Search Ads 360 कन्वर्ज़न रिपोर्ट

कन्वर्ज़न रिपोर्ट में अपने Search Ads 360 डेटा का विश्लेषण करना.
यह सुविधा केवल Google Analytics 360 में उपलब्ध है, जो Google Marketing Platform का हिस्सा है.
Google Marketing Platform के बारे में ज़्यादा जानें.

जब Search Ads 360 रिपोर्टिंग इंटिग्रेशन चालू होता है, तब आपको अपनी लिंक की गई Analytics 360 प्रॉपर्टी में चालू किए गए व्यू की कन्वर्ज़न रिपोर्ट में, Search Ads 360 के खास डाइमेंशन दिखेंगे.

इस लेख में आप जानेंगे:

कन्वर्ज़न > मल्टी चैनल फ़नल रिपोर्ट

रिपोर्ट में क्या-क्या होता है

Search Ads 360 रिपोर्टिंग इंटिग्रेशन की मदद से, आप Search Ads 360 के ऐसे क्लिक देख सकते हैं जो Google Analytics में कन्वर्ज़न पाथ का हिस्सा होते हैं.

जब आप रिपोर्ट में सबसे ऊपर SA360 फ़िल्टर लागू करते हैं, तब आपको सिर्फ़ ऐसे कन्वर्ज़न दिखते हैं जिनके कन्वर्ज़न पाथ में कोई Search Ads 360 क्लिक हुआ था.

रिपोर्ट डेटा के लिए Search Ads 360 फ़िल्टर

आप सभी मल्टी-चैनल फ़नल रिपोर्ट में, प्राइमरी या सेकंडरी डाइमेंशन के तौर पर, Search Ads 360 के खास डाइमेंशन (SA360 एजेंसी, SA360 विज्ञापनदाता, SA360 इंजन खाता, SA360 विज्ञापन ग्रुप, SA360 कीवर्ड) भी लागू कर सकते हैं.

रिपोर्ट का इस्तेमाल कैसे करें

मल्टी चैनल फ़नल रिपोर्ट खास तौर से कन्वर्ज़न देने वाले सेशन पर फ़ोकस होती हैं और आपको अपने कन्वर्ज़न में सर्च, डिसप्ले, और दूसरे चैनलों की निभाई गई भूमिका—और खास विज्ञापनों, क्रिएटिव वगैरह की निभाई गई भूमिका—की जानकारी देती हैं.

उदाहरण के लिए, यह जानने के लिए कि Search Ads 360 क्लिक, ग्राहक से आपकी साइट पर लिए गए कन्वर्ज़न पाथ में कहां दिखते हैं, कन्वर्ज़न > मल्टी चैनल फ़नल > मुख्य कन्वर्ज़न पाथ पर जाएं और रिपोर्ट में सबसे ऊपर दिए गए फ़िल्टर SA360 पर क्लिक करें.

कन्वर्ज़न > एट्रिब्यूशन रिपोर्ट

रिपोर्ट में क्या-क्या होता है

मॉडल तुलना टूल की मदद से, आप खोज और दूसरे ट्रैफ़िक को क्रेडिट असाइन करने वाले अलग-अलग मॉडल की तुलना कर सकते हैं. आप कई मूल मॉडल में से चुन सकते हैं या आप क्लिक या इंप्रेशन को क्रेडिट देने के लिए, खुद अपना कोई ऐसा मॉडल बना सकते हैं जो आपके कारोबार के लिए फ़ायदेमंद हो.

एट्रिब्यूशन मॉडल की तुलना करके, आप उन Search Ads 360 कैंपेन के बारे में जान सकते हैं जो आपके मौजूदा एट्रिब्यूशन मॉडल से बेहतर या कमतर हो सकते हैं. साथ ही, आप इसी हिसाब से अपने निवेश में बदलाव कर सकते हैं.

अगर आपने डेटा-ड्रिवन एट्रिब्यूशन चालू किया है और आपकी ज़रूरतें पूरी हो रही हैं, तो आपके कस्टम डेटा-ड्रिवन मॉडल में आपका Search Ads 360 डेटा शामिल होता है.

मॉडल तुलना टूल इस्तेमाल करने का तरीका

मूल एट्रिब्यूशन मॉडल का इस्तेमाल करने के लिए:

  1. रिपोर्ट में सबसे ऊपर दिए गए SA360 फ़िल्टर पर क्लिक करें.
  2. टेबल के ऊपर दिए गए मेन्यू में से एक या ज़्यादा एट्रिब्यूशन मॉडल चुनें.

अगर आपने अपने खातों को जोड़ते समय, Search Ads 360 लागत डेटा शेयर करने की सुविधा चालू की है, तो आपको Search Ads 360 कैंपेन का खर्च और CPA मान भी दिख सकते हैं.

ध्यान दें कि अगर आप Search Ads 360 लागत डेटा देखना चाहते हैं, तो आपको SA360 फ़िल्टर चुनना होगा. Search Ads 360 के लागत डेटा के लिए सभी फ़िल्टर इस्तेमाल नहीं किए जाते.

कस्टम एट्रिब्यूशन मॉडल बनाने के लिए:

  • मॉडल चुनें मेन्यू में से, अपने हिसाब से नया मॉडल बनाएं चुनें.
  • अपने मॉडल को नाम दें और पांच बेसलाइन मॉडल में से किसी एक को चुनकर तय करें कि कन्वर्ज़न पाथ के टच पॉइंट के लिए क्रेडिट को किस तरह बांटना है.
  • उपयोगकर्ता जुड़ाव के आधार पर क्रेडिट बढ़ाएं या घटाएं और कस्टम क्रेडिट नियम लागू करें सेक्शन का इस्तेमाल करके अपने एट्रिब्यूशन मॉडल को ज़्यादा कस्टमाइज़ करें.

फ़्लडलाइट कन्वर्ज़न डेटा

फ़्लडलाइट कन्वर्ज़न डेटा तभी उपलब्ध होता है, अगर आपने मिलते-जुलते Campaign Manager 360 खाते को भी अपने Analytics 360 खाते से जोड़ा हो. मौजूद होने पर, आप एक्सप्लोरर टैब से फ़्लडलाइट विकल्प पर क्लिक करके इसे आसानी से चुन सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6683465861135366781
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false