सेगमेंट और फ़िल्टर, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन का इस्तेमाल करके, कुछ खास शर्तों के हिसाब से डेटा के सबसेट को समझने में आपकी मदद करते हैं.
- फ़िल्टर की मदद से, डेटा का सीमित सेट दिखाया जा सकता है. ये मौजूदा एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण के तरीके) पर लागू होते हैं.
- उपयोगकर्ताओं, सेशन या इवेंट के ग्रुप को सेगमेंट कहते हैं और इन्हें आप तय करते हैं. ये मौजूदा एक्सप्लोरेशन के किसी भी टैब में उपलब्ध होते हैं.
एक्सप्लोरेशन ऐक्सेस करना
Google Analytics में एक्सप्लोरेशन का इस्तेमाल करके, अलग-अलग उपयोगकर्ताओं के व्यवहार देखे जा सकते हैं. साथ ही, अपने डेटा पर सेगमेंट और फ़िल्टर लागू किए जा सकते हैं. एक्सप्लोरेशन खोलने के लिए:
- https://analytics.google.com पर जाएं.
- बाईं ओर, एक्सप्लोर करें पर क्लिक करें.
- सूची से कोई मौजूदा एक्सप्लोरेशन चुनें या नया एक्सप्लोरेशन बनाएं.
एक्सप्लोरेशन चुनने के बाद, इन तीन पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है:
- वैरिएबल: बाईं ओर मौजूद पैनल से, आपको उन डाइमेंशन, मेट्रिक, और सेगमेंट का ऐक्सेस मिलता है जिन्हें एक्सप्लोरेशन में इस्तेमाल किया जा सकता है.
- सेटिंग: चुने गए मौजूदा टैब को कॉन्फ़िगर करने के लिए, इस पैनल का इस्तेमाल करें.
- कैनवस: दाईं ओर दिखने वाला बड़ा हिस्सा जो आपका डेटा दिखाता है. एक एक्सप्लोरेशन के कैनवस में कई टैब हो सकते हैं.
एक्सप्लोरेशन के बारे में ज़्यादा जानें.
सेगमेंट बनाएं
सेगमेंट बनाने के लिए, वैरिएबल पैनल में “सेगमेंट” में जाकर, प्लस के निशान पर क्लिक करें. इस तरह से सेगमेंट बनाते समय, आपके पास दो विकल्प होंगे:
- खुद सभी पैरामीटर तय करें और पसंद के मुताबिक सेगमेंट बनाएं.
- किसी रेफ़रंस का इस्तेमाल करें और उसे अपनी ज़रूरत के हिसाब से बदलें.
सेगमेंट बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.
डेटा से सेगमेंट बनाना
अगर आपके एक्सप्लोरेशन में उन एक जैसे उपयोगकर्ताओं, सेशन या इवेंट का ग्रुप दिखता है जिन्हें आपको फ़ॉलो करना है, तो इस ग्रुप को सेगमेंट या ऑडियंस के तौर पर सेव किया जा सकता है.
- कैनवस पर मौजूद डेटा पर दायां क्लिक करें.
- पॉप-अप मेन्यू में, चुने गए ग्रुप से सेगमेंट बनाएं पर क्लिक करें. साइड नेविगेशन में, इस सेगमेंट का इस्तेमाल ऑडियंस बनाने के लिए किया जा सकता है.
- आप चाहें, तो सेगमेंट को अपनी पसंद का कोई नाम दें. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें.
आपका नया सेगमेंट, “सेगमेंट” सेक्शन के वैरिएबल पैनल में दिखेगा. इस सेगमेंट को अपने मौजूदा और आने वाले समय के एक्सप्लोरेशन के सेटिंग पैनल में “सेगमेंट की तुलना करें” सेक्शन में खींचकर लाया जा सकता है.
सेगमेंट की तुलना करना
एक्सप्लोरेशन में किसी खास डेटा के साथ किसी सेगमेंट की तुलना करने के लिए, किसी सेगमेंट को वैरिएबल पैनल से खींचकर "सेगमेंट की तुलना" में मौजूद सेटिंग पैनल में लाएं.
सेटिंग पैनल में, "सेगमेंट की तुलना" सेक्शन में कई सेगमेंट जोड़े जा सकते हैं. यह देखने के लिए कि कई सेगमेंट आपस में किस तरह जुड़े हैं, सेगमेंट ओवरलैप तकनीक का इस्तेमाल करें.
फ़िल्टर बनाना
- सेटिंग पैनल में सबसे नीचे, “फ़िल्टर” सेक्शन में, + डाइमेंशन या मेट्रिक चुनें या यहां लाकर छोड़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, पॉप-अप सूची से कोई मेट्रिक या डाइमेंशन चुनें. डाइमेंशन और मेट्रिक को वैरिएबल पैनल से खींचकर बॉक्स में भी छोड़ा जा सकता है.
- शर्तें सेट अप करके, डेटा को फ़िल्टर करने का तरीका चुनें. मैच टाइप चुनें और वह एक्सप्रेशन डालें जिसका आपको इस्तेमाल करना है.
ध्यान दें: पहले चरण में चुने गए डाइमेंशन या मेट्रिक से, शर्त के लिए उपलब्ध विकल्पों पर असर पड़ेगा. एक्सप्रेशन केस-सेंसिटिव होते हैं. - लागू करें पर क्लिक करें.
उपयोगकर्ताओं को देखें
यूज़र एक्सप्लोरर (उपयोगकर्ता के हिसाब से विश्लेषण) की मदद से, सभी उपयोगकर्ताओं के व्यवहार के बजाय अलग-अलग उपयोगकर्ताओं के व्यवहार की जांच की जा सकती है. यूज़र एक्सप्लोरर से उन उपयोगकर्ताओं के बारे में पता चलता है जो आपके एक्सप्लोरेशन में डेटा पॉइंट बनाते हैं:
- कैनवस पर मौजूद डेटा पर दायां क्लिक करें.
- पॉप-अप मेन्यू में, उपयोगकर्ताओं को देखें पर क्लिक करें.
- इसके बाद, यूज़र एक्सप्लोरर खुल जाएगा. इसमें उन उपयोगकर्ताओं की जानकारी दी गई होगी जिन्होंने उस डेटा पॉइंट में योगदान दिया है.
यूज़र एक्सप्लोरर के बारे में ज़्यादा जानें.