Remarketing Lists for Search Ads with Analytics

आप रीमार्केटिंग दर्शक बनाने के लिए Analytics टैग का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें बेहतर तरीके से सूची बनाने की क्षमताएं हैं. आप इन दर्शकों का इस्तेमाल Google डिसप्ले नेटवर्क पर मौजूद Google Ads डिसप्ले रीमार्केटिंग कैंपेन के साथ या अपने Google Ads सर्च विज्ञापन कैंपेन के साथ कर सकते हैं. इससे आप कैंपेन को उन लोगों के लिए पसंद के मुताबिक बना सकते हैं जो पहले आपकी साइट पर आ चुके हैं. इसके अलावा, Analytics से उपयोगकर्ता के सभी आंकड़े भी मिलते हैं. इन आंकड़ों की मदद से आप अपनी रीमार्केटिंग सूचियां बनाने का तरीका भी तय कर सकते हैं.

सर्च विज्ञापनों की रीमार्केटिंग सूचियां बनाने के लिए अपने Analytics टैग का इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपनी प्रॉपर्टी सेटिंग में रीमार्केटिंग सुविधाओं के लिए डेटा संग्रह चालू करना होगा. रीमार्केटिंग सूचियां बनाने के बाद, आप इन सूचियों को अपने सर्च विज्ञापन समूहों के साथ जोड़ सकते हैं.

यह कैसे काम करता है

Analytics के साथ सर्च विज्ञापनों के लिए रीमार्केटिंग सूचियां (RLSA) काफ़ी हद तक मानक RLSA की तरह ही काम करती हैं: आप रीमार्केटिंग सूचियों में ग्राहकों को जोड़ने की शर्तें तय करने के लिए Analytics का इस्तेमाल करते हैं; Google आपकी साइट के सत्रों को (आपकी Analytics शर्त के आधार पर) उपयोगकर्ताओं के ब्राउज़र पर Google की किसी एक विज्ञापन कुकी के साथ जोड़ता है; और जब आपके खरीदार बाद में Google.com पर खोज करते हैं (उसी ब्राउज़र से), तो उन्हें आपकी साइट पर अपने पिछले सत्रों के आधार पर पसंद के मुताबिक बनाए गए विज्ञापन दिखाई दे सकते हैं.

ध्यान रखें:

  • Google सर्च पर दिखाई देने वाले विज्ञापनों के लिए रीमार्केटिंग सूची की अवधि ज़्यादा से ज़्यादा 540 दिनों की होती है.
  • Google सर्च विज्ञापनों के लिए रीमार्केटिंग सूची में कम से कम 1,000 कुकी होने पर ही उसका इस्तेमाल आपके सर्च विज्ञापनों को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए किया जा सकता है. इससे आपकी सूची में शामिल लोगों की निजता को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है.
  • जिन रीमार्केटिंग सूचियों में Google डिसप्ले नेटवर्क के आयु, लिंग, रुचियां जैसे जनसांख्यिकी आयाम शामिल होते हैं, वे RLSA के लिए योग्य नहीं होतीं.
  • आप मोबाइल-ऐप्लिकेशन व्यू में जो रीमार्केटिंग सूचियां बनाते हैं, वे RLSA के लिए योग्य नहीं होतीं.

अगले चरण

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
949750976698462560
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false