रीमार्केटिंग कैंपेन की जांच करना

जांच के लिए एक जैसी संरचना वाली रीमार्केटिंग ऑडियंस बनाना.

आप एक जैसी संरचना वाली दो या ज़्यादा रीमार्केटिंग ऑडियंस बना सकते हैं और हर ऑडियंस के लिए अलग विज्ञापन कैंपेन चला सकते हैं. इसके बाद आप हर कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस की तुलना करके पता लगा सकते हैं कि आपके लिए कौनसा कैंपेन ज़्यादा फ़ायदेमंद है.

इस लेख में:

उपयोगकर्ता बकेट आयाम के बारे में जानकारी

Analytics, आपके हर उपयोगकर्ता को किसी भी क्रम में 100 में से एक बकेट असाइन करता है. किसी खास उपयोगकर्ता के लिए, उपयोगकर्ता बकेट आयाम (1 से 100 तक के मान) से उस उपयोगकर्ता को असाइन किए बकेट की जानकारी मिलती है. जब आप एक जैसी संचरना वाली ऑडियंस बनाते हैं, तब ऑडियंस परिभाषाओं में उपयोगकर्ता बकेट की शर्त शामिल कर सकते हैं. इससे उन ऑडियंस के उपयोगकर्ता बकेट मान को छोड़कर बाकी संरचना एक जैसी होती है. इसके बाद आप पता लगा सकते हैं कि एक जैसी ऑडियंस पर अलग-अलग कैंपेन किस तरह असर डालते हैं.

उदाहरण के लिए, आप एक जैसी आयु, लिंग और शहर वाली दो रीमार्केटिंग ऑडियंस बना सकते हैं, लेकिन जिनकी उपयोगकर्ता बकेट अलग-अलग हो. इसके बाद आप हर ऑडियंस के लिए रीमार्केटिंग कैंपेन के अलग-अलग वर्शन चलाकर देख सकते हैं कि किस कैंपेन का परफ़ॉर्मेंस सबसे बढ़िया है.

ऑडियंस बनाना

इस उदाहरण में दिखाया गया है कि आयु, लिंग, और जगह (शहर) के अनुसार, दो तरह की जनसांख्यिकी वाली एक जैसी ऑडियंस कैसे तय करें. साथ ही, उपयोगकर्ता बकेट मान के अनुसार उन्हें कैसे अलग-अलग करें.

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
  2. एडमिन पर क्लिक करके उस प्रॉपर्टी पर जाएं जिसमें आप ऑडियंस बनाना चाहते हैं.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में ऑडियंस की परिभाषाएं > ऑडियंस पर क्लिक करें.
  4. + नई ऑडियंस पर क्लिक करें. (ऑडियंस बनाने के बारे में ज़्यादा जानें).
  5. चरण 1 में, वह Analytics व्यू चुनें जिसमें आपकी ऑडियंस का उपयोगकर्ता डेटा है. इसके बाद, वह विज्ञापन खाता चुनें जिसमें आप उस ऑडियंस का डेटा देखना चाहते हैं.
  6. चरण 2 में नया बनाएं पर क्लिक करें.
  7. ऑडियंस बनाने वाले टूल में, जनसांख्यिकी फ़िल्टर का इस्तेमाल करके आयु और लिंग चुनें, और जगह (शहर) की पहचान करें.
    जनसांख्यिकी फ़िल्टर के साथ ऑडियंस बनाने वाला टूल
  8. यह बताने के लिए 'शर्तें' फ़िल्टर का इस्तेमाल करें: उपयोगकर्ता बकेट 50 से कम है या इसके बराबर
    शर्त फ़िल्टर के साथ ऑडियंस बनाने वाला टूल
  9. लागू करें पर क्लिक करें, फिर ऑडियंस को नाम दें (उदाहरण, रीमार्केटिंग कैंपेन A की जांच के लिए ऑडियंस), इसके बाद ऑडियंस को सेव करें.
  10. दूसरी ऑडियंस बनाने के लिए ऊपर बताए गए चरण 4 से शुरू करें:
    • ऑडियंस बनाने वाले टूल में, पिछली ऑडियंस के लिए चुनी गई आयु और लिंग चुनने और उसी स्थान की पहचान बताने के लिए जनसांख्यिकी फ़िल्टर का इस्तेमाल करें.
    • 'शर्तें' फ़िल्टर का इस्तेमाल करके 50 से ज़्यादा उपयोगकर्ता बकेट तय करें.
    • लागू करें पर क्लिक करें, फिर ऑडियंस को नाम दें (उदाहरण, रीमार्केटिंग कैंपेन B की जांच के लिए ऑडियंस), इसके बाद ऑडियंस को सेव करें.

कैंपेन की जांच करना

Google Ads में दोनों कैंपेन की जांच करने का तरीका:

नतीजों की जांच करना

आप Analytics में अपने कैंपेन के नतीजों की जांच करते हैं.

अपने Analytics खाते में साइन इन करें और उस व्यू में जाएं जिसमें आप नतीजों की जांच करना चाहते हैं.

आप जिन रीमार्केटिंग कैंपेन की जांच कर रहे हैं उनके नाम के अनुसार दो सेगमेंट बनाएं. उदाहरण के लिए:

  • सेगमेंट 1: रीमार्केटिंग कैंपेन A से पूरी तरह से मेल खाने वाला कैंपेन
  • सेगमेंट 2: रीमार्केटिंग कैंपेन B से पूरी तरह से मेल खाने वाला कैंपेन

इसके बाद आप अपनी पूरी Analytics रिपोर्ट में हर सेगमेंट की मेट्रिक की तुलना कर सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
278183574610891990
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false