Analytics नमूनाकरण और संसाधन रीमार्केटिंग ऑडियंस को कैसे प्रभावित कर सकता है

नमूनाकरण

जब आप रीमार्केटिंग ऑडियंस को परिभाषित करते हैं, तो Analytics आपके द्वारा चुने गए मानदंडों के आधार पर उपयोगकर्ताओं को उस ऑडियंस में जोड़ता है. जब आप Google Ads के साथ ऑडियंस साझा करते हैं तो उस समय Google Ads के पास उन उपयोगकर्ताओं की सूची होती है, जो आपके रीमार्केटिंग विज्ञापनों को देखने के लिए उपलब्ध थे.

जब Analytics रिपोर्ट क्वेरी की गति बढ़ाने के लिए नमूनाकरण लागू करता है तो उस नमूनाकरण का रीमार्केटिंग ऑडियंस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. इस मामले में, Analytics के पास सभी उपयोगकर्ताओं का डेटा है. रिपोर्ट में दी गई जानकारी उस पूरे डेटा सेट का नमूना है, किन्तु ऑडियंस पूरे डेटा से पॉप्यूलेट होती है.

हालांकि, अगर आप _setSampleRate (ga.js या dc.js) या sampleRate (analytics.js) के माध्यम से नमूनाकरण लागू करते हैं, तो आपके Analytics डेटा के कुछ प्रतिशत उपयोगकर्ता आवश्यक रूप से निकाल दिए जाते हैं और इसलिए आपके रीमार्केटिंग ऑडियंस में उनके शामिल होने की संभावना नहीं होती.

संसाधन

रीमार्केटिंग ऑडियंस (Google Ads में रीमार्केटिंग सूचियां) को इष्टतम संसाधन देने के लिए, Analytics ऑडियंस के दो वर्ग बनाता है और असल समय में या दिन में एक बार उनका हिट डेटा संसाधित करता है. Analytics रीमार्केटिंग ऑडियंस को प्रॉपर्टी स्तर पर संसाधित करता है, जिससे एक प्रॉपर्टी की सभी ऑडियंस एक ही शेड्यूल में संसाधित कर दी जाती हैं.

रीयल-टाइम संसाधन

180-दिन की छूट की अवधि के दौरान किसी भी Analytics प्रॉपर्टी की सभी रीमार्केटिंग ऑडियंस असल समय में संसाधित की जाती हैं, जिसकी शुरुआत आपके द्वारा रीमार्केटिंग को सक्षम करने पर होती है.

जब आप एक नई रीमार्केटिंग ऑडियंस बनाते हैं, तभी 180-दिन की छूट की अवधि शुरू हो जाती है, जिसके दौरान किसी भी Analytics प्रॉपर्टी की सभी ऑडियंस असल समय में संसाधित की जाती हैं.

अगर किसी Analytics प्रॉपर्टी में कम से कम एक ऐसी रीमार्केटिंग ऑडियंस होती है, जिसे वर्तमान में किसी सक्रिय Google Ads अभियान में लक्षित किया गया है, तो उस प्रॉपर्टी की सभी रीमार्केटिंग ऑडियंस असल समय में संसाधित की जाती हैं.

उसमें भी 180-दिन की छूट की अवधि होती है, जिसके दौरान किसी भी प्रॉपर्टी की सभी रीमार्केटिंग ऑडियंस असल समय में संसाधित की जाती हैं, जिसकी शुरुआत पिछली बार किसी ऑडियंस के किसी सक्रिय Google Ads अभियान में लक्षित किए जाने पर होती है.

दैनिक संसाधन

जब किसी सक्रिय Google Ads अभियान में 180 दिनों से अधिक समय तक किसी प्रॉपर्टी की कोई भी ऑडियंस लक्षित नहीं होती है, तो Analytics उन ऑडियंस को दिन में एक बार संसाधित करता है.

संसाधन से सूची का आकार कैसे प्रभावित होता है

खोज विज्ञापनों के लिए रीमार्केटिंग सूचियों के रूप में उपयोग की जाने वालीं ऑडियंस और प्रदर्शन विज्ञापन में उपयोग की जाने वालीं ऑडियंस विभिन्न शर्तों के अधीन होती हैं, जिनके अंतर्गत वे उपयोगकर्ताओं को इकट्ठा कर सकती हैं और इस तरह से उनके पास उपयोगकर्ताओं की संख्या बिल्कुल अलग हो सकती है.

खोज विज्ञापन

Google की निजता नीति की उपलब्धता एक सीमित समय तक रहती है, जिसके दौरान Analytics उपयोगकर्ताओं को ऐसी ऑडियंस में जोड़ सकता है, जिन्हें खोज विज्ञापनों के लिए रीमार्केटिंग सूचियों के रूप में उपयोग किया जाता है.

  • असल समय में संसाधित होने वाली ऑडियंस अपेक्षानुसार उपयोगकर्ताओं को इकट्ठा करती हैं, क्योंकि Analytics, Google की निजता नीति में उसके लिए दी गई विंडो में उपयोगकर्ताओं को जोड़ सकता है.
  • दिन में एक बार संसाधित होने वालीं ऑडियंस उपयोगकर्ताओं को इकट्ठा नहीं करती हैं, क्योंकि तब Analytics, Google की निजता नीति में उसके लिए दी गई विंडो में उपयोगकर्ताओं को जोड़ नहीं सकता है.

प्रदर्शन विज्ञापन

आपके प्रदर्शन अभियानों में उपयोग किए जाने वाली रीमार्केटिंग ऑडियंस उस तरह की निजता प्रतिबंधों के अधीन नहीं होती हैं और वे असल समय में या दिन में एक बार संसाधित किए जाने की परवाह किए बिना ही अपेक्षानुसार उपयोगकर्ताओं को इकट्ठा करती हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12410686291912243378
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false