Display & Video 360 कन्वर्ज़न रिपोर्ट

नई और अपडेट की हुई Analytics कन्वर्ज़न रिपोर्ट का इस्तेमाल करके अपने Display & Video 360 डेटा का विश्लेषण करें.
यह सुविधा केवल Google Analytics 360 में उपलब्ध है, जो Google Marketing Platform का हिस्सा है.
Google Marketing Platform के बारे में ज़्यादा जानें.

Display & Video 360 रिपोर्टिंग इंटिग्रेशन चालू किए जाने पर, आपको कन्वर्ज़न रिपोर्ट में Display & Video 360 के खास डाइमेंशन दिखेंगे, जो आपकी लिंक की गई Analytics 360 प्रॉपर्टी में चालू किए गए व्यू के लिए होंगे.

इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

कन्वर्ज़न > मल्टी चैनल फ़नल रिपोर्ट

रिपोर्ट में क्या-क्या होता है

Display & Video 360 रिपोर्टिंग इंटिग्रेशन में आपको Display & Video 360 के उन सभी इंप्रेशन और क्लिक के सोर्स = dbm और मीडियम = cpm दिखते हैं जो कन्वर्ज़न पाथ के हिस्सा हैं.

अगर फ़िलहाल Campaign Manager 360 के तहत रिपोर्टिंग इंटिग्रेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपको पहले से ही Display & Video 360 के सभी इंप्रेशन और क्लिक मिल रहे होंगे. हालांकि, उन्हें सोर्स = dfa और मीडियम = cpm के तौर पर मार्क किया गया होगा. अगर आपने Display & Video 360 इंटिग्रेशन को भी चालू किया है, तो Display & Video 360 के सभी इंप्रेशन और क्लिक, सोर्स = dbm और मीडियम = cpm के तौर पर मार्क किए जाएंगे. इससे, आपके Display & Video 360 कैंपेन के असर का आकलन करना आसान हो जाता है.

रिपोर्ट में सबसे ऊपर दिए गए DV360 फ़िल्टर लागू करने पर, आपको सिर्फ़ ऐसे कन्वर्ज़न दिखते हैं जिनमें Display & Video 360 इंप्रेशन या क्लिक, कन्वर्ज़न पाथ में मिले थे.

रिपोर्ट डेटा के लिए DV360 फ़िल्टर

 

आपके पास सभी मल्टी चैनल फ़नल रिपोर्ट में, Display & Video 360 के लिए खास डाइमेंशन (DV360 विज्ञापन देने वाला, DV360 इंसर्शन आर्डर, DV360 लाइन आइटम, DV360 क्रिएटिव, और DV360 साइट) को प्राइमरी या सेकंडरी डाइमेंशन के तौर पर भी लागू करने का विकल्प होता है.

ध्यान दें, अगर Campaign Manager 360 को 'टाइप फ़िल्टर' के तौर पर चुना जाता है, तो आपको Campaign Manager 360/cpm और Display & Video 360/cpm के इंप्रेशन और क्लिक दोनों दिखते हैं. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि Campaign Manager 360 का रिपोर्टिंग इंटिग्रेशन पहले से ही Display & Video 360 के इंप्रेशन और क्लिक का ऐक्सेस देता है. अगर आप Campaign Manager 360 का ट्रैफ़िक देखना चाहें और साथ ही, यह अंतर करना भी चाहें कि कौनसे सेशन Display & Video 360 हैं, तो सोर्स या किसी भी DV360 डाइमेंशन का इस्तेमाल, प्राइमरी या सेकंडरी डाइमेंशन के तौर पर करें.

रिपोर्ट का इस्तेमाल कैसे करें

मल्टी चैनल फ़नल रिपोर्ट, खास तौर पर उन सेशन पर फ़ोकस करती हैं जिनकी वजह से कन्वर्ज़न हुए. साथ ही, आपको इन बातों की अहम जानकारी देती हैं कि डिसप्ले, खास विज्ञापनों, क्रिएटिव वगैरह ने आपके कन्वर्ज़न में क्या भूमिका निभाई.

उदाहरण के लिए, यह जानना कि Display & Video 360 इंप्रेशन और क्लिक उन कन्वर्ज़न पाथ में कहां होते हैं जिनसे ग्राहक आपकी साइट पर आते हैं:

  1. कन्वर्ज़न > मल्टी चैनल फ़नल > टॉप कन्वर्ज़न पाथ पर जाएं और रिपोर्ट में सबसे ऊपर मौजूद DV360 फ़िल्टर पर क्लिक करें.
  2. प्राइमरी डाइमेंशन को बदलकर अन्य > एक उपयोगकर्ता हासिल करना > सोर्स/मीडियम पाथ कर दें. Display & Video 360 इंटरैक्शन को पाथ में Display & Video 360/cpm के रूप में लेबल किया जाता है. अब आपके पास उपयोगकर्ताओं के Display & Video 360 विज्ञापन देखने से पहले और बाद में होने वाले टचपॉइंट देखने का विकल्प है.

कन्वर्ज़न > एट्रिब्यूशन रिपोर्ट

रिपोर्ट में क्या-क्या होता है

मॉडल तुलना टूल की मदद से, डिसप्ले को क्रेडिट असाइन करने वाले अलग-अलग मॉडल की तुलना की जा सकती है. आपके पास क्लिक और इंप्रेशन को क्रेडिट असाइन करने के लिए, कई बेसिक मॉडल में से चुनने या अपना मॉडल बनाने का विकल्प है. उस मॉडल को चुनें जो आपके कारोबार के लिए ज़्यादा फ़ायदेमंद हो.

एट्रिब्यूशन मॉडल की तुलना करके, आपके पास Display & Video 360 विज्ञापनों की पहचान करने का विकल्प है. इससे, मौजूदा एट्रिब्यूशन मॉडल में बहुत ज़्यादा या कम आंके गए Display & Video 360 विज्ञापनों की पहचान की जा सकती है. इसके बाद, इसी के मुताबिक अपने निवेश में बदलाव किया जा सकता है.

अगर आपने डेटा-ड्रिवन एट्रिब्यूशन चालू किया है और ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं, तो आपके कस्टम 'डेटा-ड्रिवन मॉडल' में आपका Display & Video 360 डेटा शामिल रहेगा.

मॉडल तुलना टूल का इस्तेमाल कैसे करें

बेसिक एट्रिब्यूशन मॉडल का इस्तेमाल करने के लिए:

  1. रिपोर्ट में सबसे ऊपर दिए गए DV360 फ़िल्टर पर क्लिक करें.
  2. टेबल के ऊपर दिए गए मेन्यू में से एक या ज़्यादा एट्रिब्यूशन मॉडल चुनें.
  3. अपने Display & Video 360 कैंपेन के मनचाहे पहलू का मूल्यांकन करने के लिए, एक प्राइमरी डाइमेंशन (जैसे कि, विज्ञापन देने वाले, इंसर्शन ऑर्डर, लाइन आइटम, साइट या क्रिएटिव) चुनें.

अगर अपने खातों को लिंक करते समय आपने Display & Video 360 का लागत डेटा शेयर करने की सुविधा चालू की है, तो आपको Display & Video 360 कैंपेन के खर्च के साथ-साथ, सीपीए वैल्यू भी दिख सकती है. (ध्यान दें, इस इंटिग्रेशन से इंपोर्ट की गई Display & Video 360 की लागत, Display & Video 360 की आय मेट्रिक है.)

अगर आपका Display & Video 360 कैंपेन, परफ़ॉर्मेंस को जांचने के लिए हर जुड़ाव की लागत (सीपीई) का इस्तेमाल कर रहा है, तो मॉडल तुलना टूल में सीमित डेटा उपलब्ध होगा. 

कस्टम एट्रिब्यूशन मॉडल बनाने के लिए:

  • मॉडल चुनें मेन्यू में से, अपने मुताबिक नया मॉडल बनाएं चुनें.
  • अपने मॉडल को नाम दें और पांच बेसलाइन मॉडल में से किसी एक को चुनकर तय करें कि कन्वर्ज़न पाथ के टच पॉइंट के लिए क्रेडिट को किस तरह बांटना है.
  • इंप्रेशन के लिए क्रेडिट अपने मुताबिक अडजस्ट करें सेक्शन का इस्तेमाल एक नियम सेट करने के लिए करें, ताकि इंप्रेशन का मूल्यांकन किया जा सके.

आपके पास बेहतर विकल्प का इस्तेमाल करके, उन इंप्रेशन के लिए क्रेडिट का अलग लेवल तय करने का विकल्प है जो किसी तय समय वाली विंडो के अंदर सेशन से पहले होते हैं. उदाहरण के तौर पर, सभी इंप्रेशन को एक क्लिक के लिए, 1/10 तक वैल्यू दी जा सकती है. हालांकि, किसी सेशन के दो मिनट के अंदर होने वाले इंप्रेशन के लिए, 1/5 तक ही वैल्यू दी जा सकती है.

उपयोगकर्ता के जुड़ाव के आधार पर क्रेडिट में बदलाव करें और कस्टम क्रेडिट नियम लागू करें सेक्शन का इस्तेमाल करके, अपने एट्रिब्यूशन मॉडल को और ज़्यादा पसंद के मुताबिक बनाएं.

फ़्लडलाइट कन्वर्ज़न डेटा

फ़्लडलाइट कन्वर्ज़न डेटा तभी उपलब्ध होता है, अगर आपने मिलते-जुलते Campaign Manager 360 खाते को भी अपने Analytics 360 खाते से जोड़ा हो. डेटा उपलब्ध होने पर, एक्सप्लोरर टैब में मौजूद Floodlight विकल्प पर क्लिक करके इसे आसानी से चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
684884564692025333
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false