साल की तुलना में पिछले महीने के नए उपयोगकर्ता" खोजने पर, आपको नए उपयोगकर्ता मेट्रिक वाली रिपोर्ट मिल जाएंगी. इनसे डेटा की तुलना की जा सकती है.
खोज के नतीजे पर क्लिक करके, वह रिपोर्ट खोलें जिस पर तारीख के फ़िल्टर लगाए गए हैं.
एडमिन पेज
मिलते-जुलते फ़ंक्शन खोजकर, Analytics के एडमिन सेक्शन के अलग-अलग पेजों पर जाने की सुविधा मिलती है. उदाहरण के लिए, "खाते लिंक करें" टाइप करने पर, खोज के नतीजों में एडमिन पेज का लिंक दिखेगा. इससे Google Ads और Analytics खातों को आपस में लिंक किया जा सकता है. एडमिन पेज खोलने के लिए खोज के नतीजे पर क्लिक करें.
इनसाइट
अगर Analytics में आपकी खोज क्वेरी के मुताबिक इनसाइट मौजूद है, तो खोज के नतीजों में उन्हें भी दिखाया जाएगा (उदाहरण, कल 500 से ज़्यादा उपयोगकर्ता थे).
खाते और प्रॉपर्टी के कॉन्फ़िगरेशन खोजना
खोज बॉक्स का इस्तेमाल करके, अपनी मौजूदा प्रॉपर्टी या खाते के बारे में जानकारी ऐक्सेस की जा सकती है. साथ ही, Google Analytics 4 की ऐसी अन्य प्रॉपर्टी पर भी जाया जा सकता है जिनका ऐक्सेस आपके पास है.
डेटा स्ट्रीम की जानकारी खोजना
खोज के लिए इस्तेमाल हुए इन शब्दों की मदद से, अपनी प्रॉपर्टी में वेब या ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम की जानकारी देखी जा सकती है:
- कीवर्ड "ट्रैकिंग"
- वेब स्ट्रीम मेज़रमेंट आईडी. उदाहरण के लिए, "G-XXXXXXX"
- ऐप्लिकेशन स्ट्रीम आईडी. उदाहरण के लिए, "XXXXXXX"
मौजूदा प्रॉपर्टी और खाता सेटिंग देखें
खोज के लिए इस्तेमाल हुए इन शब्दों की मदद से, अपनी प्रॉपर्टी की सेटिंग देखी जा सकती हैं:
- कीवर्ड "प्रॉपर्टी"
- मौजूदा प्रॉपर्टी आईडी या प्रॉपर्टी का नाम
खोज के लिए इस्तेमाल हुए इन शब्दों की मदद से, अपने खाते की सेटिंग देखी जा सकती हैं:
- कीवर्ड "खाता"
- मौजूदा खाता आईडी या खाते का नाम
Google Analytics 4 की अन्य प्रॉपर्टी पर जाएं
खोज के लिए इस्तेमाल हुए इन शब्दों की मदद से, अभी इस्तेमाल की जा रही प्रॉपर्टी से Google Analytics 4 की किसी अन्य प्रॉपर्टी पर जाया जा सकता है. Analytics, आपको खोज क्वेरी से मैच करने वाली ज़्यादा से ज़्यादा सात प्रॉपर्टी दिखाता है.
- अन्य प्रॉपर्टी का आईडी या नाम
- अन्य प्रॉपर्टी का वेब स्ट्रीम मेज़रमेंट आईडी. उदाहरण के लिए, "G-XXXXXXX"
- अन्य प्रॉपर्टी का कोई ऐप्लिकेशन स्ट्रीम आईडी. उदाहरण के लिए, "XXXXXXX"
सहायता लेख खोजना
अगर आपको Analytics में मदद चाहिए, तो अपने विषय का ब्यौरा डालें, जैसे कि "वेब स्ट्रीम जोड़ना".
खोज से मिलते-जुलते नतीजों का पेज खोलने के लिए, अपनी हेल्प क्वेरी पर क्लिक करें. किसी खोज नतीजे का कॉन्टेंट देखने के लिए, उसपर क्लिक करें.
Analytics Intelligence में खोज को ज़रूरत के मुताबिक बनाने की सुविधा
Analytics Intelligence में खोज इतिहास सेव रहता है, ताकि Analytics में खोज के नतीजों को बेहतर तरीके से मनमुताबिक बनाया जा सके.
उदाहरण के लिए, हाल ही में देखा गया सेक्शन में, एडमिन पेज, विज्ञापन हब, और 'कॉन्फ़िगर करें' के साथ-साथ, हाल ही में देखी गई कस्टम रिपोर्ट और एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण के तरीके) के लिंक दिखते हैं.
अपने खाते में सेव की गई गतिविधि देखने के लिए, एडमिन पेज पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी की सेटिंग में Analytics Intelligence का खोज इतिहास पर क्लिक करें.
जिन उपयोगकर्ताओं के पास एडिटर की भूमिका है वे प्रॉपर्टी पर की गई आखिरी या सभी खोज गतिविधियों को मिटा सकते हैं.