[GA4] ऐक्सेस और डेटा से जुड़ी पाबंदियों को मैनेज करना

अपने Google Analytics खाते या प्रॉपर्टी में भूमिकाएं असाइन करने और डेटा से जुड़ी पाबंदियां तय करने का तरीका जानें, ताकि ऐक्सेस मैनेज किया जा सके

इस लेख में Google Analytics 4 के लिए, ऐक्सेस और डेटा के इस्तेमाल से जुड़ी पाबंदियों को मैनेज करने की जानकारी दी गई है. Google Analytics 4 में डेटा से जुड़ी पाबंदियों को मैनेज करने के लिए, नीचे दिए गए दोनों विकल्पों को या किसी एक को चुना जा सकता है.

इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

खाता लेवल पर भूमिकाएं असाइन करना और डेटा से जुड़ी पाबंदियां तय करना

  1. एडमिन में, खाते में जाकर, खाते का ऐक्सेस मैनेजमेंट पर क्लिक करें.

    पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है.आपके पास एडमिन की भूमिका होनी चाहिए खाते के लेवल पर भूमिकाएं असाइन करें और डेटा से जुड़ी पाबंदियां लगाएं.

  2. नए या मौजूदा सदस्यों (उदाहरण के लिए, उपयोगकर्ता और ग्रुप) को भूमिकाएं असाइन करें. Analytics में उपयोगकर्ताओं और उपयोगकर्ता ग्रुप को जोड़ने, उनमें बदलाव करने, और उन्हें मिटाने का तरीका जानें.

प्रॉपर्टी लेवल पर भूमिकाएं असाइन करना और डेटा से जुड़ी पाबंदियां तय करना

  1. एडमिन में, प्रॉपर्टी में जाकर, प्रॉपर्टी ऐक्सेस मैनेजमेंट पर क्लिक करें.
    पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है.आपके पास एडमिन की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर  भूमिकाएं असाइन करें और डेटा से जुड़ी पाबंदियां लगाएं.
  2. नए या मौजूदा सदस्यों (उदाहरण के लिए, उपयोगकर्ता और ग्रुप) को भूमिकाएं असाइन करें. Analytics में उपयोगकर्ताओं और उपयोगकर्ता ग्रुप को जोड़ने, उनमें बदलाव करने, और उन्हें मिटाने का तरीका जानें.

लागू होने वाली अनुमतियां, भूमिकाओं और डेटा से जुड़ी पाबंदियां होती हैं. इन्हें अन्य संसाधनों के ज़रिए किसी सदस्य को असाइन किया जाता है. संसाधनों में संगठन, उपयोगकर्ता ग्रुप या ऐसा खाता हो सकता है जो मौजूदा प्रॉपर्टी को शामिल करता है. साथ ही, सीधे तौर पर मिलने वाली सभी अनुमतियों को मौजूदा संसाधन के लिए, साफ़ तौर पर असाइन किया जाता है.

सीधे तौर पर मिली अनुमतियां, ऐसी भूमिका और डेटा से जुड़ी पाबंदियां हैं जो किसी सदस्य को, मौजूदा संसाधन (उदाहरण के लिए, संगठन, खाता, प्रॉपर्टी) के लिए साफ़ तौर पर दी गई हैं.

पांच भूमिकाएं और डेटा से जुड़ी दो पाबंदियां उपलब्ध हैं:

भूमिका स्पष्टीकरण
व्यवस्थापक

इसके पास Analytics का पूरा कंट्रोल होता है. यह उपयोगकर्ताओं को मैनेज कर सकता है, जैसे कि उन्हें जोड़ना/हटाना, कोई भूमिका असाइन करना या डेटा से जुड़ी पाबंदियां लागू करना. किसी भी उपयोगकर्ता को उस खाते या प्रॉपर्टी के लिए सभी अनुमतियां दे सकता है जिसका वह एडमिन है.

इसके पास एडिटर को मिलने वाली अनुमतियां भी होती हैं.

(पहले इसे, उपयोगकर्ताओं को मैनेज करने की अनुमति कहा जाता था.)

संपादक

इसके पास प्रॉपर्टी लेवल पर सेटिंग का पूरा कंट्रोल होता है. उपयोगकर्ताओं को मैनेज नहीं कर सकता. इसके पास ऐनलिस्ट को मिलने वाली अनुमतियां भी होती हैं.

(बदलाव करने की अनुमति का नया नाम.)

मार्केटर

ऑडियंस, इवेंट, और मुख्य इवेंट बना सकता है, उनमें बदलाव कर सकता है, और उन्हें मिटा सकता है. एट्रिब्यूशन-मॉडल की सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है.

इसके पास ऐनलिस्ट को मिलने वाली अनुमतियां भी होती हैं.

विश्लेषक

बनाए गए एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण के तरीके) को प्रॉपर्टी के दूसरे उपयोगकर्ताओं के साथ शेयर कर सकता है. पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन (सिर्फ़ Google Analytics 360) का अनुरोध कर सकता है.

इसके पास व्यूअर को मिलने वाली अनुमतियां भी होती हैं.

(मिलकर काम करने की अनुमति के लिए नया नाम.)

दर्शक

सेटिंग और डेटा देख सकता है, यह तय कर सकता है कि रिपोर्ट में कौनसा डेटा दिखे (उदाहरण के लिए, अलग-अलग तरीकों से तुलनाएं करना, सेकंडरी डाइमेंशन जोड़ना), यूज़र इंटरफ़ेस या एपीआई के ज़रिए, शेयर की गई सभी ऐसेट देख सकता है. एक्सप्लोरेशन बना सकता है, उनमें बदलाव कर सकता है, और उन्हें मिटा सकता है.

(पढ़ने और विश्लेषण करने की अनुमति के लिए नया नाम.)

कोई नहीं इस संसाधन के लिए उपयोगकर्ता के पास कोई भूमिका नहीं होती. ऐसा हो सकता है कि उपयोगकर्ता के पास, किसी और संसाधन को ऐक्सेस करने की भूमिका हो.

 

डेटा से जुड़ी पाबंदी स्पष्टीकरण
लागत की मेट्रिक नहीं देख सकते

लागत से जुड़ी मेट्रिक नहीं देखी जा सकती.

रिपोर्ट, एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण का तरीका), ऑडियंस, इनसाइट, और अलर्ट में लागत वाली मेट्रिक उपलब्ध नहीं हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए नीचे देखें.

रेवेन्यू वाली कोई मेट्रिक उपलब्ध नहीं है

रेवेन्यू से जुड़ी मेट्रिक नहीं देखी जा सकती.

रिपोर्ट, एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण का तरीका), ऑडियंस, इनसाइट, और अलर्ट में रेवेन्यू की मेट्रिक उपलब्ध नहीं हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए नीचे देखें.

लागत और रेवेन्यू की मेट्रिक

नीचे दिए गए सेक्शन में मौजूद मेट्रिक के अलावा, लागत और रेवेन्यू की मेट्रिक में, ऐसी हर कस्टम मेट्रिक शामिल होती है जिसकी पहचान, लागत या रेवेन्यू की मेट्रिक के तौर पर हुई हो. इसके अलावा, लागत या रेवेन्यू की मेट्रिक से ली गई हर मेट्रिक भी इसका हिस्सा होती है.

अगर Analytics, लागत या रेवेन्यू की अतिरिक्त मेट्रिक जोड़ता है, तो ये सूचियां अपडेट हो जाएंगी.

लागत की मेट्रिक

Google Ads की लागत

Google Ads के हर क्लिक की लागत (सीपीसी)

Google Ads वीडियो की लागत

हर मुख्य इवेंट इंटरैक्शन की लागत

Google प्लैटफ़ॉर्म से बाहर की लागत

Google प्लैटफ़ॉर्म से बाहर के हर क्लिक की लागत (सीपीसी)

Google के बाहर के हर मुख्य इवेंट की लागत

विज्ञापन खर्च पर रिटर्न

Google प्लैटफ़ॉर्म से बाहर के विज्ञापन खर्च पर रिटर्न

रेवेन्यू की मेट्रिक

विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू

Google Ads की प्राथमिकता वाला लास्ट क्लिक एट्रिब्यूशन मॉडल के आधार पर मिलने वाला रेवेन्यू

दिन का औसत रेवेन्यू

इवेंट से मिलने वाला औसत रेवेन्यू

प्रॉडक्ट से मिलने वाला औसत रेवेन्यू

प्रॉडक्ट की औसत वैल्यू

खरीदारी से मिलने वाला औसत रेवेन्यू

हर उपयोगकर्ता की खरीदारी से मिलने वाला औसत रेवेन्यू

हर खरीदार से मिलने वाला औसत रेवेन्यू

पैसे चुकाने वाले हर उपयोगकर्ता से औसत रेवेन्यू (एआरपीपीयू)

हर उपयोगकर्ता से मिलने वाला औसत रेवेन्यू (एआरपीयू)

एक जैसे उपयोगकर्ताओं के कुल फ़र्स्ट ओपन से मिलने वाला पूरा रेवेन्यू

एक जैसे उपयोगकर्ताओं के पहली बार वेबसाइट पर आने से मिलने वाला पूरा रेवेन्यू

एक जैसे उपयोगकर्ताओं के पहली बार वेबसाइट पर आने और कुल फ़र्स्ट ओपन से मिलने वाला पूरा रेवेन्यू

डेटा-ड्रिवन एट्रिब्यूशन से मिलने वाला रेवेन्यू

ई-कॉमर्स से खरीदे गए प्रॉडक्ट की संख्या

ई-कॉमर्स से हुई आय

इवेंट मान

इवेंट से होने वाली आय

फ़र्स्ट क्लिक एट्रिब्यूशन मॉडल के आधार पर मिलने वाला रेवेन्यू

आइटम की कीमत

आइटम रिफ़ंड

आइटम से होने वाली आय

लास्ट क्लिक एट्रिब्यूशन मॉडल के आधार पर मिलने वाला रेवेन्यू

विज्ञापन से मिलने वाला लाइफ़टाइम रेवेन्यू

लाइफ़टाइम वैल्यू (LTV)

लीनियर एट्रिब्यूशन मॉडल के आधार पर मिलने वाला रेवेन्यू

रोज़ का ज़्यादा से ज़्यादा रेवेन्यू

रोज़ का कम से कम रेवेन्यू

रैंक पर आधारित एट्रिब्यूशन मॉडल के आधार पर मिलने वाला रेवेन्यू

अनुमानित रेवेन्यू

प्रॉडक्ट से मिलने वाली आय

खरीदारी से हुई आय

रिफ़ंड

विज्ञापन खर्च पर रिटर्न

Google प्लैटफ़ॉर्म से बाहर के विज्ञापन खर्च पर रिटर्न

आय

'समय का नुकसान' एट्रिब्यूशन मॉडल के आधार पर मिलने वाला रेवेन्यू

विज्ञापन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू

कुल आय

पैरंट भूमिकाएं डिफ़ॉल्ट रूप से मिलती हैं (जैसे, खाता > प्रॉपर्टी). उदाहरण के लिए, जब किसी उपयोगकर्ता को खाता लेवल पर कोई भूमिका असाइन की जाती है, तो उस उपयोगकर्ता को उस खाते की सभी प्रॉपर्टी के लिए वह भूमिका असाइन हो जाती है.

उपयोगकर्ता की लागू होने वाली अनुमतियां, उस संसाधन के लिए सबसे ज़्यादा अनुमति वाली भूमिका के बराबर होती हैं.

उदाहरण के लिए, अगर उपयोगकर्ता के पास खाते के लिए एडिटर की भूमिका है, तो उस खाते में मौजूद सभी प्रॉपर्टी के लिए उसकी भूमिका एडिटर की होती है. भले ही, उपयोगकर्ता को किसी एक प्रॉपर्टी के लिए, कम अनुमति वाली भूमिका असाइन की गई हो.

इसके अलावा, अगर किसी उपयोगकर्ता को खाता लेवल की तुलना में प्रॉपर्टी लेवल के लिए ज़्यादा अनुमति दी गई है, तो उस प्रॉपर्टी के लिए ज़्यादा अनुमति वाली भूमिका लागू होगी.

डेटा से जुड़ी पाबंदियों को सीधे अनुमतियों के तौर पर जोड़ा जा सकता है. हालांकि, अगर दी गई अनुमतियां इनहेरिट की गई हैं, तो उन्हें हटाया नहीं जा सकता. उदाहरण के लिए, अगर किसी उपयोगकर्ता के लिए खाता लेवल पर लागत की मेट्रिक नहीं देख सकते पाबंदी तय की गई है, तो वह उपयोगकर्ता, खाते की किसी भी प्रॉपर्टी की लागत वाली मेट्रिक नहीं देख सकता. हालांकि, खाते में एक या ज़्यादा प्रॉपर्टी के लिए, रेवेन्यू मेट्रिक नहीं देख सकते पाबंदी जोड़ी जा सकती है.

एडमिन के तौर पर, आपके पास कुछ ऐसे विकल्प हैं जिनसे यह पता चल सकता है कि किस उपयोगकर्ता के पास कौनसी भूमिका है. खाता या प्रॉपर्टी लेवल पर, यूज़र मैनेजमेंट पेज से:

  • किसी उपयोगकर्ता के नाम को खोजकर, उसकी भूमिकाएं देखें.
  • खाता लेवल की भूमिकाएं कॉलम में सबसे ऊपर क्लिक करके, सूची को भूमिकाओं के मुताबिक क्रम में लगाएं.

डेटा से जुड़ी पाबंदियां, Analytics की दूसरी सुविधाओं पर कैसे असर डालती हैं

डेटा से जुड़ी पाबंदियां, Analytics इंटरफ़ेस और मिलते-जुलते Analytics API कॉल, दोनों में लागू की जाती हैं.

डेटा से जुड़ी पाबंदियां, Analytics ऐक्सेस मैनेजमेंट से बनाई और लागू की जाती हैं. अगर उपयोगकर्ताओं के पास Analytics से जुड़ी Google की दूसरी सेवाओं की अनुमतियों के आधार पर Analytics में अनुमतियां हैं, तो शायद उन पर ये पाबंदियां लागू न हों.

सुविधा प्रभाव
रिपोर्ट

पाबंदी वाली मेट्रिक की वैल्यू और पाबंदी वाली मेट्रिक से मिली वैल्यू, रिपोर्ट में नहीं दिखती हैं. इसके बजाय, उपयोगकर्ताओं को 0 दिखेगा.

पाबंदी वाली मेट्रिक, रिपोर्ट से जुड़े मेट्रिक पिकर में उपलब्ध होती हैं (उदाहरण, रिपोर्ट को पसंद के मुताबिक बनाते समय). डेटा से जुड़ी पाबंदियों के दायरे में आने वाले उपयोगकर्ता, उन मेट्रिक को जोड़ सकते हैं, लेकिन नतीजों को नहीं देख सकते. उदाहरण के लिए, उपयोगकर्ता, कस्टम रिपोर्ट में मेट्रिक जोड़ तो सकते हैं, लेकिन उन रिपोर्ट में मेट्रिक की वैल्यू नहीं देख सकते.

एक्सप्लोरेशन

एक्सप्लोरेशन में पाबंदी वाली मेट्रिक नहीं दिखती हैं.

पाबंदी वाली मेट्रिक, एक्सप्लोरेशन से जुड़े मेट्रिक पिकर में उपलब्ध होती हैं. उदाहरण के लिए, एक्सप्लोरेशन बनाते समय. डेटा से जुड़ी पाबंदियों के दायरे में आने वाले उपयोगकर्ता, उन मेट्रिक को जोड़ सकते हैं, लेकिन नतीजों को नहीं देख सकते. उदाहरण के लिए, उपयोगकर्ता, एक्सप्लोरेशन में मेट्रिक जोड़ तो सकते हैं, लेकिन उन एक्सप्लोरेशन में मेट्रिक की वैल्यू नहीं देख सकते.

ऑडियंस

पाबंदी वाली मेट्रिक, ऑडियंस से जुड़े मेट्रिक पिकर में उपलब्ध होती हैं. डेटा से जुड़ी पाबंदियों के दायरे में आने वाले उपयोगकर्ता, पाबंदी वाली मेट्रिक के आधार पर ऑडियंस बना सकते हैं. साथ ही, ऑडियंस बनाने के बाद उनके नाम में बदलाव भी कर सकते हैं. हालांकि, उन उपयोगकर्ताओं पर नीचे दी गई सीमाएं भी लागू होती हैं.

किसी ऐसी ऑडियंस (उदाहरण के लिए, डाइमेंशन फ़िल्टर के तौर पर) का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जिसमें पाबंदी वाली मेट्रिक शामिल हों.

उन ऑडियंस के लिए ऑडियंस की संख्या नहीं देखी जा सकती जिनमें पाबंदी वाली मेट्रिक शामिल हैं.

पाबंदी वाली मेट्रिक के आधार पर, ऑडियंस में ऑडियंस ट्रिगर नहीं जोड़े जा सकते.

अपने-आप तैयार हुई जानकारी यूज़र इंटरफ़ेस में, पाबंदी वाली मेट्रिक के आधार पर अपने-आप तैयार हुई जानकारी नहीं देखी जा सकती.
कस्टम जानकारी

अनुमति वाले उपयोगकर्ता, पाबंदी वाली मेट्रिक के आधार पर, कस्टम इनसाइट बना सकते हैं और उनमें बदलाव कर सकते हैं.

उपयोगकर्ता यूज़र इंटरफ़ेस में कस्टम इनसाइट नहीं देख सकते और उन्हें ईमेल से नहीं पा सकते.

कस्टम मेट्रिक अनुमति वाले उपयोगकर्ता, कस्टम मेट्रिक बना सकते हैं. साथ ही, यह बता सकते हैं कि उन मेट्रिक में लागत या रेवेन्यू का डेटा शामिल है. संबंधित डेटा से जुड़ी पाबंदियों वाले उपयोगकर्ता उन इंडिकेशन को नहीं हटा सकते जिनसे पता चलता है कि कस्टम मेट्रिक में लागत या रेवेन्यू का डेटा शामिल है. उन कस्टम मेट्रिक का ऐक्सेस, इस लेख में बताई गई सभी सीमाओं के तहत आता है.
Analytics और Firebase को लिंक करना

जब किसी Firebase प्रोजेक्ट को किसी Analytics प्रॉपर्टी से जोड़ा जाता है, तब Firebase प्रोजेक्ट के उपयोगकर्ताओं को Analytics की भूमिकाएं अपने-आप मिल जाती हैं:

  • Firebase के firebaseanalytics की सबसे ज़्यादा अधिकार वाली अनुमति के आधार पर, किसी प्रोजेक्ट में Firebase के उपयोगकर्ताओं को, Firebase के चार वर्चुअल उपयोगकर्ताओं में से किसी एक को असाइन किया जाता है:
    • Firebase प्रोजेक्ट <project number> एडिटर
    • Firebase प्रोजेक्ट> <project number> मार्केटर
    • Firebase प्रोजेक्ट <project number> व्यूअर (डेटा से जुड़ी कोई पाबंदी नहीं)
    • Firebase प्रोजेक्ट <project number> व्यूअर (लागत या रेवेन्यू के डेटा का ऐक्सेस नहीं)
  • Firebase के वर्चुअल उपयोगकर्ताओं को, जोड़ी गई Analytics प्रॉपर्टी में डिफ़ॉल्ट भूमिकाओं के लिए असाइन किया जाता है.
अगर आपके पास Firebase पर यह भूमिका/अनुमति है आपको Firebase के इस वर्चुअल उपयोगकर्ता को असाइन किया गया है जिसे Analytics की यह भूमिका असाइन की गई है

firebaseanalytics.resources.

googleAnalyticsEdit

Firebase प्रोजेक्ट <प्रोजेक्ट नंबर> एडिटर

संपादक

डेटा से जुड़ी कोई पाबंदी नहीं

firebaseanalytics.resources.

googleAnalyticsAdditionalAccess

Firebase प्रोजेक्ट> <प्रोजेक्ट नंबर> मार्केटर मार्केटर

firebaseanalytics.resources.

googleAnalyticsReadAndAnalyze

Firebase प्रोजेक्ट <प्रोजेक्ट नंबर> व्यूअर

दर्शक

डेटा से जुड़ी कोई पाबंदी नहीं

firebaseanalytics.resources.

googleAnalyticsRestricedAccess

Firebase प्रोजेक्ट <प्रोजेक्ट नंबर> व्यूअर

दर्शक

लागत या रेवेन्यू से जुड़े डेटा का ऐक्सेस नहीं

Analytics के ऐक्सेस मैनेजमेंट में, Firebase का हर वर्चुअल उपयोगकर्ता, लिंक किए गए Firebase प्रोजेक्ट में उपयोगकर्ताओं का एक ग्रुप दिखाता है.

Analytics एडमिन के तौर पर, किसी प्रॉपर्टी के Firebase के वर्चुअल उपयोगकर्ताओं को असाइन की गई Analytics की भूमिका और डेटा से जुड़ी पाबंदियां बदली जा सकती हैं. अगर Firebase के किसी वर्चुअल उपयोगकर्ता को Analytics की असाइन की गई भूमिका और डेटा से जुड़ी पाबंदियां बदली जाती हैं, तो उस Firebase प्रोजेक्ट में उन सभी लोगों पर इसका असर पड़ता है जिन्हें उस वर्चुअल उपयोगकर्ता से असाइन किया गया है

असाइन की गई भूमिकाएं और डेटा से जुड़ी पाबंदियां तब तक लागू रहती हैं, जब तक Firebase प्रोजेक्ट और Analytics प्रॉपर्टी को अनलिंक नहीं किया जाता.

Analytics के एडमिन, एडमिन > लिंक की गई प्रॉपर्टी > प्रॉपर्टी ऐक्सेस मैनेजमेंट में जाकर, Firebase भूमिकाओं के लिए ऐक्सेस में बदलाव कर सकते हैं.

अगर आपने Firebase प्रोजेक्ट को 4 जनवरी, 2023 से पहले किसी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से लिंक किया है, तो Firebase से जोड़े गए उपयोगकर्ताओं के पास, ऊपर दी गई टेबल की तुलना में, Analytics में भूमिकाएं और डेटा का ऐक्सेस अलग-अलग हो सकता है.

Analytics-Google Ads को लिंक करना

जब किसी Google Ads खाते को Analytics प्रॉपर्टी से लिंक किया जाता है, तब Google Ads खाते के उपयोगकर्ताओं को Analytics की भूमिकाएं अपने-आप मिल जाती हैं. Google Ads खाते के उपयोगकर्ताओं को Analytics की सुविधाओं का इस्तेमाल करने की अनुमति देने के लिए, ऐक्सेस को मैनेज किया जा सकता है. जैसे, Google Ads खाते से Analytics ऑडियंस बनाना.

  • जोड़े गए उपयोगकर्ताओं को Google Ads खाते में उनके ऐक्सेस लेवल के आधार पर, पांच लेवल में से कोई एक असाइन किया जाता है:
    • Google Ads खाते <खाता नंबर> का एडमिन ऐक्सेस
    • Google Ads खाते <खाता नंबर> का स्टैंडर्ड ऐक्सेस
    • Google Ads खाते <खाता नंबर> का रीड-ओनली ऐक्सेस
    • Google Ads खाते <खाता नंबर> का बिलिंग ऐक्सेस
    • Google Ads खाते <खाता नंबर> का ईमेल-ओनली ऐक्सेस
  • Analytics एडमिन, जोड़ी गई प्रॉपर्टी में उपयोगकर्ताओं को भूमिकाएं असाइन करता है. ये ऐसे उपयोगकर्ता होते हैं जिनके Google Ads खातों को Analytics प्रॉपर्टी से लिंक किया गया है.
    • Google Ads खाते में Analytics ऑडियंस बनाने के लिए, Google Ads से जोड़े गए उपयोगकर्ताओं के पास लिंक की गई प्रॉपर्टी के लिए एडमिन, एडिटर या मार्केटर की भूमिका होनी चाहिए.
अगर आपके पास Google Ads खाते का यह ऐक्सेस है आपको, Google Ads के लिंक किए गए इस उपयोगकर्ता को असाइन किया जाएगा इसके लिए, Analytics की यह भूमिका असाइन की जाएगी

व्यवस्थापक

Google Ads खाते <खाता नंबर> का एडमिन ऐक्सेस

संपादक

स्टैंडर्ड मोड

Google Ads खाते <खाता नंबर> का स्टैंडर्ड ऐक्सेस

मार्केटर

रीड ओनली

Google Ads खाते <खाता नंबर> का रीड-ओनली ऐक्सेस

दर्शक

बिलिंग

Google Ads खाते <खाता नंबर> का बिलिंग ऐक्सेस

दर्शक

सिर्फ़ ईमेल

Google Ads खाते <खाता नंबर> का ईमेल-ओनली ऐक्सेस

दर्शक

Analytics के ऐक्सेस मैनेजमेंट में, Google Ads खाते से जोड़े गए हर उपयोगकर्ता को मिलने वाला ऐक्सेस, लिंक किए गए Google Ads खाते के उपयोगकर्ताओं के ग्रुप पर लागू होता है.

Analytics एडमिन के तौर पर, आपके पास किसी प्रॉपर्टी के Google Ads खाते से लिंक किए गए उपयोगकर्ताओं को Analytics में असाइन की गई भूमिकाएं और डेटा से जुड़ी पाबंदियों में बदलाव करने का विकल्प होता है. अगर किसी Google Ads खाते से लिंक किए गए उपयोगकर्ता को Analytics में असाइन की गई भूमिका और डेटा से जुड़ी पाबंदियों में बदलाव किया जाता है, तो Google Ads खाते के उन सभी उपयोगकर्ताओं पर असर पड़ेगा जो लिंक किए गए उस उपयोगकर्ता को असाइन हैं.

असाइन की गई भूमिकाएं और डेटा से संबंधित पाबंदियां तब तक लागू रहती हैं, जब तक Google Ads खाते और Analytics प्रॉपर्टी को एक-दूसरे से अनलिंक नहीं किया जाता.

Analytics के एडमिन के तौर पर, एडमिन > लिंक की गई प्रॉपर्टी > Google Ads के लिंक में जाकर, Google Ads खाते से जोड़े गए उपयोगकर्ताओं का ऐक्सेस देखा जा सकता है. साथ ही, उसमें बदलाव भी किया जा सकता है. अन्य उपयोगकर्ताओं के ऐक्सेस की तरह, इन उपयोगकर्ताओं के ऐक्सेस को भी कॉन्फ़िगर किया जा सकता है.

आपके पास कुछ ऐसे विकल्प हैं जिनकी मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि कौनसे उपयोगकर्ता के पास कौनसी भूमिका है. खाता या प्रॉपर्टी लेवल पर, खाते का ऐक्सेस मैनेजमेंट पेज से:

  • किसी उपयोगकर्ता के नाम को खोजकर, उस उपयोगकर्ता की अनुमतियां देखें.
  • खाता अनुमतियां कॉलम में सबसे ऊपर क्लिक करके, सूची को अनुमतियों के मुताबिक क्रम में लगाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14837861038858366963
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false