Google Ad Manager आय टॉगल करें

खास Analytics व्यू के लिए GAM और GAM बैकफ़िल आय पर आधारित मेट्रिक छिपाएं

Google Ad Manager आय दृश्यता टॉगल के ज़रिए 'Ad Manager'/'Analytics 360' रिपोर्टिंग को एक साथ मिलाने की सुविधा इस्तेमाल करने वाले प्रकाशक, खास Analytics व्यू के लिए GAM और GAM बैकफ़िल आय पर आधारित मेट्रीक छिपा सकते हैं.

इस लेख में:

यह कैसे काम करता है

Ad Manager की रिपोर्टिंग को एक साथ मिलाने का एक फ़ायदा यह है कि आपको Analytics 360 में आय डेटा देखने की सहूलियत मिल जाती है. Google Ad Manager आय दृश्यता टॉगल के ज़रिए प्रकाशक Analytics 360 के तहत जोड़े गए Ad Manager नेटवर्क के आय दृश्यता नियंत्रित कर सकते हैं.

आय टॉगल से आप खास Analytics व्यू से संभावित रूप से संवेदनशील GAM आय और GAM बैकफ़िल आय पर आधारित मेट्रिक छिपा सकते हैं. इसका इस्तेमाल करके उन सलाहकारों, ठेकेदारों और कर्मचारियों की एक्सेस सीमित करें, ताकि वे आय का डेटा न देख सकें.

नोट:

GAM के ज़रिए बैकफ़िल पेश करने के बजाय AdX और AdSense एक साथ मिलाने की सुविधा का इस्तेमाल करने वाले प्रकाशक AdX आय और AdSense आय पर आधारित मेट्रिक नहीं छिपा पाएंगे.

ज़रूरी शर्तें

  1. Ad Manager नेटवर्क से जुड़ी कोई Analytics 360 प्रॉपर्टी.
  2. Analytics 360 प्रॉपर्टी का एडमिन एक्सेस.

आय डेटा छिपाएं

Analytics 360 में खास व्यू से Ad Manager का आय डेटा छिपाने के लिए इन कदमों को फ़ॉलो करें:

DoubleClick for Publishers linking is found in the Analytic administration for a property.

  1. किसी Ad Manager नेटवर्क से जुड़ी किसी भी Analytics 360 प्रॉपर्टी के Ad Manager जोड़ने के सेक्शन पर जाएं. (Analytics 360 > एडमिन > प्रॉपर्टी स्तंभ > Google Ad Manager.)
  2. Google Ad Manager पर क्लिक करें.
  3. Google Ad Manager को जोड़ना पर क्लिक करें. 
  4. उन व्यू के बगल में मौजूद 'GAM आय छिपाएं' स्तंभ में दिए गए बॉक्स को चुनें, जिनमें आप आय डेटा छिपाना चाहते हैं.
  5. अपने चुने गए किसी Analytics 360 व्यू का इस्तेमाल करके रिपोर्ट को खोलकर पुष्टि करें कि आय डेटा छिपा हुआ है. 

The revenue toggle allows you to hide DFP revenue from specific Analytics 360 views.

छिपे हुए फ़ील्‍ड

जब आप 'GAM आय छिपाएं' को चुनते हैं, तो GAM आय और GAM बैकफ़िल आय पर आधारित सभी फ़ील्ड छिप जाते हैं. इसमें इन फ़ील्ड पर आधारित सिस्टम से तय होने वाली परिकलित मेट्रिक और उपयोगकर्ता से तय होने वाले परिकलित मेट्रिक शामिल हैं.

टॉगल को चालू करने से Analytics 360 व्यू स्तर पर आय आधारित मेट्रिक छिप जाते हैं. टॉगल API, कोर रिपोर्ट, कस्टम रिपोर्ट, परिकलित मेट्रिक और डैशबोर्ड विजेट पर असर डालता है.

नोट: GAM आय छिपाएं टॉगल से BigQuery पर कोई अ‍सर नहीं पड़ता.

AdX और AdSense आय डेटा

'GAM आय छिपाएं' टॉगल से केवल GAM और GAM बैकफ़िल आय पर नियंत्रण मिलता है. Adx और AdSense आय पर इस टॉगल का कोई असर नहीं पड़ता.

अपने ट्रैकिंग कोड में उपयोगकर्ता आईडी जोड़ने के तरीके की जानकारी पाने के लिए हमारी डेवलपर गाइड देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9367162304711935838
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false