[GA4] इवेंट इकट्ठा करने की सीमाएं

ये सीमाएं हर प्रॉपर्टी के हिसाब से लागू होती हैं. कुछ सीमाएं बढ़ाई जा सकती हैं. इसके लिए, अपनी प्रॉपर्टी को Google Analytics 360 पर अपग्रेड करें. हालांकि, इवेंट/पैरामीटर की वर्ण सीमाएं नहीं बढ़ाई जा सकतीं. कॉन्फ़िगरेशन की सीमाओं के बारे में जानने के लिए, यह लेख देखें.

इवेंट इकट्ठा करने की सीमाएं

Google Analytics उन इवेंट, इवेंट पैरामीटर, और उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी को लॉग नहीं करता जो इन सीमाओं को पार करती हों. उदाहरण के लिए, Analytics न तो 26वीं उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी को प्रोसेस करता है, न ही उस इवेंट को प्रोसेस करता है जिसके नाम में 40 से ज़्यादा वर्ण हों.

इन सीमाओं को पार करने पर Analytics, गड़बड़ी वाले जिन इवेंट को लॉग करता है उनके बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Analytics के गड़बड़ी कोड देखें.

लॉग किया गया आइटम सीमा (360 की सीमाओं के बारे में जानने के लिए, यहां जाएं) क्या तय सीमा के करीब पहुंचकर, आइटम संग्रहित किए जा सकते हैं?

अलग-अलग नाम वाले इवेंट

वेब डेटा स्ट्रीम के लिए, अलग-अलग नाम वाले इवेंट की संख्या की कोई सीमा नहीं होती.

ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले हर उपयोगकर्ता के हिसाब से हर दिन 500 इवेंट

(ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम के लिए)

अगर उपयोगकर्ता किसी ऐप्लिकेशन के अलग-अलग इंस्टेंस पर अलग-अलग इवेंट ट्रिगर करते हैं, तो आपको अलग-अलग नाम वाले 500 से ज़्यादा इवेंट दिख सकते हैं.

अपने-आप इकट्ठा होने वाले इवेंट और बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले इवेंट इन सीमाओं के दायरे में नहीं आते.

नहीं
इवेंट के नाम की वर्ण सीमा 40 वर्ण. अगर किसी इवेंट के नाम में 40 से ज़्यादा वर्ण हैं, तो कन्वर्ज़न के तौर पर मार्क करने पर भी उस इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर रिपोर्ट नहीं किया जाएगा. ऐसा उसके नाम के आखिर में "_c" नहीं होने की वजह से होगा.  लागू नहीं
हर इवेंट के लिए इवेंट पैरामीटर 25 इवेंट पैरामीटर हां
हर इवेंट के लिए आइटम के स्कोप वाले पैरामीटर किसी ई-कॉमर्स के लिए सुझाए गए हर इवेंट में, पहले से दिए आइटम के स्कोप वाले पैरामीटर इस्तेमाल करने के साथ-साथ, आइटम लेवल वाले 27 कस्टम पैरामीटर भी शामिल किए जा सकते हैं. हां
इवेंट पैरामीटर के नाम की वर्ण सीमा 40 वर्ण लागू नहीं
इवेंट पैरामीटर वैल्यू की वर्ण सीमा

100 वर्ण

इन इवेंट पैरामीटर के लिए वर्ण सीमा अलग है:

  • page_title पैरामीटर में 300 या उससे कम वर्ण होने चाहिए
  • page_referrer पैरामीटर में 420 या उससे कम वर्ण होने चाहिए
  • page_location पैरामीटर में 1,000 या उससे कम वर्ण होने चाहिए
लागू नहीं
उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी हर प्रॉपर्टी पर 25  नहीं
उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी के नाम की वर्ण सीमा 24 वर्ण लागू नहीं
उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी वैल्यू की वर्ण सीमा 36 वर्ण लागू नहीं
User-ID की वैल्यू के लिए वर्ण सीमा 256 वर्ण लागू नहीं

वर्ण सीमाएं

सिंगल-विथ वर्ण वाली भाषाओं (उदाहरण के लिए, अंग्रेज़ी) और डबल-विथ वर्ण वाली भाषाओं (उदाहरण के लिए, जैपनीज़) के लिए वर्ण सीमाएं एक जैसी होती हैं. कोड में बदले गए यूआरएल के वर्णों की संख्या को वर्ण सीमाओं की गिनती में शामिल किया जाता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18393338305054206539
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false