ब्रांड और जेनेरिक चैनल

अपनी भुगतान की गई खोज की क्वेरी बेहतर तरीके से वर्गीकृत करें

Analytics में ब्रांड और जेनेरिक शब्दों के लिए भुगतान की गई खोज के चैनल सेट अप करके ब्रांड और जेनेरिक शब्दों के लिए भुगतान की गई खोज के ऐसे कीवर्ड के परफ़ॉर्मेंस का अलग से विश्लेषण करें, जिनके परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक पूरी तरह से अलग-अलग हैं.

ब्रांड कीवर्ड की खास बातें: जेनेरिक कीवर्ड की खास बातें:
ऊंची क्लिक की दर (सीटीआर) कम क्लिक की दर (सीटीआर)
कम सीपीसी ऊंचा सीपीसी
अंतिम-क्लिक रूपांतरणों की ऊंची संख्या सहायता युक्त रूपांतरणों की ऊंची संख्या

रूपांतरण लाने के लिए आपके ब्रांड और जेनेरिक शब्दों के लिए भुगतान की गई खोज के कीवर्ड किस तरह से साथ मिलकर काम करते हैं, इसकी ज़्यादा सटीक जानकारी पाने के लिए ब्रांड और जेनेरिक शब्दों के लिए भुगतान की गई खोज के चैनल इस्तेमाल करें.

शुरू करने के लिए: हर व्यू (प्रोफ़ाइल) के लिए तीन मुख्य सेटअप घटक पूरे करें, जिनमें आप इस सुविधा का इस्तेमाल करना चाहते हैं.

1. अपने ब्रांड शब्दों की पहचान करके उन्हें डालें

ट्रेडमार्क शब्दों के साथ ही आपकी कंपनी या उत्पादों को ढूंढने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द डालने के लिए एडमिन पेज के ब्रांड शब्द प्रबंधित करें सेक्शन का इस्तेमाल करें. Analytics आपके डाले गए शब्दों की सूची का इस्तेमाल भुगतान की गई खोज की सभी क्वेरी का विश्लेषण करने के लिए करता है. अगर वही खोज क्वेरी उपलब्ध नहीं है, तो Analytics उसके बजाय भुगतान की गई खोज के आपके कीवर्ड पर गौर करता है.

ऐसी कोई भी क्वेरी/कीवर्ड, जिसमें आपके एक या उससे ज़्यादा काम में लिए जा रहे ब्रांड शब्द मौजूद हों, उसे ब्रांड के तौर पर लेबल करके ब्रांड शब्दों के लिए भुगतान की गई खोज चैनल में शामिल कर दिया जाएगा, जिसे आप अगले सेक्शन में सेट अप करेंगे. इसी तरह से, ऐसी कोई भी क्वेरी/कीवर्ड, जिसमें काम में लिया जा रहा कोई भी ब्रांड शब्द मौजूद नहीं होता है, उसे जेनेरिक के तौर पर लेबल करके जेनेरिक शब्दों के लिए भुगतान की गई खोज चैनल में शामिल कर दिया जाएगा, जिसे आप अगले सेक्शन में सेट अप करेंगे.

शामिल किए जाने वाले शब्द चुनते समय आगे दी गई जानकारी को ध्यान में रखे:

  • अपने ब्रांड की गलत वर्तनियां जोड़ें.
    उदाहरण: google शब्द के लिए, gogole या googel जैसी गलत वर्तनी जोड़ें.
  • अलग-अलग तरह के कैपिटलाइज़ेशन न जोड़ें क्योंकि शब्द केस संवेदी होते हैं.
    उदाहरण: Google और google को डुप्लीकेट माना जाएगा.
  • बहुवचन न जोड़ें क्योंकि यह सुविधा मिलान करने के शामिल है तरीके का इस्तेमाल करती है. इसका मतलब यह है कि अगर कोई ब्रांड शब्द खोज क्वेरी में कहीं भी मौजूद होता है—भले ही वह किसी दूसरे शब्द के साथ हो—तो क्वेरी को ब्रांड के तौर पर लेबल कर दिया जाएगा.
    उदाहरण: admob का मिलान admob और google admob दोनों से होता है.

इन निर्देशों का पालन हर उस व्यू के लिए करें, जिसमें आप ब्रांड और जेनेरिक शब्दों के लिए भुगतान की गई खोज चैनल इस्तेमाल करना चाहते हैं.

  1. अपने Analytics खाते में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करें और मनचाहे व्यू पर जाएं.
  3. पहले चैनल सेटिंग पर क्लिक करें, फिर ब्रांड शब्द प्रबंधित करें पर क्लिक करें.
  4. सुझाए गए ब्रांड शब्द सेक्शन पर नज़र डालें. जोड़ें पर क्लिक करके काम में लिए जा रहे ब्रांड शब्दों की अपनी सूची में कोई सुझाव जोड़ें या X पर क्लिक करके सुझाव को हमेशा के लिए हटाएं.
  5. ब्रांड शब्द डालें टेक्स्ट बॉक्स में, आपके ब्रांड के बारे में अच्छी तरह से बताने वाले और भी शब्द टाइप करें या चिपकाएं, फिर इन शब्दों को काम में लिए जा रहे ब्रांड शब्दों की अपनी सूची में जोड़ने के लिए ब्रांड शब्द जोड़ें बटन पर क्लिक करें.
  6. सेव करें बटन पर क्लिक करें.
2. डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग में नए चैनल बनाएं

ब्रांड शब्द जोड़ने के बाद, ज़्यादातर उपयोगकर्ताओं को कहा जाएगा कि वे डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग में Analytics को दो नए चैनल बनाने की मंज़ूरी दें. ब्रांड शब्दों के लिए भुगतान की गई खोज और जेनेरिक शब्दों के लिए भुगतान की गई खोज के चैनल बनाने का काम खत्म करने के लिए पॉप-अप में दिखाए जाने वाले निर्देशों का पालन करें.

आप व्यू की डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग में जो भी बदलाव करेंगे, वह उस व्यू के सभी उपयोगकर्ताओं को दिखाई देगा.

अगर आपने पहले डिफ़ॉल्ट भुगतान की गई खोज चैनल में बदलाव किया था, तो आप अपनी डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग में ये दो नए चैनल शामिल करने के लिए उसे मैन्युअल रूप से अपडेट कर सकते हैं: ब्रांड शब्दों के लिए भुगतान की गई खोज और जेनेरिक शब्दों के लिए भुगतान की गई खोज.

ब्रांड शब्दों के लिए भुगतान की गई खोज और जेनेरिक शब्दों के लिए भुगतान की गई खोज के चैनल मैन्युअल रूप से बनाने के लिए:

  1. अपने Analytics खाते में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करें और मनचाहे व्यू पर जाएं.
  3. पहले चैनल सेटिंग पर, फिर चैनल ग्रुपिंग पर क्लिक करें.
  4. टेबल में, डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग पर क्लिक करें.
  5. चैनल की परिभाषाएं में, नया चैनल तय करें पर क्लिक करें और ब्रांड शब्दों के लिए भुगतान की गई खोज चैनल बनाएं:
    1. पहले ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सिस्टम निर्धारित चैनल चुनें, फिर दूसरे ड्रॉप-डाउन मेन्यू में भुगतान की गई खोज चुनें.
    2. और बटन पर क्लिक करें.
    3. पहले ड्रॉप-डाउन मेन्यू में क्वेरी का प्रकार चुनें, फिर दूसरे ड्रॉप-डाउन मेन्यू में ब्रांड चुनें.
    4. हो गया पर क्लिक करें.
  6. चैनल की परिभाषाएं में, नया चैनल तय करें पर क्लिक करें और जेनेरिक शब्दों के लिए भुगतान की गई खोज चैनल बनाएं:
    1. पहले ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सिस्टम निर्धारित चैनल चुनें, फिर दूसरे ड्रॉप-डाउन मेन्यू में भुगतान की गई खोज चुनें.
    2. और बटन पर क्लिक करें.
    3. पहले ड्रॉप-डाउन मेन्यू में क्वेरी का प्रकार चुनें, फिर दूसरे ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जेनेरिक चुनें.
    4. हो गया पर क्लिक करें.
  7. (वैकल्पिक). डिफ़ॉल्ट भुगतान की गई खोज चैनल के आगे दिए गए 'बदलाव करें' आइकॉन पर क्लिक करें और उसका नाम बदलकर भुगतान की गई खोज (अज्ञात) कर दें. इस चैनल में भुगतान की गई खोज का ऐसा ट्रैफ़िक होता है, जिसमें वर्गीकृत करने के लिए कोई भी क्वेरी या कीवर्ड नहीं होता है, उदाहरण, (not set) क्वेरी.

महत्वपूर्ण: नियमों का मूल्यांकन हर सत्र के हिसाब से किया जाता है, इसलिए अपने नए ब्रांड शब्दों के लिए भुगतान की गई खोज और जेनेरिक शब्दों के लिए भुगतान की गई खोज चैनलों को चैनल की परिभाषाएं सूची में डिफ़ॉल्ट भुगतान की गई खोज चैनल के ऊपर रखें.

डेटा को नए चैनल नामों के साथ आपकी प्राप्ति रिपोर्ट में दिखाई देने में ज़्यादा से ज़्यादा 24 घंटे तक का समय लगता है.

3. MCF चैनल ग्रुपिंग में नए चैनल बनाएं

अगर आप मल्टी चैनल फ़नल का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ऐसी कस्टम MCF चैनल ग्रुपिंग भी बनानी होगी, जिसमें ये दो नए चैनल शामिल हों: ब्रांड शब्दों के लिए भुगतान की गई खोज और जेनेरिक शब्दों के लिए भुगतान की गई खोज.

आप अपनी MCF चैनल ग्रुपिंग में जो भी बदलाव करेंगे वह सिर्फ़ आपको दिखाई देगा, लेकिन आप बड़ी आसानी से दूसरे उपयोगकर्ताओं के साथ एक सांचा (टेम्प्लेट) शेयर कर सकते हैं.

आप शेयर किए गए सांचे (टेम्प्लेट) का इस्तेमाल करके या फिर MCF चैनल ग्रुपिंग की कॉपी में मैन्युअल रूप से बदलाव करके कस्टम MCF चैनल ग्रुपिंग बना सकते हैं.

विकल्प 1: नए चैनल बनाने के लिए शेयर किए गए सांचे (टेम्प्लेट) का इस्तेमाल करें

अपने किसी एक व्यू में नई कस्टम चैनल ग्रुपिंग बनाने के लिए इस यूआरएल पर जाएं: https://www.google.com/analytics/web/template?uid=yjJyuJIrTy-Jc3RQJq7TIQ

वह व्यू चुनें, जिसमें आप नए चैनल दिखाना चाहते हैं. आप शेयर किए गए लिंक को कई व्यू पर लागू करने के लिए उसे कई बार खोल सकते हैं.

विकल्प 2: मैन्युअल रूप से नए चैनल बनाएं

  1. अपने Analytics खाते में साइन इन करें.
  2. रिपोर्ट खोलें
  3. मल्टी चैनल फ़नल > सहायता युक्त रूपांतरण रिपोर्ट (या ज़्यादातर दूसरी MCF रिपोर्ट) खोलें.
  4. रिपोर्ट टेबल के ऊपर (प्राथमिक आयाम विकल्पों के आगे) स्थित चैनल ग्रुपिंग ड्रॉप-डाउन से, MCF चैनल ग्रुपिंग का सांचा (टेम्प्लेट) कॉपी करें चुनें.
  5. अपनी नई ग्रुपिंग के लिए नाम डालें, जैसे कि ब्रांड और जेनेरिक वाले डिफ़ॉल्ट चैनल.
  6. नया चैनल तय करें पर क्लिक करें और ब्रांड शब्दों के लिए भुगतान की गई खोज चैनल बनाएं:
    1. पहले ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सिस्टम निर्धारित चैनल चुनें, फिर दूसरे ड्रॉप-डाउन मेन्यू में भुगतान की गई खोज चुनें.
    2. और बटन पर क्लिक करें.
    3. पहले ड्रॉप-डाउन मेन्यू में क्वेरी का प्रकार चुनें, फिर दूसरे ड्रॉप-डाउन मेन्यू में ब्रांड चुनें.
    4. हो गया पर क्लिक करें.
  7. नया चैनल तय करें पर क्लिक करें और जेनेरिक शब्दों के लिए भुगतान की गई खोज चैनल बनाएं:
    1. पहले ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सिस्टम निर्धारित चैनल चुनें, फिर दूसरे ड्रॉप-डाउन मेन्यू में भुगतान की गई खोज चुनें.
    2. और बटन पर क्लिक करें.
    3. पहले ड्रॉप-डाउन मेन्यू में क्वेरी का प्रकार चुनें, फिर दूसरे ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जेनेरिक चुनें.
    4. हो गया पर क्लिक करें.
  8. (वैकल्पिक). डिफ़ॉल्ट भुगतान की गई खोज चैनल के आगे दिए गए 'बदलाव करें' आइकॉन पर क्लिक करें और उसका नाम बदलकर भुगतान की गई खोज (अज्ञात) कर दें. हो गया पर क्लिक करें. इस चैनल में भुगतान की गई खोज का ऐसा ट्रैफ़िक होता है, जिसमें वर्गीकृत करने के लिए कोई भी क्वेरी या कीवर्ड नहीं होता है, उदाहरण, (not set) क्वेरी.
  9. सेव करें बटन पर क्लिक करें.

महत्वपूर्ण: नियमों का मूल्यांकन हर सत्र के हिसाब से किया जाता है, इसलिए अपने नए ब्रांड शब्दों के लिए भुगतान की गई खोज और जेनेरिक शब्दों के लिए भुगतान की गई खोज चैनलों को चैनल की परिभाषाएं सूची में डिफ़ॉल्ट भुगतान की गई खोज चैनल के ऊपर रखें.

डेटा को नए चैनल नामों के साथ आपकी मल्टी चैनल फ़नल रिपोर्ट में दिखाई देने में ज़्यादा से ज़्यादा 24 घंटे तक का समय लगता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11517100262197820958
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false