[GA4] सेगमेंट और फ़िल्टर लागू करना और उपयोगकर्ताओं को देखना

सेगमेंट और फ़िल्टर, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन का इस्तेमाल करके, कुछ खास शर्तों के हिसाब से डेटा के सबसेट को समझने में आपकी मदद करते हैं.

  • फ़िल्टर, एक्सप्लोरेशन यानी विश्लेषण के ऐसे तरीके हैं जो डेटा का सीमित सेट दिखाते हैं. ये मौजूदा एक्सप्लोरेशन पर लागू होते हैं.
  • सेगमेंट, उपयोगकर्ताओं, सेशन या इवेंट के ऐसे ग्रुप होते हैं जिन्हें आपने तय किया हो. ये मौजूदा एक्सप्लोरेशन के किसी भी टैब में उपलब्ध होते हैं.

सेगमेंट की तुलना करना

एक्सप्लोरेशन में किसी खास डेटा पर सेगमेंट की तुलना करने के लिए, सेगमेंट की तुलना सेक्शन में जाकर, किसी सेगमेंट को वैरिएबल पैनल से खींचकर टैब सेटिंग पैनल में छोड़ें.

प्रत्यक्ष ट्रैफ़िक सेगमेंट को लागू किया जा रहा है.

टैब सेटिंग में कई सेगमेंट जोड़े जा सकते हैं. यह देखने के लिए कि कई सेगमेंट आपस में किस तरह जुड़े हैं, सेगमेंट ओवरलैप तकनीक का इस्तेमाल करें.

डेटा से सेगमेंट बनाना

अगर आपके एक्सप्लोरेशन में उन उपयोगकर्ताओं, सेशन या इवेंट का ग्रुप दिखता है जिन्हें आपको फ़ॉलो करना है, तो इस ग्रुप को सेगमेंट या ऑडियंस के तौर पर सेव किया जा सकता है.

  1. कैनवस पर मौजूद डेटा पर दायां क्लिक करें.
  2. पॉप-अप मेन्यू में, चुने गए सेगमेंट से सेगमेंट बनाएं पर क्लिक करें. साइड नेविगेशन में जाकर, ऑडियंस बनाने के लिए इस सेगमेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  3. ज़रूरत पड़ने पर सेगमेंट को पसंद के मुताबिक नाम दें. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें.

आपका नया सेगमेंट, सेगमेंट के वैरिएबल पैनल में दिखेगा. सेगमेंट को, अपने मौजूदा और आने वाले समय के एक्सप्लोरेशन में सेगमेंट की तुलना करें सेक्शन में खींचा और छोड़ा जा सकता है. सेगमेंट बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़िल्टर बनाना

  1. टैब सेटिंग पैनल में सबसे नीचे, फ़िल्टर सेक्शन में जाकर, "ड्रॉप-डाउन या डाइमेंशन या मेट्रिक" बॉक्स चुनें पर क्लिक करें और पॉप-अप सूची से मेट्रिक या डाइमेंशन चुनें. डाइमेंशन और मेट्रिक को वैरिएबल पैनल से भी खींचकर बॉक्स में छोड़ा जा सकता है.
  2. आपके चुने गए विकल्प के नीचे दिखने वाली सूची से मानदंड का इस्तेमाल करके, डेटा को फ़िल्टर करने का तरीका चुनें. आपने पहले चरण में जिस डाइमेंशन या मेट्रिक को चुना है उसका असर, फ़िल्टर करने के उपलब्ध विकल्पों पर पड़ेगा.
  3. फ़िल्टर के मूल्यांकन के लिए ज़रूरी शर्त डालें. यह शर्त केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) होती है.
  4. लागू करें पर क्लिक करें.
ज़्यादा से ज़्यादा 10 फ़िल्टर जोड़े जा सकते हैं. कई फ़िल्टर बनाने पर, यह ज़रूरी है कि उन सभी फ़िल्टर में, तय की गई ज़रूरी शर्त पूरी हो. इसके बाद ही नतीजे दिखाए जाएंगे.

उपयोगकर्ताओं को देखना

किसी डेटा सेल पर दायां क्लिक करें. इसके बाद, "उपयोगकर्ताओं को देखें" चुनें.

यूज़र एक्सप्लोरेशन (उपयोगकर्ता के हिसाब से विश्लेषण का तरीका) रिपोर्ट की मदद से, सभी उपयोगकर्ताओं के व्यवहार के बजाय, अलग-अलग उपयोगकर्ताओं के व्यवहार की जांच की जा सकती है. इस रिपोर्ट से उन उपयोगकर्ताओं के बारे में पता चलता है जो आपके एक्सप्लोरेशन में डेटा पॉइंट बनाते हैं:

  1. कैनवस पर मौजूद डेटा पर दायां क्लिक करें.
  2. पॉप-अप मेन्यू में, उपयोगकर्ताओं को देखें पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद, यूज़र एक्सप्लोरेशन रिपोर्ट खुल जाएगी, जिसमें यह आंकड़े दिए गए होंगे कि किन उपयोगकर्ताओं ने उस डेटा पॉइंट में योगदान दिया है.

यूज़र एक्सप्लोरेशन रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11551600436744819698
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false