gtag.js की मदद से ई-कॉमर्स

अपनी Analytics रिपोर्ट में ई-कॉमर्स डेटा देखने के लिए, आपको:

  • हर उस व्यू के लिए बेहतर ई-कॉमर्स चालू करना होगा जिसमें आपको डेटा देखना है.
  • ई-कॉमर्स डेटा इकट्ठा करने और उसे Analytics को भेजने के लिए, अपनी साइट या ऐप्लिकेशन में Analytics कोड जोड़ना होगा. यह काम पूरा करने के लिए, आपके पास एचटीएमएल और JavaScript में बदलाव करने का अनुभव होना चाहिए या आपको किसी अनुभवी वेब डेवलपर की मदद लेनी चाहिए.

व्यू के लिए बेहतर ई-कॉमर्स चालू करना

आपको हर उस व्यू के लिए ई-कॉमर्स चालू करना होगा जिसमें आपको डेटा देखना है.

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करके, पसंदीदा व्यू पर जाएं.
  3. व्यू कॉलम में, ई-कॉमर्स सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. ई-कॉमर्स चालू करें को चालू है पर सेट करें.
  5. ज़रूरी नहीं: रिलेटेड प्रॉडक्ट चालू करें को चालू है पर सेट करें.
  6. अगला चरण पर क्लिक करें.
  7. बेहतर ई-कॉमर्स सेटिंग को चालू है पर सेट करें.
  8. सबमिट करें पर क्लिक करें.

टैग सेटअप

अगर आपने पहले से बुनियादी पेज मेज़रमेंट सेट अप नहीं किया है, तो सबसे पहले इसे सेट करें.

किसी वेबसाइट से ई-कॉमर्स डेटा इकट्ठा करने के लिए, आपको अपनी साइट में ऐसा JavaScript जोड़ना होगा जो Analytics को लेन-देन और प्रॉडक्ट का डेटा भेज सके. निर्देशों के लिए, बेहतर ई-कॉमर्स (gtag.js) से जुड़ा डेवलपर दस्तावेज़ देखें.

अगर आपने तीसरे पक्ष के शॉपिंग कार्ट का इस्तेमाल किया या आपको अलग-अलग डोमेन पर होने वाले लेन-देन को मेज़र करना है, तो आपको क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट सेट अप करना होगा. अगर आपका शॉपिंग कार्ट सॉफ़्टवेयर और ई-कॉमर्स साइट एक ही डोमेन पर है, तो आपको क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट लागू नहीं करना होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15489510702802445620
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false