analytics.js के साथ Analytics ट्रैकिंग सेट अप करें

analytics.js का इस्तेमाल करके Google Analytics के लिए अपनी साइट को टैग करें
इस लेख में:

बुनियादी निर्देश

Analytics प्रॉपर्टी बनाना, किसी वेबसाइट के लिए ट्रैकिंग सेट अप करने का पहला कदम है. हर उस वेबसाइट के लिए एक Analytics प्रॉपर्टी बनाएं, जिसे आप ट्रैक करना चाहते हैं.

Analytics प्रॉपर्टी बनाने से एक ट्रैकिंग आईडी और एक JavaScript ट्रैकिंग कोड स्निपेट जनरेट होता है. किसी वेबसाइट के लिए ट्रैकिंग सेट अप करने के अगले कदम में आपको नीचे दिया गया कोई एक काम करना होगा:

  • हर उस वेब पेज पर पूरा ट्रैकिंग कोड स्निपेट जोड़ें, जिसे आप ट्रैक करना चाहते है. हर पेज पर ओपनिंग <head> टैग के ठीक बाद ट्रैकिंग कोड स्निपेट जोड़ें.

    या
  • Google Analytics ट्रैकिंग आईडी डालने के लिए र्तय फ़ील्ड में ट्रैकिंग आईडी डालें. (कुछ वेब-होस्टिंग सेवाओं के लिए आपको अपनी साइट के हर एक वेब पेज पर ट्रैकिंग कोड स्निपेट नहीं डालना होगा. इसके बजाय, आपको बस एक फ़ील्ड में ट्रैकिंग आईडी डालना होगा. अगर यह फ़ील्ड मौजूद है, तो आमतौर पर आपको वह अपने वेब होस्टिंग के "एडमिन" या "Analytics" सेक्शन में दिखाई देगा. ज़्यादा जानकारी के लिए आप जिस प्रकार की प्रॉपर्टी ट्रैक कर रहे हैं, उसके लिए सेटअप ढूंढें में नीचे दिया गया "वेब होस्टिंग सेवा" भाग पढ़ें.)

अपनी ट्रैकिंग आईडी और ट्रैकिंग कोड स्निपेट ढूंढें

ट्रैकिंग आईडी और कोड स्निपेट खोजने के लिए:

  1. अपने Analytics खाते में साइन इन करें.
  2. 'एडमिन' पर क्लिक करें.
  3. 'खाता' स्तंभ के मेन्यू से खाता चुनें.
  4. 'प्रॉपर्टी' स्तंभ के मेन्यू से प्रॉपर्टी चुनें.
  5. 'प्रॉपर्टी' के तहत, 'ट्रैकिंग जानकारी' > 'ट्रैकिंग कोड' पर क्लिक करें.

आप जिस तरह की प्रॉपर्टी की ट्रैकिंग कर रहे हैं, उसके लिए सेटअप ढूंढें

Analytics में ऑनलाइन प्रॉपर्टी से डेटा इकट्ठा करने के कई तरीके हैं, जो इस बात पर निर्भर करते हैं कि क्या आप कोई वेबसाइट, कोई ऐप्लिकेशन या कुछ प्रकार के इंटरनेट से जुड़े डिवाइस ट्रैक करना चाहते हैं. नीचे दिए गए तरीके में अलग-अलग प्रकार की प्रॉपर्टी के लिए ट्रैकिंग कोड को सेट अप करने तरीका बताया गया है.

  • स्थिर वेबसाइट

    स्थिर वेबसाइट HTML पर बेस होती है, जो डायनामिक रूप से बदलती नहीं है और जिसे Python, Ruby या PHP जैसी प्रोग्रामिंग भाषा का इस्तेमाल करके जनरेट नहीं किया जाता.

    1. अपनी प्रॉपर्टी के लिए JavaScript ट्रैकिंग कोड स्निपेट पाएं और फिर पूरे स्निपेट को कॉपी करें. स्निपेट में कोई बदलाव न करें.
    2. ओपनिंग <head> टैग के ठीक बाद, अपने वेब पेज पर HTML में पूरा स्निपेट पेस्ट करें.

    अगर आप एक एकल पेज से एकाधिक प्रॉपर्टी में डेटा भेजना चाहते हैं, तो आप एक एकल खाते के अंदर कई खातों या प्रॉपर्टी का इस्तेमाल करके पेज ट्रैक कर सकते हैं.

  • डायनामिक वेबसाइट

    डायनामिक वेबसाइट, वह वेबसाइट है, जिसके लिए Python, Ruby या PHP जैसी प्रोग्रामिंग भाषा का इस्तेमाल करके HTML जनरेट किया जाता है. हर पेज पर ट्रैकिंग कोड को डायनामिक रूप से भेजने के लिए आप एक शामिल कथन या टेम्प्लेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

    1. अपनी प्रॉपर्टी के लिए JavaScript ट्रैकिंग कोड स्निपेट पाएं और फिर पूरे स्निपेट को कॉपी करें. स्निपेट में कोई बदलाव न करें.
    2. पूरे स्निपेट को उसकी अपनी शामिल फ़ाइल में पेस्ट करें, फिर अपने पेज हेडर में शामिल कथन जोड़ें, ताकि स्निपेट ओपनिंग के <head> टैग के ठीक बाद दिखाई दे.

    PHP का इस्तेमाल कर रहे हैं?

    JavaScript ट्रैकिंग कोड स्निपेट कॉपी करें और उसे analyticstracking.php नामक फ़ाइल में जोड़ें. फिर, हर PHP टेम्प्लेट पेज पर analyticstracking.php फ़ाइल शामिल करें. हर टेम्प्लेट पेज के लिए, ओपनिंग <body> टैग के ठीक बाद, नीचे दिया गया कोड जोड़ें:

    <?php include_once("analyticstracking.php") ?>

    ध्यान दें कि आप Google टैग प्रबंधक का इस्तेमाल करके डायनामिक वेबसाइटों के लिए ट्रैकिंग कोड अपडेट कर सकते हैं.

  • वेब-होस्टिंग सेवा (आप स्रोत कोड प्रबंधित नहीं करते हैं)

    कुछ इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियां या होस्टिंग प्लैटफ़ॉर्म (जैसे Wordpress, GoDaddy, Wix, Weebly वगैरह) Analytics ट्रैकिंग कोड इंस्टॉलेशन को सरल करने के लिए ऐसे प्लग-इन देते हैं, जो आपके वेब पेजों पर उसे अपने आप इंस्टॉल कर देते हैं. अपनी Analytics ट्रैकिंग आईडी जोड़ने के लिए अपने प्लैटफ़ॉर्म के निर्देशों की समीक्षा करें.

    यहां कुछ आम कंपनियों के लिए कुछ Analytics लागू करने के निर्देश दिए गए हैं:

    जब आप डेटा इकट्ठा करने के लिए किसी प्लग-इन का इस्तेमाल करते हैं, तो हो सकता है कि आपके पास उस डेटा को मनमुताबिक बनाने के लिए कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग जोड़ने का विकल्प न हो, जिसे आप ट्रैक करना चाहते हैं. अगर डेटा को ट्रैक करने के लिए आपकी कुछ खास ज़रूरतें हैं, तो Analytics के साथ शुरू करने का तरीका देखें.

  • Google टैग प्रबंधक का इस्तेमाल करने वाली वेबसाइट

    Google टैग प्रबंधक कई Analytics और साइट ट्रैकिंग टैग को प्रबंधित करने में इस्तेमाल किया जाने वाला एक मुफ़्त टूल है. अपना Analytics ट्रैकिंग कोड इंस्टॉल करने के लिए Google टैग प्रबंधक का इस्तेमाल करने के लिए Google टैग प्रबंधक सेटअप और इंस्टॉलेशन लेख पढ़ें.

  • मोबाइल ऐप्लिकेशन
  • इंटरनेट से जुड़े डिवाइस या ग्राहक प्रबंधन (सीआरएम) सिस्टम

    ऑनलाइन पॉइंट-ऑफ़-सेल सिस्टम, वीडियो गेम कंसोल या ग्राहक प्रबंधन (सीआरएम) सिस्टम या अन्य प्लैटफ़ॉर्म जैसे इंटरनेट से जुड़े डिवाइस से डेटा इकट्ठा करने के लिए, आपको 'Analytics मापन प्रोटोकॉल' का इस्तेमाल करना होगा.

पुष्‍टि करें कि आपका ट्रैकिंग कोड काम कर रहा है

Analytics ट्रैकिंग कोड को सफलतापूर्वक इंस्टॉल करने के बाद, ट्रैफ़िक रेफ़रल जानकारी, उपयोगकर्ता विशेषताओं और ब्राउज़िंग जानकारी जैसे डेटा को आपकी रिपोर्ट में दिखाई देने में 24 घंटे लग सकते है. हालांकि, आप अपने वेब ट्रैकिंग सेटअप की तुरंत जांच कर सकते हैं.

अपने ट्रैकिंग-कोड सेटअप की समस्या हल करें

अगर आपको कोई भी डेटा दिखाई नहीं दे रहा है या अपना अपेक्षित डेटा दिखाई नहीं दे रहा है, तो आप समस्याओं की पहचान करने और उन्हें हल करने के लिए ट्रैकिंग कोड सेटअप को हल करने वाले टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ट्रैकिंग कोड स्निपेट कैसे काम करता है, इस बारे में Google Developers साइट ज़्यादा जानकारी पाने का एक बढ़िया संसाधन है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17686129406580348505
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false