[UA] वेब या ऐप्लिकेशन डेटा फ़िल्टर करना

अगर वेब और ऐप्लिकेशन हिट किसी प्रॉपर्टी पर भेजे जाते हैं, तो जब तक वेब और ऐप्लिकेशन हिट को फ़िल्टर न किया जाए, तब तक उन्हें एक साथ रिपोर्ट किया जाता है.
इस लेख में, Universal Analytics व्यू में वेब या ऐप्लिकेशन डेटा को फ़िल्टर करने के बारे में जानकारी दी गई है. Google Analytics 4 में डेटा को फ़िल्टर करने के बारे में जानकारी पाने के लिए, [GA4] डेटा के सबसेट को फ़िल्टर करना, रिपोर्टिंग करना या उनका ऐक्सेस मैनेज करना पर जाएं.

प्रॉपर्टी पर भेजा जाने वाला हर डेटा सभी व्यू में तब तक अपने-आप दिखता है, जब तक कुछ डेटा को हटाने वाले फ़िल्टर को बनाया और लागू नहीं किया जाता. इसका मतलब है कि अगर किसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप्लिकेशन से हिट इकट्ठा करके किसी प्रॉपर्टी पर भेजे जाते हैं, तो वेब और ऐप्लिकेशन हिट एक साथ रिपोर्ट किए जाते हैं. वेब और ऐप्लिकेशन का पूरा डेटा उस प्रॉपर्टी से जुड़े सभी व्यू में तब तक दिखता है, जब तक डेटा को अलग करने वाले व्यू फ़िल्टर को नहीं जोड़ा जाता.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

सिर्फ़ व्यू वाला ऐप्लिकेशन डेटा तैयार करना. वेब हिट फ़िल्टर करना

यह फ़िल्टर बनाने के बाद, इस रिपोर्टिंग व्यू में सिर्फ़ ऐप्लिकेशन डेटा दिखेगा.

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
  2. एडमिन पर क्लिक करें और अपनी पसंद के खाते, प्रॉपर्टी, और व्यू पर जाएं.
    अगर आपके पास प्रॉपर्टी में सिर्फ़ एक व्यू है, तो आपको एक नया व्यू बनाना होगा और उस व्यू से डेटा को फ़िल्टर करना होगा.
  3. व्यू कॉलम में, फ़िल्टर पर क्लिक करें.
  4. +नया फ़िल्टर पर क्लिक करें (और अगर ज़रूरी हो, तो नया फ़िल्टर बनाएं चुनें).
  5. फ़िल्टर का नाम जोड़ें.
    साफ़ तौर पर समझ में आने वाला कोई नाम इस्तेमाल करें, जैसे कि "सिर्फ़ ऐप्लिकेशन डेटा" या "वेब हिट हटाएं", ताकि यह समझ आ सके कि इस फ़िल्टर का क्या काम है.
  6. फ़िल्टर का टाइप चुनें: कस्टम और शामिल करें.
  7. फ़िल्टर फ़ील्ड मेन्यू में जाकर, ऐप्लिकेशन? चुनें.
  8. फ़िल्टर फ़ील्ड के नीचे मौजूद, हां चुनें.
  9. सेव करें पर क्लिक करें.

सिर्फ़ व्यू वाला वेब डेटा तैयार करना. ऐप्लिकेशन हिट फ़िल्टर करना

यह फ़िल्टर बनाने के बाद, इस रिपोर्टिंग व्यू में सिर्फ़ वेब डेटा दिखेगा.

  1. अपने Analytics खाते में साइन इन करें.
  2. अपनी पसंद के खाते, प्रॉपर्टी, और व्यू पर जाएं.
    अगर आपके पास प्रॉपर्टी में सिर्फ़ एक व्यू है, तो आपको एक नया व्यू बनाना होगा और उस व्यू से डेटा को फ़िल्टर करना होगा.
  3. +नया फ़िल्टर पर क्लिक करें (और अगर ज़रूरी हो, तो नया फ़िल्टर बनाएं चुनें).
  4. फ़िल्टर का नाम जोड़ें.
    साफ़ तौर पर समझ में आने वाला कोई नाम इस्तेमाल करें, जैसे कि "सिर्फ़ वेब डेटा" या "ऐप्लिकेशन हिट हटाएं", ताकि यह समझ आ सके कि इस फ़िल्टर का क्या काम है.
  5. फ़िल्टर का टाइप चुनें: कस्टम और शामिल करें
  6. फ़िल्टर फ़ील्ड मेन्यू में जाकर, ऐप्लिकेशन? चुनें.
  7. फ़िल्टर फ़ील्ड के नीचे मौजूद, नहीं चुनें.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10280636375061752852
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false