Campaign Manager 360/Display & Video 360 की ऑटो-टैगिंग में ओवरराइड की सुविधा

क्लिक डेटा के लिए कस्टम UTM वैल्यू का इस्तेमाल करें.
यह सुविधा केवल Google Analytics 360 में उपलब्ध है, जो Google Marketing Platform का हिस्सा है.
Google Marketing Platform के बारे में ज़्यादा जानें.

यह सुविधा उन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है जिन्होंने Analytics के साथ Campaign Manager 360 इंटिग्रेशन और/या Display & Video 360 रिपोर्टिंग इंटिग्रेशन का फ़ायदा उठाया है.

डिफ़ॉल्ट रूप से, Campaign Manager 360 और Display & Video 360 से आने वाले डेटा को इस तरह से टैग किया जाता है:

  • Campaign Manager 360:
    • source=dfa (utm_source पैरामीटर)
    • medium=cpm (Campaign Manager 360 से Search Ads 360 ट्रैफ़िक को छोड़कर)(utm_medium पैरामीटर)
    • campaign=CM360 कैंपेन का नाम (utm_campaign पैरामीटर)
  • Display & Video 360:
    • source=dbm (utm_source पैरामीटर)
    • medium=cpm (utm_medium पैरामीटर)

आप कस्टम वैल्यू का इस्तेमाल करके स्रोत (कैंपेन ट्रैकिंग), माध्यम (कैंपेन ट्रैकिंग), और कैंपेन को मैन्युअल रूप से सेट करने के लिए, ऑटो-टैगिंग में ओवरराइड की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, स्रोत (कैंपेन ट्रैकिंग)/माध्यम (कैंपेन ट्रैकिंग) को dfa/cpm से बदलकर example.com/newsletter किया जा सकता है.

अगर आपने ऑटो-टैगिंग में ओवरराइड की सुविधा चालू की है, लेकिन कस्टम वैल्यू नहीं बताई, तो Analytics डिफ़ॉल्ट वैल्यू लागू करेगा. उदाहरण के लिए, अगर आप utm_source के लिए कस्टम वैल्यू का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन utm_medium के लिए नहीं करते, तो Analytics, utm_medium में डिफ़ॉल्ट वैल्यू को लागू कर देता है.

ध्यान रखें कि अगर आप Campaign Manager 360/Display & Video 360 डेटा के लिए स्रोत/माध्यम वैल्यू को बदलते हैं, तो हो सकता है कि वह डेटा आपकी डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग सुविधा में डिसप्ले के रूप में अपने-आप कैटगरी में न बंटे. इन स्थितियों में, पसंदीदा चैनल में डेटा दिखाने के लिए आपको अपने चैनल ग्रुपिंग में बदलाव करना होगा.

आप अपनी डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग और अपनी एमसीएफ़ चैनल ग्रुपिंग में खास चैनलों से जुड़े क्लिक ट्रैफ़िक को कैटगरी में बांट सकते हैं. ऐसा करने के लिए, आप कस्टम स्रोत, माध्यम, और कैंपेन वैल्यू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

नोट:
  • ओवरराइड की यह सुविधा सिर्फ़ क्लिक डेटा पर लागू होती है न कि इंप्रेशन डेटा पर.
  • एक उपयोगकर्ता हासिल करना > Google Marketing Platform रिपोर्ट (जिसमें Campaign Manager 360 और Display & Video 360 रिपोर्ट होती हैं) पर इस ओवरराइड सुविधा का असर नहीं होता है. ये रिपोर्ट ऑटो-टैग की गई वैल्यू का इस्तेमाल करती हैं.  

 

ऑटो-टैगिंग में ओवरराइड की सुविधा चालू करने के लिए:

प्रॉपर्टी सेटिंग में बदलाव करने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
    ध्यान दें: आप अपने Google Ads खाते से भी फटाफट Analytics खोल सकते हैं. टूल टैब पर क्लिक करके Analytics चुनें. इसके बाद, इन निर्देशों को फ़ॉलो करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करें और उस प्रॉपर्टी पर जाएं जिसकी सेटिंग में आप बदलाव करना चाहते हैं.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में, प्रॉपर्टी सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. बेहतर सेटिंग को बड़ा करें.
  5. ऑटो-टैगिंग (DCLID वैल्यू) को ओवरराइड करने के लिए मैन्युअल टैगिंग को मंज़ूरी दें (UTM वैल्यू) चुनें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17123517794546709273
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false