सेगमेंट मैनेज करना

सभी कस्टम सेगमेंट को इंपोर्ट करें, उनमें बदलाव करें, शेयर करें, और मिटाएं.
इस लेख में आप इन विषयों के बारे में जानेंगे:

 

सेगमेंट इंपोर्ट करना

आप Analytics समाधान गैलरी से सेगमेंट इंपोर्ट कर सकते हैं. समाधान गैलरी एक मुफ़्त मार्केटप्लेस है, जहां आप वे समाधान पोस्ट कर सकते हैं जो आपने बनाए हैं. जैसे, वे सेगमेंट जो आपके मुताबिक दूसरे Analytics उपयोगकर्ताओं के लिए ज़रूरी हो सकते हैं. इसके अलावा, आप ऐसे समाधान डाउनलोड भी कर सकते हैं जो दूसरे Analytics उपयोगकर्ताओं ने पोस्ट किए हैं.

जब आप समाधान गैलरी से कोई सेगमेंट इंपोर्ट करते हैं, तो आप सिर्फ़ सेगमेंट का कॉन्फ़िगरेशन इंपोर्ट करते हैं. आप किसी तरह का डेटा इंपोर्ट नहीं करते.

कोई सेगमेंट इंपोर्ट करने के लिए:

  1. सेगमेंट की सूची खोलें.
  2. गैलरी से इंपोर्ट करें पर क्लिक करें...
    'गैलरी से इंपोर्ट करें' बटन वाली सेगमेंट सूची हाइलाइट की गई है.

    ...Analytics समाधान गैलरी खोलने के लिए.
    समाधान गैलरी पैनल, जिसे फ़िल्टर किया गया है, ताकि सिर्फ़ सेगमेंट दिखें.

    समाधान गैलरी के कॉन्टेंट के साथ एक पैनल खुलता है, जिसमें फ़िल्टर लगाया गया है, ताकि सिर्फ़ सेगमेंट दिखें. आप ऊपर, सेगमेंट किस तरह का है फ़िल्टर देख सकते हैं.
  3. कॉन्टेंट को और भी बेहतर तरीके से देखने के लिए, आप 'इस क्रम में लगाएं' और 'फ़िल्टर करें' जैसे विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  4. जब आपको मनमुताबिक सेगमेंट मिल जाए, तो सेगमेंट की जानकारी के नीचे इंपोर्ट करें पर क्लिक करें...
    समाधान गैलरी, जिसमें सेगमेंट 'इंपोर्ट करें' बटन हाइलाइट किया गया है.

    ...सेगमेंट इंपोर्ट करने वाला पैनल खोलने के लिए.
    सेगमेंट इंपोर्ट करने वाला पैनल, जिसमें डेस्टिनेशन व्यू चुनने के विकल्प दिए गए हैं.
  5. इंपोर्ट करने का विकल्प सेट करें:
    • मौजूदा Analytics खाते के सभी व्यू में, सेगमेंट को उपलब्ध कराने के लिए कोई भी व्यू चुनें. इस काम को आप उस सेगमेंट के लिए कर सकते हैं जिसके लिए आपके पास अनुमति है.
    • अगर आप सेगमेंट को सिर्फ़ एक व्यू में उपलब्ध कराना चाहते हैं, तो दूसरा विकल्प चुनें. इसके बाद, मेन्यू से एक खास व्यू चुनें.
    • ज़रूरी होने पर सेगमेंट को एक नया नाम दें.
  6. बनाएं पर क्लिक करें.
    सेगमेंट बिल्डर, सेगमेंट की कॉन्फ़िगरेशन की मदद से खुलता है.
    इंपोर्ट किए गए सेगमेंट के लिए, फ़िल्टर कॉन्फ़िगरेशन.
  7. आप सेगमेंट का नाम बदल सकते हैं. साथ ही, मौजूदा फ़िल्टर में बदलाव भी कर सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप चाहें, तो नए फ़िल्टर भी जोड़ सकते हैं.
  8. जब आप सेगमेंट को अपने मनमुताबिक कॉन्फ़िगर कर लेते हैं, तब सेव करें पर क्लिक करें.
    इंपोर्ट किया गया सेगमेंट, सेगमेंट सूची में उपलब्ध है.
    सेगमेंट की सूची में इंपोर्ट किया गया सेगमेंट.

 

सेगमेंट में बदलाव करना

आप उस कस्टम सेगमेंट में बदलाव कर सकते हैं जिसे आपने बनाया है. हो सकता है कि आपने इस सेगमेंट को शुरुआत से ही बनाया हो या फिर किसी मौजूदा सेगमेंट कॉपी करके बनाया हो. ये भी हो सकता है कि आपने सेगमेंट इंपोर्ट किया हो या फिर आपको शेयर किया गया कोई सेगमेंट मिला हो. आप Analytics की मदद से पहले ही कॉन्फ़िगर किए गए सिस्टम सेगमेंट में बदलाव नहीं कर सकते.

सेगमेंट में बदलाव करने के लिए:

  1. सेगमेंट की सूची खोलें.
  2. वह सेगमेंट ढूंढें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं. इसके बाद, कार्रवाइयां > बदलाव करें पर क्लिक करें...
    सेगमेंट की सूची में ऐक्शन मेन्यू खोलें. इसके बाद, कार्ट छोड़ने की जानकारी वाले सेगमेंट के लिए, चुने गए निर्देश में बदलाव करें.

    ...आपने जिन सेगमेंट की कॉन्फ़िगरेशन में बदलाव किए हैं उनकी मदद से सेगमेंट बिल्डर खोलने के लिए.
    सेगमेंट बिल्डर, चेक-आउट छोड़ने की जानकारी वाले सेगमेंट के लिए, शर्त वाले फ़िल्टर.
  3. आप सेगमेंट का नाम बदल सकते हैं. साथ ही, मौजूदा फ़िल्टर में बदलाव भी कर सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप चाहें, तो नए फ़िल्टर भी जोड़ सकते हैं.
  4. जब आप सेगमेंट को अपने मनमुताबिक कॉन्फ़िगर कर लेते हैं, तब सेव करें पर क्लिक करें.

 

सेगमेंट कॉपी करना

आप किसी मौजूदा सेगमेंट को कॉपी करके, उसका इस्तेमाल किसी दूसरे सेगमेंट के हिसाब से कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, हो सकता है आपके पास कोई ऐसा मौजूदा सेगमेंट हो जो एक जैसे कॉन्फ़िगरेशन वाले सेगमेंट की पहचान करता हो और आप किसी खास उम्र समूह की जांच-पड़ताल करने के लिए, उसी कॉन्फ़िगरेशन वाले सेगमेंट को पाना चाहते हों.

सेगमेंट को कॉपी करने के लिए:

  1. सेगमेंट की सूची खोलें.
  2. वह सेगमेंट ढूंढें जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं. इसके बाद, कार्रवाइयां > कॉपी करें पर क्लिक करें...
    सेगमेंट ऐक्शन मेन्यू, निर्देश कॉपी करें.
    ...आपने जिन सेगमेंट की कॉन्फ़िगरेशन कॉपी की हैं उनकी मदद से सेगमेंट बिल्डर खोलने के लिए.
    सेगमेंट बिल्डर, जिसमें कॉपी किया गया सेगमेंट दिखाया गया है.
  3. अगर आप कोई भी अतिरिक्त फ़िल्टर जोड़ना चाहते हैं, तो सेगमेंट कॉन्फ़िगरेशन में बदलाव करें. उदाहरण के लिए, किसी एक जैसे कॉन्फ़िगरेशन वाले सेगमेंट में, उम्र वाला फ़िल्टर जोड़ने के लिए, डेमोग्राफ़िक्स पर क्लिक करें. साथ ही, वे उम्र समूह चुनें जिनकी आप जांच-पड़ताल करना चाहते हैं.
    सेगमेंट बिल्डर, जिसमें उम्र के लिए 35 से 44 वाला फ़िल्टर जोड़ा गया है.
  4. अतिरिक्त फ़िल्टर जोड़ने के बाद, सेगमेंट को एक नया नाम दें और सेव करें पर क्लिक करें.

 

सेगमेंट शेयर करना

आप Analytics के दूसरे उपयोगकर्ताओं के साथ, उन सेगमेंट को शेयर कर सकते हैं जिन्हें आपने बनाया है. जब आप एक सेगमेंट शेयर करते हैं, तो आप कॉन्फ़िगरेशन शेयर करते हैं, लेकिन आप कोई भी डेटा शेयर नहीं करते.

अब आपके पास एक साथ 20 सेगमेंट शेयर करने का विकल्प है.

सेगमेंट शेयर करने के लिए:

  1. सेगमेंट की सूची खोलें.
  2. वह सेगमेंट ढूंढें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं. इसके बाद, कार्रवाइयां > शेयर करें पर क्लिक करें...
    सेगमेंट की सूची में ऐक्शन मेन्यू खोलें. इसके बाद, चुनिंदा लेख वाले सेगमेंट के लिए, चुने गए निर्देश को शेयर करें.

    ...शेयर करने वाला पैनल खोलने के लिए.
    सेगमेंट कॉन्फ़िगरेशन शेयर करने के लिए यूआरएल.
  3. यूआरएल कॉपी करें और उसे किसी ईमेल या मैसेज में चिपकाएं.

    जब मैसेज को पाने वाला यूआरएल पर क्लिक करता है, तो Analytics व्यू को सेट करने वाले विकल्पों की मदद से, सेगमेंट इंपोर्ट करने वाला पैनल खुलता है. इस पैनल में मैसेज को पाने वाला व्यक्ति यह चाहता है कि सेगमेंट उपलब्ध हो.
    सेगमेंट इंपोर्ट करने वाला पैनल, जिसमें डेस्टिनेशन व्यू चुनने के विकल्प दिए गए हैं.

 

सेगमेंट के लिए उपलब्धता सेट करना

कोई भी सेगमेंट के बनाते या किसी सेगमेंट में बदलाव करते समय, आप इन विकल्पों को सेट कर सकते हैं:

  • मैं किसी भी व्यू में सेगमेंट लागू/बदलाव कर सकता/सकती हूं (सिर्फ़ मौजूदा उपयोगकर्ता रिपोर्ट डेटा के लिए सेगमेंट को लागू कर सकता है और सेगमेंट के कॉन्फ़िगरेशन में बदलाव कर सकता है. साथ ही, इस काम को वह किसी भी Analytics व्यू में भी कर सकता है)
  • मैं इस व्यू में सेगमेंट लागू/बदलाव कर सकता/सकती हूं (सिर्फ़ मौजूदा उपयोगकर्ता, रिपोर्ट डेटा के लिए सेगमेंट को लागू कर सकता है और सेगमेंट के कॉन्फ़िगरेशन में बदलाव कर सकता है. साथ ही, इस काम को वह सिर्फ़ मौजूदा Analytics व्यू में भी कर सकता है)
  • सहयोगी और मैं इस व्यू में सेगमेंट लागू/बदलाव कर सकते हैं (मौजूदा उपयोगकर्ता और ऐनालिस्ट की भूमिका के लिए अनुमति रखने वाला कोई भी उपयोगकर्ता, रिपोर्ट डेटा पर सेगमेंट को लागू कर सकता है और सेगमेंट के कॉन्फ़िगरेशन में बदलाव कर सकता है. साथ ही, इस काम को वह सिर्फ़ मौजूदा Analytics व्यू में भी कर सकता है)

ये विकल्प सेट करने के लिए:

  1. खास जानकारी वाले पेन के ऊपर, जहां मौजूदा उपलब्धता विकल्प दिखता है वहां, बदलें पर क्लिक करें.
    खास जानकारी वाला पैनल, जिसमें मौजूदा उपलब्धता विकल्प है.
  2. अपने पसंद का उपलब्धता विकल्प चुनें. इसके बाद, ठीक है पर क्लिक करें.
    उपलब्धता विकल्प.

 

सेगमेंट मिटाना

आप उन कस्टम सेगमेंट को मिटा सकते हैं जिन्हें आपने बनाया है. हो सकता है कि आपने इस सेगमेंट को शुरुआत से ही बनाया हो या फिर किसी मौजूदा सेगमेंट कॉपी करके बनाया हो. ये भी हो सकता है कि आपने सेगमेंट इंपोर्ट किया हो या फिर आपको शेयर किया गया कोई सेगमेंट मिला हो. आप Analytics की मदद से पहले से ही कॉन्फ़िगर किए गए सिस्टम सेगमेंट नहीं मिटा सकते.

किसी सेगमेंट को मिटाने के लिए:

  1. सेगमेंट की सूची खोलें.
  2. वह सेगमेंट ढूंढें जिसे आप मिटाना चाहते हैं. इसके बाद, कार्रवाइयां > मिटाएं पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9636774587817949915
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false