[UA] Google Ad Manager रिपोर्टिंग

अब आपके खाते लिंक हो गए हैं, तो आइए रिपोर्ट पर गौर करें.

Google Ad Manager के बारे में जानकारी

Google Ad Manager होस्ट किए गए विज्ञापन पेश करने वाला बहुत बड़ा प्लैटफ़ॉर्म है, जो आपके विज्ञापन प्रबंधन को आसान बनाता है, भले ही आप वेबसाइट, मोबाइल वेबपेज, मोबाइल ऐप्लिकेशन, गेम या इनके मिले-जुले किसी भी फ़ॉर्मेट पर विज्ञापन दे रहे हों.

मेट्रिक

Google Ad Manager उन्हीं मेट्रिक का इस्तेमाल करता है, जिनका इस्तेमाल AdSense करता है, इसलिए अगर आप पहले से ही उन दोनों में से किसी के बारे में जानते हैं, तो आपको यहां कुछ भी नया नहीं लगेगा. अगर आप मेट्रिक के विशेषज्ञ नहीं हैं, तो भी कोई बात नहीं. शुरू करने में आपकी मदद के लिए यहां दस ज़रूरी मेट्रिक के बारे में कुछ जानकारी दी गई है.
  1. GAM इंप्रेशन – जब भी आपकी वेबसाइट पर कोई व्यक्तिगत विज्ञापन दिखाई देता है तो एक Ad Manager इंप्रेशन दर्ज किया जाता है. उदाहरण के लिए, अगर दो विज्ञापन यूनिट वाला कोई पेज देखा जाता है, तो हम दो इंप्रेशन दिखाएंगे.
  2. GAM कवरेज – कवरेज, कम से कम एक विज्ञापन दिखाने वाले विज्ञापन अनुरोधों का प्रतिशत है. आमतौर पर, कवरेज की मदद से आप उन साइट के बारे में जान सकते हैं, जिन पर आपका Ad Manager खाता टारगेट किए गए विज्ञापन नहीं दिखा सकता है. (विज्ञापन इंप्रेशन / कुल विज्ञापन अनुरोध) * 100.
  3. GAM ऐसे पेजव्यू जिनसे कमाई हुई – आपकी प्रॉपर्टी पर उन पेजव्यू की कुल संख्या की गिनती करता है, जो आपके लिंक किए गए Ad Manager खाते के विज्ञापन के साथ दिखाए गए. नोट - एक ही पेज पर कई विज्ञापन यूनिट हो सकती हैं.
  4. GAM इंप्रेशन/सेशन – Analytics सेशन के अनुपात में Ad Manager के विज्ञापन इंप्रेशन (विज्ञापन इंप्रेशन / Analytics सेशन).
  5. GAM देखने लायक इंप्रेशन % – उन विज्ञापन इंप्रेशन का प्रतिशत, जो देखने लायक थे. किसी इंप्रेशन को देखने लायक इंप्रेशन तब माना जाता है, जब वह किसी उपयोगकर्ता के ब्राउज़र में दिखाई दे और उसे देखने का अवसर दिया गया हो.
  6. GAM क्लिक – आपकी साइट पर Ad Manager के विज्ञापनों पर होने वाले क्लिक की संख्या.
  7. GAM क्लिक की दर (सीटीआर) – Ad Manager इंप्रेशन का वह प्रतिशत, जिसकी वजह से किसी विज्ञापन पर क्लिक हुआ.
  8. GAM आय – Ad Manager आय, दिखाए इंप्रेशन के अनुसार आपकी कुल विज्ञापन आय का अनुमान है.
  9. GAM आय / 1000 सेशन – हर 1000 Analytics सेशन के Ad Manager विज्ञापनों से होने वाली कुल अनुमानित आय. नोट करें कि यह मेट्रिक आपकी साइट के सेशन के अनुसार होता है न कि विज्ञापन इंप्रेशन के अनुसार.
  10. GAM eCPM – हर हज़ार पेज व्यू की अनुमानित लागत. यह हर 1000 पेजव्यू पर आपकी Ad Manager इंप्रेशन आय है.

दूसरे मेट्रिक

ऊपर दिए गए दस मानक मेट्रिक के अलावा, में उन Ad Manager बैकफ़िल विज्ञापनों (AdSense या Ad Exchange) के समान मेट्रिक भी होते हैं, जिन्हें आपने शायद अपने Ad Manager नेटवर्क में कॉन्फ़िगर कर रखा है.

नोट: मेट्रिक (और उन्हें इस्तेमाल करने का तरीके) की जानकारी देने वाला भरोसेमंद और अहम सोर्स Analytics डेवलपर वेबसाइट के डाइमेंशन और मेट्रिक रेफ़रंस में मिल सकता है. यह Core Reporting API के ज़रिए उपलब्ध सभी डाइमेंशन और मेट्रिक की जानकारी देता है.

GA में अपनी Ad Manager रिपोर्ट देखना

जब आप हमारे सेट अप लेख में प्रीफ़्लाइट चेकलिस्ट भर लेंगे, तब आप GA में अपना Ad Manager डेटा देख पाएंगे. आपको Analytics > व्यवहार > प्रकाशक में रिपोर्ट मिलेगी. उपलब्ध रिपोर्ट में ये सब मिलेंगे:

  1. खास जानकारी
  2. प्रकाशक पेज
  3. प्रकाशक रेफ़रल

ध्यान दें: GA में मौजूद Google Ad Manager की रिपोर्ट अनुमान पर आधारित होती हैं और इनका इस्तेमाल रुझानों की पहचान करने के लिए किया जाता है. इन रिपोर्ट का इस्तेमाल अकाउंटिंग या वित्तीय समाधानों के लिए नहीं किया जाना चाहिए.

रिपोर्ट

सभी Analytics रिपोर्ट आयाम और मेट्रिक के मेल के अनुसार होता है. किसी मानक Analytics रिपोर्ट में अपना डेटा देखते समय, आपको तालिका के पहले कॉलम में आयाम के मान दिखेंगे और बाकी के कॉलम में मिलते-जुलते मेट्रिक दिखेंगे. GA रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए आप Analytics: रिपोर्टिंग की खास जानकारी पढ़ सकते हैं.

प्रकाशक अवलोकन रिपोर्ट

अवलोकन रिपोर्ट का इस्तेमाल ख़ास मेट्रिक के बड़े लेवल की जानकारी पाने के लिए करें. डिफ़ॉल्ट रूप से, रिपोर्ट का ग्राफ़ आपकी साइट के लिए हर दिन का Ad Manager इंप्रेशन दिखाता है. ग्राफ़ का इस्तेमाल करके मेट्रिक की तुलना करें. नीचे दी गई टेबल में दस Ad Manager मेट्रिक की सूची है. किसी भी मेट्रिक पर क्लिक करके हर दिन का मान देखें. उस मेट्रिक के लिए पेज पर, लाइन ग्राफ़ और बार चार्ट हर दिन का मान दिखाते हैं. अलग-अलग मेट्रिक का पेज देखने के लिए, 'चर्चा में' मेन्यू का इस्तेमाल करें.

प्रकाशक पेज रिपोर्ट

पेज रिपोर्ट आपको इस बारे में डेटा देती है कि आपकी साइट के किन पेज ने सबसे ज़्यादा Ad Manager इंप्रेशन का योगदान दिया है. डिफ़ॉल्ट रूप से, ग्राफ़ आपकी साइट के लिए हर दिन के सारे Ad Manager इंप्रेशन दिखाता है और टेबल एक-एक पेज करके तारीख की सीमा के लिए सारे Google Ad Manager मेट्रिक दिखाती है.

प्रकाशक रेफ़रलकर्ता रिपोर्ट

प्रकाशक रेफ़रलकर्ता रिपोर्ट आपकी साइट पर सबसे ज़्यादा Ad Manager इंप्रेशन का योगदान करने वाले डोमेन दिखाती है. ग्राफ़ आपकी साइट के लिए हर दिन के सारे Ad Manager इंप्रेशन दिखाता है और टेबल रेफ़रिंग डोमेन से अलग-अलग करके तारीख की सीमा के लिए सारे आय मेट्रिक दिखाती है. टेबल में, हर रेफ़रिंग पेज का मेट्रिक देखने के लिए किसी डोमेन नाम पर क्लिक करें. तालिका के ऊपर, स्रोत और माध्यम की सहायता से मेट्रिक देखने के लिए अलग-अलग दिखाने वाले विकल्पों पर क्लिक करें.

संबंधित संसाधन

आगे बढ़ने से पहले हम आपको नीचे दिया गया लेख पढ़ने का सुझाव देते हैं:

  1. Google Ad Manager एकीकरण के बारे में जानकारी
  2. Analytics में Google Ad Manager सेट अप करना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
232970704322146416
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false