सहगणों के बारे में

समान विशेषताओं से संबंधित उपयोगकर्ताओं के व्यवहार और प्रदर्शन की पड़ताल करें

सहगण ऐसे उपयोगकर्ताओं का समूह होता है, जिनकी विशेषताएं एक समान होती हैं और इस रिपोर्ट में उनकी पहचान Analytics आयाम द्वारा उन्हीं विशेषताओं के आधार पर की जाती है. उदाहरण के लिए, एक जैसी प्राप्ति दिनांक वाले सभी उपयोगकर्ता एक ही सहगण समूह से संबंधित होंगे. सहगण विश्लेषण रिपोर्ट की सहायता से आप सहगणों के व्यवहार को पृथक करके उनका विश्लेषण कर सकते हैं.

इस लेख में:

सहगण डेटा देखें

सहगण विश्लेषण रिपोर्ट युनिवर्सल Analytics का उपयोग करने वाली प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध . ट्रैकिंग कोड में किसी परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है.

सहगण डेटा देखने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. अपने दृश्य पर नेविगेट करें.
  3. रिपोर्ट खोलें.
  4. ऑडियंस > सहगण विश्लेषण चुनें.

सहगण डेटा का उपयोग करने के तरीके

सहगण विश्लेषण की सहायता से आप अपने उपयोगकर्ताओं की समस्त जनसंख्या के साथ-साथ घटक समूहों के व्यवहार को समझ सकते हैं. आप सहगण विश्लेषण रिपोर्ट का उपयोग निम्नलिखित प्रयोजनों से कर सकते हैं:

  1. अलग-अलग सहगणों की पड़ताल करके अल्पकालिक मार्केटिंग प्रयासों, जैसे एक दिवसीय ईमेल अभियानों को मिली प्रतिक्रिया का आकलन कर सकते हैं.
  2. उपयोगकर्ताओं के व्यक्तिगत समूहों के व्यवहार और प्रदर्शन में दिन-प्रतिदिन, सप्ताह दर सप्ताह, महीने दर महीने आने वाला बदलाव उन उपयोगकर्ताओं को प्राप्त करने के समय के सापेक्ष देख सकते हैं.
  3. साझा विशेषताओं, जैसे अधिग्रहण दिनांक के आधार पर उपयोगकर्ताओं को समूहों में व्यवस्थित कर सकते हैं और फिर उपयोगकर्ता प्रतिधारण या आय जैसी मीट्रिक के अनुसार उन समूहों के व्यवहार की पड़ताल कर सकते हैं.

अगले चरण

यह पढ़ें सहगण विश्लेषण रिपोर्ट का उपयोग करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11840086157450976808
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false