[UA] बेहतर ई-कॉमर्स ट्रैकिंग रिपोर्ट

बेहतर ई-कॉमर्स ट्रैकिंग से, आपको कई तरह की अहम जानकारी और कार्रवाई के लिए रिपोर्ट मिलती है. जब आप किसी व्यू के लिए बेहतर ई-कॉमर्स ट्रैकिंग चालू करते हैं, तो आपके ये रिपोर्ट मिलती हैं.

इस लेख में इन बातों के बारे में बताया गया है:

ज़रूरी शर्तें

  1. अपनी प्रॉपर्टी को ec.js से टैग करना.
  2. किसी व्यू के लिए बेहतर ई-कॉमर्स ट्रैकिंग चालू करना.

बेहतर ई-कॉमर्स ट्रैकिंग रिपोर्ट देखें

'बेहतर ई-कॉमर्स' की रिपोर्ट ऐक्सेस करने के लिए:
  1. अपने Analytics खाते में साइन इन करें.
  2. अपने रिपोर्टिंग व्यू पर जाएं.
  3. रिपोर्ट खोलें.
  4. कन्वर्ज़न > ईकॉमर्स चुनें.

उपलब्ध डेटा

इस रिपोर्ट से आपको अपने कारोबार की पूरी स्थिति का पता चलता है और यह संबंधित मेट्रिक की तीन श्रेणियां उपलब्ध कराता है:

आय और कन्वर्ज़न दर

  • आय (आपके ई-कॉमर्स लेन-देन से हुई कुल आय में टैक्स और शिपिंग शुल्क शामिल हो सकते हैं)
  • ई-कॉमर्स कन्वर्ज़न दर (सेशन और लेन-देन का अनुपात, प्रतिशत के रूप में दिखाया जाता है)

लेन-देन

  • लेन-देन (आपकी साइट पर पूरे किए गए लेन-देन की कुल संख्या)
  • ऑर्डर की औसत कीमत (हर ऑर्डर की औसत कीमत)
  • औसत संख्या (हर लेन-देन के हिसाब से बेचे गए प्रॉडक्ट की औसत संख्या)

मार्केटिंग

आंतरिक प्रचार के लिए इंप्रेशन की संख्या.

नीचे दिए गए फ़ैक्टर के लिए लेन-देन की कुल संख्या, कुल आय और ऑर्डर की औसत कीमत:

  • कैंपेन
  • ऑर्डर कूपन कोड
  • अफ़िलिएशन

एग्रीगेट की गई मेट्रिक के अलावा, आप हर प्रॉडक्ट, प्रॉडक्ट कैटगरी, और प्रॉडक्ट ब्रैंड के हिसाब से अलग-अलग आय की मेट्रिक भी देख सकते हैं.

इस्तेमाल की जा रही समयावधि के बीच दो ईकॉमर्स मेट्रिक की तुलना करने के लिए, रिपोर्ट के ऊपर दिए गए ग्राफ़ का इस्तेमाल करें.

ई-कॉमर्स के बारे में खास जानकारी

खास जानकारी वाली इस रिपोर्ट से आपको इनके बारे में पता चलता है:

  • आय
  • ई-कॉमर्स कन्वर्ज़न दर
  • लेन-देन
  • ऑर्डर की औसत कीमत
  • मार्केटिंग (कैंपेन, आंतरिक प्रचार, ऑर्डर कूपन कोड, अफ़िलिएशन)
  • सबसे ज़्यादा बिक्री वाले विक्रेता (प्रॉडक्ट, कैटगरी और ब्रांड के आधार पर)

शॉपिंग व्यवहार विश्लेषण

शॉपिंग व्यवहार विश्लेषण रिपोर्ट की मदद से, आप अपने खरीद फ़नल के हर एक चरण में शामिल सेशन की संख्या देख सकते हैं. साथ ही, यह भी जान सकते हैं कि कितने सेशन एक चरण से अगले चरण पर गए और कितनों ने हर चरण पर फ़नल छोड़ा. फ़नल को छोड़ना (किसी चरण के नीचे मौजूद एक लाल तीर) यह बताता है कि उन उपयोगकर्ताओं ने एक ही सेशन के दौरान फ़नल का कोई भी अतिरिक्त चरण पूरा नहीं किया. उपयोगकर्ता किसी भी चरण में फ़नल में फिर से जा सकते हैं (किसी चरण के ऊपर मौजूद एक नीला बार यह बताता है); उदाहरण के लिए, अगर उपयोगकर्ता ने एक सेशन के दौरान कार्ट में कुछ जोड़ा है और फिर अगले सेशन में खरीदारी पूरी करने के लिए वापस आता है, तो फ़नल विज़ुअलाइज़ेशन यह मानेगा कि वह उपयोगकर्ता चेकआउट चरण में फिर से वापस आया.

आप अपने उपयोगकर्ता के प्रॉडक्ट इंप्रेशन से लेकर लेन-देन तक के शॉपिंग अनुभव का आकलन कर सकते हैं.

Analytics आपकी टैगिंग के आधार पर फ़नल चरण तय करता है. अपने शॉपिंग फ़नल को टैग करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने खरीदारी फ़नल की क्षमताओं और कमियों को पहचानने के लिए, फ़नल विज़ुअलाइज़ेशन का इस्तेमाल करें. विश्लेषण के उदाहरण के लिए, खरीदारी फ़नल की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करें देखें.

फ़नल से गुज़रने वाले सेशन की संख्या विज़ुअलाइज़ करने के साथ-साथ आप अपने सेशन के सेगमेंट बनाने के लिए, विज़ुअलाइज़ेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं; उदाहरण के लिए, प्रॉडक्ट व्यू वाले सेशन की संख्या या उन सेशन की संख्या, जिनमें चेकआउट के समय फ़नल छोड़ा गया. सेगमेंट बनाने के लिए, फ़नल चरण या छोड़ने के निशान वाले तीर पर क्लिक करें. अपने फ़नल से सेगमेंट बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़नल के अलावा, टेबल की मदद से आप सेशन के संदर्भ में डाइमेंशन और मेट्रिक की संख्या का सामान्य आकलन कर सकते हैं या उन सेशन के बारे में जान सकते हैं जिनके दौरान उपयोगकर्ताओं ने खरीदारी फ़नल छोड़ दिया था.

बेहतर ई-कॉमर्स शॉपिंग-स्टेज डाइमेंशन, फ़नल-चरण मेट्रिक पर किस तरह मैप होते हैं
शॉपिंग-स्टेज डाइमेंशन फ़नल-चरण मेट्रिक
ALL_VISITS सभी सेशन
NO_SHOPPING_ACTIVITY कोई शॉपिंग गतिविधि नहीं की गई
पहला चरण किसी जानकारी, जोड़ने की कार्रवाई, और चेकआउट के बिना छोड़ा गया या खरीदारी की कार्रवाई की जानकारी हिट के साथ भेजी गई
PRODUCT_VIEW प्रॉडक्ट व्यू वाले सेशन
हिट के साथ कम से कम 1 विवरण कार्रवाई भेजी गई
NO_CART_ADDITION कोई कार्ट नहीं जोड़ा गया
कम से कम 1 विवरण कार्रवाई भेजी गई, लेकिन हिट के साथ 'जोड़ें' कार्रवाई, चेकआउट या खरीदारी कार्रवाई नहीं भेजी गई
ADD_TO_CART 'कार्ट में जोड़ें' वाले सेशन
ADD_TO_CART_WITHOUT_VIEW 'कार्ट में जोड़ें' वाले सेशन (टॉप स्लाइस)
इस चरण पर फ़नल में प्रवेश किया गया, हिट के साथ कोई विवरण कार्रवाई नहीं भेजी गई
ADD_TO_CART_WITH_VIEW 'कार्ट में जोड़ें' वाले सेशन (बॉटम स्लाइस)
हिट के साथ कम से कम 1 विवरण कार्रवाई भेजी गई, जिसमें पिछला और मौजूदा चरण शामिल हैं
CART_ABANDONMENT कार्ट छोड़ने की जानकारी
कम से कम एक 'जोड़ें' कार्रवाई भेजी गई, लेकिन हिट के साथ चेकआउट या खरीदारी कार्रवाई नहीं भेजी गई
CHECKOUT चेकआउट वाले सेशन
CHECKOUT_WITHOUT_CART_ADDITION चेकआउट वाले सेशन (टॉप स्लाइस)
इस चरण पर फ़नल में प्रवेश किया, लेकिन हिट के साथ जोड़ने की कोई कार्रवाई नहीं भेजी गई
CHECKOUT_WITH_CART_ADDITION चेकआउट वाले सेशन (बॉटम स्लाइस)
हिट के साथ कम से कम एक 'जोड़ें' कार्रवाई भेजी गई, जिसमें पिछला और मौजूदा चरण शामिल हैं
CHECKOUT_ABANDONMENT चेक-आउट छोड़ने की सुविधा
कम से कम एक चेकआउट कार्रवाई, लेकिन हिट के साथ खरीदारी से जुड़ी कोई कार्रवाई नहीं भेजी गई
TRANSACTION लेन-देन वाले सेशन
हिट के साथ कम से कम एक खरीदारी कार्रवाई भेजी गई
TRANSACTION_WITHOUT_CHECKOUT लेन-देन वाले सेशन (टॉप स्लाइस)
इस चरण पर फ़नल में शामिल हुआ, हिट के साथ कोई चेकआउट कार्रवाई नहीं भेजी गई

चेकआउट व्यवहार विश्लेषण

चेकआउट व्यवहार विश्लेषण रिपोर्ट की मदद से आप देख सकते हैं कि आपके उपयोगकर्ता चेकआउट प्रक्रिया से कितनी आसानी से गुज़रे. चेकआउट-फ़नल विज़ुअलाइज़ेशन यह दिखाता है कि कितने उपयोगकर्ता एक चरण से अगले चरण पर गए और कितनों ने हर चरण पर प्रोसेस छोड़ा. साथ ही, यह भी दिखाता है कि हर चरण पर प्रोसेस में कितने लोगों ने प्रवेश किया..

Analytics आपकी टैगिंग के आधार पर फ़नल चरण तय करता है. अपना चेकआउट फ़नल टैग करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने चेकआउट फ़नल की क्षमताओं और कमियों को पहचानने के लिए, फ़नल विज़ुअलाइज़ेशन का इस्तेमाल करें. विश्लेषण के उदाहरण के लिए, चेकआउट-फ़नल परफ़ॉर्मेंस देखें.

फ़नल से गुज़रने वाले सेशन की संख्या विज़ुअलाइज़ करने के साथ-साथ आप उन सेशन के सेगमेंट बनाने के लिए, विज़ुअलाइज़ेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं; उदाहरण के लिए, ऐसे सेशन जिनमें उपयोगकर्ता पहले चरण से दूसरे चरण में गए, सेशन जिसमें आखिरी चरण में फ़नल को छोड़ा गया या वे सेशन जिनमें आखिरी चरण में फ़नल में प्रवेश किया गया. सेगमेंट बनाने के लिए फ़नल चरण, ट्रांज़िशन या छोड़ने के निशान वाले तीर या दिए गए चरण (चरण में सबसे ऊपर मौजूद बार) के प्रवेश बार पर क्लिक करें. अपने फ़नल से सेगमेंट बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़नल के अलावा, टेबल की मदद से आप सेशन के संदर्भ में डाइमेंशन और मेट्रिक की संख्या का सामान्य आकलन कर सकते हैं या उन सेशन के बारे में जान सकते हैं जिनके दौरान उपयोगकर्ताओं ने खरीदारी फ़नल छोड़ दिया था.

बेहतर ई-कॉमर्स चेकआउट-व्यवहार डाइमेंशन, फ़नल-चरण मेट्रिक पर किस तरह मैप होते हैं
चेकआउट-व्यवहार डाइमेंशन फ़नल-चरण मेट्रिक
CHECKOUT_1 पहला चेकआउट चरण, उदाहरण, बिलिंग
हिट के साथ भेजी गई: चरण = 1 वाली कम से कम 1 चेकआउट कार्रवाई या बिना किसी बताए गए चरण की कम से कम एक चेकआउट कार्रवाई
CHECKOUT_1_ABANDONMENT पहला चेकआउट चरण छोड़ना, उदाहरण: बिलिंग ड्रॉपऑफ़
हिट के साथ भेजी गई: बिना किसी बताए गए चरण या बताए गए कम से कम चरण 1 की चेकआउट कार्रवाई, लेकिन इसके बाद कोई भी चेकआउट या खरीदारी चरण नहीं
CHECKOUT_2_WITHOUT_CHECKOUT दूसरा चेकआउट चरण (टॉप स्लाइस), उदाहरण, शिपिंग
इस चरण पर फ़नल में प्रवेश किया, हिट के साथ चरण = 1 वाली कोई चेकआउट कार्रवाई नहीं भेजी गई
CHECKOUT_2 दूसरा चेकआउट चरण (बॉटम स्लाइस), उदाहरण, शिपिंग
हिट के साथ कम से कम एक चेकआउट कार्रवाई भेजी गई, जिसमें पिछला और मौजूदा चरण शामिल हैं
CHECKOUT_2_ABANDONMENT दूसरा चेकआउट चरण छोड़ना, उदाहरण: शिपिंग ड्रॉपऑफ़
हिट के साथ: चरण = 2 वाली कम से कम एक चेकआउट कार्रवाई भेजी गई, लेकिन आगे का कोई भी चेकआउट या खरीदारी चरण नहीं भेजा गया
CHECKOUT_3_WITHOUT_CHECKOUT तीसरा चेकआउट चरण (टॉप स्लाइस), उदाहरण, पेमेंट
इस चरण पर फ़नल में प्रवेश किया, चरण = 2 वाली कोई चेकआउट कार्रवाई हिट के साथ नहीं भेजी गई
CHECKOUT_3 तीसरा चेकआउट चरण (बॉटम स्लाइस), उदाहरण, पेमेंट
हिट के साथ कम से कम एक चेकआउट कार्रवाई भेजी गई, जिसमें पिछला और मौजूदा चरण शामिल हैं
CHECKOUT_3_ABANDONMENT तीसरा चेकआउट चरण, छोड़ना, उदाहरण, पेमेंट ड्रॉपऑफ़
हिट के साथ भेजी गई: चरण = 3 वाली कम से कम एक चेकआउट कार्रवाई, लेकिन आगे का कोई चेकआउट या खरीदारी चरण नहीं
CHECKOUT_4_WITHOUT_CHECKOUT चौथा चेकआउट चरण (टॉप स्लाइस), उदाहरण, समीक्षा
इस चरण पर फ़नल में प्रवेश किया, हिट के साथ चरण = 3 वाली कोई चेकआउट कार्रवाई नहीं
CHECKOUT_4 चौथा चेकआउट चरण (बॉटम स्लाइस), उदाहरण, समीक्षा
हिट के साथ कम से कम एक चेकआउट कार्रवाई भेजी गई, जिसमें पिछला और मौजूदा चरण शामिल हैं
CHECKOUT_4_ABANDONMENT चौथा चेकआउट चरण, छोड़ना, उदाहरण, समीक्षा ड्रॉपऑफ़
हिट के साथ भेजी गई: चरण = 4 वाली कम से कम एक चेकआउट कार्रवाई, लेकिन आगे का कोई चेकआउट या खरीदारी चरण नहीं
TRANSACTION लेन-देन वाले सेशन
हिट के साथ कम से कम एक खरीदारी कार्रवाई भेजी गई
TRANSACTION_WITHOUT_CHECKOUT लेन-देन वाले सेशन (टॉप स्लाइस)
इस चरण पर फ़नल में शामिल हुआ, हिट के साथ चरण = 4 वाली कोई चेकआउट कार्रवाई नहीं

शॉपिंग व्यवहार और चेकआउट व्यवहार फ़नल

इस सेक्शन में बताया गया है कि शॉपिंग व्यवहार और चेकआउट व्यवहार उन उपयोगकर्ताओं से कैसे पेश आते हैं, जो किसी फ़नल में कुछ पेजों पर बार-बार लौटकर आते हैं, किसी फ़नल में पेजों को छोड़ देते हैं, और फ़नल के क्रम के मुताबिक नहीं चलते हैं.

उदाहरण में तीन पेजों वाले फ़नल का इस्तेमाल किया जाता है: पेज A > पेज B > पेज C

बार-बार लौटकर आना

पेज A > पेज B > पेज C > पेज B > पेज C

उपयोगकर्ता पेज C से पेज B पर वापस लौट आया, फ़नल के क्रम के मुताबिक चलना जारी रखा, और जिसकी वजह से पेज B और C को कई बार खोला.

रिपोर्ट से पता चलता है कि उपयोगकर्ता फ़नल में शुरू से लेकर आखिर तक जा रहा है, क्योंकि वह उस एक सेशन के दौरान, कोई पेज छोड़कर आगे नहीं बढ़ा.

एक उपयोगकर्ता को हर एक पेज के लिए सिर्फ़ एक ही बार गिना जाता है, क्योंकि फ़नल सेशन की वह संख्या दिखाता है, जिसके दौरान हर एक पेज को खोला गया था.

पेज छोड़कर आगे बढ़ना

पेज A> पेज C

उपयोगकर्ता ने कभी पेज B खोला ही नहीं.

रिपोर्ट से पता चलता है कि उपयोगकर्ता ने पेज B को छोड़ दिया था.

फ़नल के क्रम के मुताबिक नहीं चल रहे हैं

पेज B > पेज A > पेज C

रिपोर्ट से पता चलता है कि उपयोगकर्ता शुरू से लेकर आखिर तक फ़नल में ही चल रहा है, क्योंकि उसने एक सेशन में सभी तीन पेज खोले. इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि उपयोगकर्ता ने इन्हें किस क्रम में खोला था.

प्रॉडक्ट परफ़ॉर्मेंस

खोजें और फ़िल्टर बदलें, स्टैंडर्ड या कस्टम प्रॉडक्ट-लेवल डाइमेंशन के साथ काम नहीं करते.

प्रॉडक्ट परफ़ॉर्मेंस की रिपोर्ट की मदद से आप देख सकते हैं कि आपके प्रॉडक्ट ने दो अलग-अलग नज़रिए से कैसा प्रदर्शन किया:

  • खास जानकारी: आय, मूल्य और संख्या के हिसाब से प्रॉडक्ट परफ़ॉर्मेंस. इसमें दो शॉपिंग व्यवहार मेट्रिक शामिल हैं.
  • शॉपिंग व्यवहार: आपके प्रॉडक्ट में उपयोगकर्ता की दिलचस्पी के हिसाब से प्रॉडक्ट परफ़ॉर्मेंस (उदाहरण, प्रॉडक्ट और उनकी जानकारी देखना, कार्ट में प्रॉडक्ट जोड़ना या हटाना, चेकआउट पूरा करना).

खास जानकारी वाले व्यू में ये मेट्रिक शामिल हैं:

  • बिक्री प्रदर्शन
    • प्रॉडक्ट से होने वाली आय (अलग-अलग प्रॉडक्ट की बिक्री से होने वाली आय)
    • खास खरीदारी
    • संख्या (बेची गई इकाइयों की संख्या)
    • औसत कीमत (प्रॉडक्ट के हिसाब से औसत आय)
    • औसत संख्या
    • प्रॉडक्ट के रिफ़ंड के पैसे (उपयोगकर्ता को, रिफ़ंड के तौर पर लौटाए गए पैसे)
  • शॉपिंग व्यवहार
    • कार्ट-टू-डिटेल दर (हर प्रॉडक्ट-विवरण व्यू की संख्या के हिसाब से जोड़े गए प्रॉडक्ट की संख्या)
    • बाय-टू-डिटेल दर (हर प्रॉडक्ट-विवरण व्यू की संख्या के हिसाब से खरीदे गए प्रॉडक्ट की संख्या)

शॉपिंग व्यवहार व्यू में ये मेट्रिक शामिल हैं:

  • बिक्री प्रदर्शन
    • प्रॉडक्ट लिस्ट व्यू
    • प्रॉडक्ट विवरण व्यू
    • (कार्ट में) जोड़े गए प्रॉडक्ट
    • (कार्ट से) हटाए गए प्रॉडक्ट
    • प्रॉडक्ट चेकआउट
    • खास खरीदारी
  • शॉपिंग व्यवहार
    • कार्ट-टू-डिटेल दर (हर प्रॉडक्ट-विवरण व्यू की संख्या के हिसाब से जोड़े गए प्रॉडक्ट की संख्या)
    • बाय-टू-डिटेल दर (हर प्रॉडक्ट-विवरण व्यू की संख्या के हिसाब से खरीदे गए प्रॉडक्ट की संख्या)

प्रॉडक्ट, ProductSKU, प्रॉडक्ट कैटगरी, प्रॉडक्ट ब्रैंड और शॉपिंग चरण उपलब्ध मुख्य डाइमेंशन हैं.

इस्तेमाल की जा रही समयावधि के बीच दो ईकॉमर्स मेट्रिक की तुलना करने के लिए, रिपोर्ट के ऊपर दिए गए ग्राफ़ का इस्तेमाल करें.

बिक्री प्रदर्शन

बिक्री प्रदर्शन की रिपोर्ट की मदद से, आप दो में से किसी भी मुख्य डाइमेंशन के आधार पर बिक्री का आकलन कर सकते हैं:

  • लेन-देन (तारीख, समय, लेन-देन आईडी)
  • तारीख (तारीख के आधार पर, जमा लेन-देन डेटा)

बिक्री प्रदर्शन रिपोर्ट में ये मेट्रिक शामिल हैं:

  • आय (ईकॉमर्स लेन-देन से हुई कुल आय; यह इससे तय होता है कि आपने मेट्रिक को किस तरह लागू किया है, इसमें टैक्स और शिपिंग शुल्क शामिल हो सकते हैं)
  • टैक्स (ईकॉमर्स लेन-देन के लिए कुल टैक्स शुल्क)
  • शिपिंग (ईकॉमर्स लेन-देन के लिए कुल शिपिंग शुल्क)
  • रिफ़ंड की रकम (किसी लेन-देन के लिए रिफ़ंड की गई रकम)
  • संख्या (ईकॉमर्स लेन-देन में बेची गई इकाइयों की संख्या)

प्रॉडक्ट सूची का प्रदर्शन

प्रॉडक्ट सूचियां आपकी ec.js टैगिंग के आधार पर, अपनी साइट पर मौजूद प्रॉडक्ट का ग्रुप दिखाती हैं. दिखाने के लिए, आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • कैटलॉग पेज
  • क्रॉस-सेल ब्लॉक
  • ज़्यादा खरीदने के लिए रिझाने वाले ब्लॉक
  • रिलेटेड प्रॉडक्ट ब्लॉक
  • खोज नतीजों का पेज

प्रॉडक्ट सूची के प्रदर्शन की रिपोर्ट से पता चलता है कि नीचे दी गई मेट्रिक के आधार पर, आपकी साइट पर मौजूद प्रॉडक्ट सूचियों ने कैसा प्रदर्शन किया:

  • प्रॉडक्ट सूची व्यू (प्रॉडक्ट सूची में प्रॉडक्ट के दिखने पर जितनी बार उपयोगकर्ताओं ने उत्पाद देखे)
  • प्रॉडक्ट सूची क्लिक (प्रॉडक्ट सूची में प्रॉडक्ट के दिखने पर जितनी बार उपयोगकर्ताओं ने उन पर क्लिक किया)
  • प्रॉडक्ट सूची पर क्लिक मिलने की दर (प्रॉडक्ट देखने के लिए प्रॉडक्ट सूची पर क्लिक करने की दर (क्लिक की संख्या को सूची दिखाई देने की संख्या से विभाजित किया जाता है)

प्रॉडक्ट सूची का नाम, प्रॉडक्ट सूची की स्थिति, प्रॉडक्ट और ProductSKU उपलब्ध मुख्य डाइमेंशन हैं.

इस्तेमाल की जा रही समयावधि के बीच दो ईकॉमर्स मेट्रिक की तुलना करने के लिए, रिपोर्ट के ऊपर दिए गए ग्राफ़ का इस्तेमाल करें.

आंतरिक प्रचार

इंटरनल प्रमोशन की रिपोर्टिंग के साथ-साथ इंटरनल प्रमोशन क्लिक और व्यू के एट्रिब्यूशन, सिर्फ़ बेहतर ई-कॉमर्स लाइब्रेरी और हिट टाइप के साथ काम करते हैं.

आंतरिक प्रचार में बैनर जैसी चीज़ें शामिल होती हैं, जिन्हें आप अपनी साइट के किसी एक सेक्शन पर अपनी साइट के किसी दूसरे सेक्शन का प्रचार करने के लिए दिखाते हैं.

आंतरिक प्रचार रिपोर्ट की मदद से पता चलता है कि आपके आंतरिक प्रचार ने इन मेट्रिक के हिसाब से कैसा प्रदर्शन किया:

  • आंतरिक प्रचार व्यू (उपयोगकर्ताओं के आंतरिक प्रचार देखे जाने की संख्या)
  • आंतरिक प्रचार क्लिक (उपयोगकर्ताओं के आंतरिक प्रचार पर क्लिक करने की संख्या)
  • आंतरिक प्रचार पर क्लिक मिलने की दर (उपयोगकर्ताओं के आंतरिक प्रचार पर क्लिक करने की दर (व्यू/क्लिक))

आंतरिक प्रचार नाम मुख्य डाइमेंशन है.

इस्तेमाल की जा रही समयावधि के बीच दो ईकॉमर्स मेट्रिक की तुलना करने के लिए, रिपोर्ट के ऊपर दिए गए ग्राफ़ का इस्तेमाल करें.

लेन-देन का श्रेय कैसे दिया जाता है

आंतरिक प्रचार रिपोर्ट लेन-देन का श्रेय किसी आंतरिक-प्रचार क्लिक या आंतरिक-प्रचार व्यू को देती है.

किसी ईकॉमर्स सेशन में हर हिट से ऐसा हो सकता है:

  • 0 या 1 आंतरिक-प्रचार क्लिक
  • 0 या अधिक आंतरिक-प्रचार व्यू

आंतरिक-प्रचार क्लिक एट्रिब्यूशन

अगर किसी हिट में एक आंतरिक-प्रचार क्लिक शामिल है, तो लेन-देन का श्रेय उस आंतरिक-प्रचार को दिया जाता है.

अगर किसी हिट में एक से अधिक आंतरिक-प्रचार क्लिक शामिल हैं, तो लेन-देन का श्रेय आखिरी बार क्लिक किए गए आंतरिक-प्रचार को दिया जाता है.

अगर किसी हिट में कोई आंतरिक-प्रचार क्लिक शामिल नहीं है, लेकिन उस उपयोगकर्ता के पिछले हिट में से किसी एक में आंतरिक-प्रचार क्लिक शामिल है, तो लेन-देन का श्रेय पिछले क्लिक के आंतरिक प्रचार को दिया जाता है.

आंतरिक-प्रचार व्यू एट्रिब्यूशन

अगर ऊपर दी गई कोई भी शर्त सही नहीं है, लेकिन हिट में एक या अधिक आंतरिक-प्रचार व्यू शामिल हैं, तो लेन-देन का श्रेय उस सेशन के सभी आंतरिक-प्रचार व्यू को दिया जाता है.

ऑर्डर कूपन

ऑर्डर कूपन रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके ऑर्डर-लेवल के कूपन ने इन मेट्रिक के हिसाब से कैसा प्रदर्शन किया:

  • आय (ईकॉमर्स लेन-देन से हुई कुल आय; यह इससे तय होता है कि आपने कूपन किस तरह लागू किया है, इसमें टैक्स और शिपिंग शुल्क शामिल हो सकते हैं)
  • लेन-देन (आपकी साइट पर पूरी हुई खरीदारी की कुल संख्या)
  • औसत मूल्य (ई-कॉमर्स लेन-देन का औसत मूल्य)

ऑर्डर कूपन कोड मुख्य डाइमेंशन है.

इस्तेमाल की जा रही समयावधि के बीच दो ईकॉमर्स मेट्रिक की तुलना करने के लिए, रिपोर्ट के ऊपर दिए गए ग्राफ़ का इस्तेमाल करें.

प्रॉडक्ट कूपन

प्रॉडक्ट कूपन रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके प्रॉडक्ट-लेवल के कूपन ने इन मेट्रिक के हिसाब से कैसा प्रदर्शन किया:

  • आय (ईकॉमर्स लेन-देन से हुई कुल आय; यह इससे तय होता है कि आपने कूपन को किस तरह लागू किया है, इसमें टैक्स और शिपिंग शुल्क शामिल हो सकते हैं)
  • खास खरीदारी (कोई खास प्रॉडक्ट (या प्रॉडक्ट का सेट) किसी लेन-देन का कितनी बार हिस्सा रहा)
  • हर खरीदारी के हिसाब से प्रॉडक्ट आय (हर खरीदारी की औसत प्रॉडक्ट आय)

प्रॉडक्ट कूपन कोड मुख्य आयाम है.

इस्तेमाल की जा रही समयावधि के बीच दो ईकॉमर्स मेट्रिक की तुलना करने के लिए, रिपोर्ट के ऊपर दिए गए ग्राफ़ का इस्तेमाल करें.

अफ़िलिएट कोड

अफ़िलिएट कोड रिपोर्ट से पता चलता है कि आपकी अफ़िलिएट साइटों का आपके ईकॉमर्स प्रदर्शन में इन मेट्रिक के हिसाब से क्या योगदान रहा:

  • आय (ईकॉमर्स लेन-देन से हुई कुल आय; यह इससे तय होता है कि आपने अफ़िलिएट साइटों को किस तरह लागू किया है, इसमें टैक्स और शिपिंग शुल्क शामिल हो सकते हैं)
  • लेन-देन (आपकी साइट पर पूरी हुई खरीदारी की कुल संख्या)
  • ऑर्डर की औसत कीमत (ई-कॉमर्स लेन-देन की औसत कीमत)

अफ़िलिएशन मुख्य आयाम है.

इस्तेमाल की जा रही समयावधि के बीच दो ईकॉमर्स मेट्रिक की तुलना करने के लिए, रिपोर्ट के ऊपर दिए गए ग्राफ़ का इस्तेमाल करें.

शॉपिंग और खरीदारी व्यवहार, इकोनॉमिक परफ़ॉर्मेंस, और बेचने के लिए चीज़ों का प्रचार करने की अपनी कोशिशों का विश्लेषण करने के लिए, इन रिपोर्ट के इस्तेमाल के बारे में ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5258280731576954565
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false