[GA4] इवेंट के लिए बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा

इवेंट के लिए बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू और बंद करने का तरीका जानें. साथ ही, हर इवेंट के लिए इकट्ठा किए जाने वाले पैरामीटर के बारे में ज़्यादा जानें.

इवेंट के लिए बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा से, कॉन्टेंट के साथ हुए इंटरैक्शन को मेज़र किया जाता है. Google Analytics के इवेंट सेक्शन में इसके लिए कई विकल्प मौजूद हैं. इसके लिए, कोड में कोई बदलाव करने की ज़रूरत नहीं होती. किसी वेबसाइट की डेटा स्ट्रीम के लिए ये विकल्प चालू करने पर, आपका Google Analytics टैग तुरंत इवेंट भेजना शुरू कर देता है.

इवेंट के लिए बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू करने से पहले, हर विकल्प को अच्छी तरह समझ लें और यह पता कर लें कि कौनसा डेटा इकट्ठा किया जाएगा. सेटिंग में जाकर, मेज़रमेंट के कुछ विकल्पों को बंद भी किया जा सकता है.

आपको यह पक्का करना होगा कि व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी इकट्ठा न की जाए.

इवेंट के लिए बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा को चालू या बंद करना

  1. एडमिन पेज पर, डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव सेक्शन में जाकर, डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
  2. अपनी डेटा स्ट्रीम के नाम पर क्लिक करें.
  3. बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के बगल में मौजूद स्विच को चालू पर सेट करें. इससे मेज़रमेंट के सभी विकल्प चालू हो जाएंगे.
    ज़रूरत के हिसाब से अलग-अलग विकल्पों में बदलाव करने के लिए, सेटिंग पर क्लिक करें.

Enable enhanced measurement slider

अगर आपकी वेबसाइट पर Google टैग का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो यह पक्का करें कि आपके Google टैग के लिए, हर इवेंट को अपने-आप पहचानने की सुविधा चालू हो. यह सुविधा डिफ़ॉल्ट तौर पर हर तरह के इवेंट के लिए चालू होती है. Google टैग की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें

इवेंट मेज़रमेंट के विकल्प और पैरामीटर

इस टेबल से पता चलता है कि इवेंट कब ट्रिगर होते हैं. साथ ही, हर इवेंट के लिए कौनसे पैरामीटर इकट्ठा किए जाते हैं. ट्रिगर हुए हर इवेंट का डेटा, दर्शकों के जुड़ाव की खास जानकारी वाले सेक्शन में मौजूद, इवेंट की रिपोर्ट में देखा जा सकता है. किसी इवेंट के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, रिपोर्ट में उस इवेंट के नाम पर क्लिक करें.

नीचे दिए गए हर इवेंट पैरामीटर को समझने और Google Analytics में हर पैरामीटर किसी डाइमेंशन या मेट्रिक को किस तरह से अपडेट करता है यह जानने के लिए, Google Analytics के इवेंट पैरामीटर देखें.

मेज़रमेंट का विकल्प / इवेंट कब ट्रिगर होता है... पैरामीटर

पेज व्यू

page_view

हर बार पेज लोड होने या साइट को इस्तेमाल करने की वजह से ब्राउज़िंग इतिहास में बदलाव होने पर

यह इवेंट अपने-आप इकट्ठा होता है. इन पैरामीटर के इकट्ठा पर रोक नहीं लगाई जा सकती.

इस विकल्प की ऐडवांस सेटिंग से यह कंट्रोल होता है कि ब्राउज़र में हुई कुछ खास गतिविधियों से रिकॉर्ड हुए इवेंट के आधार पर, किसी इवेंट को भेजा जाए या नहीं. मेज़रमेंट का यह विकल्प pushState, popState, और replaceState इवेंट के आधार पर काम करता है.

यह इवेंट, व्यू मेट्रिक का डेटा इकट्ठा करता है. पैरामीटर, इन डाइमेंशन को इकट्ठा करते हैं:

page_location (पेज का यूआरएल), page_referrer (पिछले पेज का यूआरएल)

स्क्रोल

scroll

जब कोई उपयोगकर्ता पहली बार हर पेज के निचले हिस्से तक पहुंचता है. इसका मतलब, वह हर पेज को ऊपर से नीचे की ओर 90% तक स्क्रोल कर लेता है

यह इवेंट स्क्रोल प्रतिशत डाइमेंशन की जानकारी इकट्ठा करता है.

कोई पैरामीटर इकट्ठा नहीं किया जाता

आउटबाउंड क्लिक

click

जब भी कोई उपयोगकर्ता, मौजूदा डोमेन से बाहर ले जाने वाले लिंक पर क्लिक करता है

मौजूदा डोमेन से बाहर ले जाने वाले सभी लिंक पर होने वाले क्लिक, डिफ़ॉल्ट रूप से आउटबाउंड क्लिक इवेंट होंगे. क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट के लिए कॉन्फ़िगर किए गए डोमेन के लिंक, आउटबाउंड क्लिक इवेंट को ट्रिगर नहीं करेंगे.

पैरामीटर, इन डाइमेंशन को इकट्ठा करते हैं:

link_classes, link_domain, link_id, link_url, outbound (बूलियन)

साइट खोज

view_search_results

जब उपयोगकर्ता को खोज के नतीजों वाला पेज दिखाया जाता है, जैसा कि यूआरएल क्वेरी पैरामीटर की मौजूदगी से पता चलता है

डिफ़ॉल्ट तौर पर, इवेंट इस आधार पर ट्रिगर होता है कि यूआरएल में नीचे दिए गए पांच क्वेरी पैरामीटर में से कौनसा पैरामीटर मौजूद है:
  • q
  • s
  • search
  • query
  • keyword

अन्य यूआरएल क्वेरी पैरामीटर खोजने के लिए, वैकल्पिक तौर पर इस इवेंट को कॉन्फ़िगर किया जा सकता है.

search_term पैरामीटर, खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्द डाइमेंशन को इकट्ठा करता है.

search_term, विकल्प के तौर पर ‘q_<additional key="">’. इसका इस्तेमाल तब किया जाता है, जब <additional key=""> किसी दूसरे क्वेरी पैरामीटर से मैच करता है. यह ऐसा पैरामीटर होता है जिसे आपने ऐडवांस सेटिंग के ज़रिए इकट्ठा करने के लिए तय किया था.

ध्यान दें: यह इवेंट unique_search_term पैरामीटर सिर्फ़ तब भेजता है, जब उसकी वैल्यू 1 हो (जैसे कि उस सेशन में स्ट्रिंग यूनीक हो).

वीडियो पर यूज़र ऐक्टिविटी

video_start

video_progress

video_complete

एम्बेड किए गए जिन YouTube वीडियो में JS API सपोर्ट चालू है उनके लिए नीचे दिए गए इवेंट ट्रिगर किए जाते हैं:
  • video_start: वीडियो शुरू होने पर
  • video_progress: वीडियो के कुल समय के हिसाब से 10%, 25%, 50%, और 75% तक देखे जाने पर
  • video_complete: वीडियो खत्म होने पर

पैरामीटर, इन डाइमेंशन को इकट्ठा करते हैं:

video_current_time, video_duration, video_percent, video_provider, video_title, video_url, Visible (बूलियन)

फ़ाइल डाउनलोड

file_download

जब कोई उपयोगकर्ता ऐसे लिंक पर क्लिक करता है जो इस तरह की फ़ाइल (सामान्य फ़ाइल एक्सटेंशन के साथ) पर ले जाता है:
  • दस्तावेज़
  • टेक्स्ट
  • एक्ज़ीक्यूटेबल
  • प्रज़ेंटेशन
  • कंप्रेस की गई फ़ाइल
  • वीडियो
  • ऑडियो

इन रेगुलर एक्सप्रेशन से मैच करने वाले फ़ाइल एक्सटेंशन, इवेंट को ट्रिगर करेंगे:

pdf|xlsx?|docx?|txt|rtf|csv|exe|key|pp(s|t|tx)|
7z|pkg|rar|gz|zip|avi|mov|mp4|mpe?g|wmv|midi?|mp3|wav|wma

पैरामीटर, इन डाइमेंशन को इकट्ठा करते हैं:

file_extension, file_name, link_classes, link_id, link_text, link_url

फ़ॉर्म इंटरैक्शन

form_start

form_submit

'form_start': जब कोई उपयोगकर्ता, सेशन में पहली बार किसी फ़ॉर्म के साथ इंटरैक्ट करता है

'form_submit': जब उपयोगकर्ता, फ़ॉर्म सबमिट करता है

इन दो पैरामीटर का इस्तेमाल करके यह पता लगाया जा सकता है कि कितने उपयोगकर्ताओं ने फ़ॉर्म भरना शुरू किया और कितने उपयोगकर्ताओं ने फ़ॉर्म सबमिट किया.

ध्यान दें: रिपोर्ट में इन पैरामीटर का इस्तेमाल सिर्फ़ तब किया जा सकता है, जब इनके लिए कस्टम डाइमेंशन बनाए गए हों.

form_start

  • form_id: <form> DOM एलिमेंट का एचटीएमएल आईडी एट्रिब्यूट
  • form_id: <form> DOM एलिमेंट का एचटीएमएल नाम एट्रिब्यूट
  • form_destination: वह यूआरएल जिस पर फ़ॉर्म सबमिट किया जा रहा है

form_submit

  • form_id: <form> DOM एलिमेंट का एचटीएमएल आईडी एट्रिब्यूट
  • form_id: <form> DOM एलिमेंट का एचटीएमएल नाम एट्रिब्यूट
  • form_destination: वह यूआरएल जिस पर फ़ॉर्म सबमिट किया जा रहा है
  • form_submit_text: सबमिट बटन मौजूद होने पर उसका टेक्स्ट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2809443308049042234
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false