ऐसे विज्ञापन फ़ॉर्मैट जिनके बारे में संभावना होती है कि उनके Google Ads क्लिक और Analytics सेशन के डेटा में अंतर होगा

विज्ञापन के टाइप और बिलिंग के तरीके (जिसे बिलिंग के लायक इवेंट कहा जाता है) की वजह से, कुछ विज्ञापन फ़ॉर्मैट के डेटा में अंतर दिख सकता है.

बिलिंग के लायक इवेंट वह समय होता है जिसमें विज्ञापन देने वाला किसी विज्ञापन को दिखाने की वजह से शुल्क वसूलता है. उदाहरण के लिए, Google Search Network पर दिखाए गए विज्ञापन, हर क्लिक की लागत (सीपीसी) मॉडल पर आधारित होते हैं. क्लिक वह समय होता है, जब आपको (यानी विज्ञापन देने वाले को) विज्ञापन का बिल भेजा जाता है. हालांकि, कुछ नए जुड़ाव वाले विज्ञापन-फ़ॉर्मैट, क्लिक के अलावा किसी इवेंट का इस्तेमाल करके वह समय तय करते हैं, जब आपको विज्ञापन का बिल भेजा जाएगा.

इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

YouTube के विज्ञापन फ़ॉर्मैट

YouTube के विज्ञापन फ़ॉर्मैट के बारे में जानें.

TrueView विज्ञापन

'TrueView विज्ञापन', मुख्य रूप से ब्रैंडिंग और जागरूकता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं. इस विज्ञापन फ़ॉर्मैट के लिए, बिल करने लायक एक इवेंट होता है और वह इवेंट नीचे दी गई किसी एक स्थिति के तहत होता है, जिनमें उपयोगकर्ता:

  • वीडियो को 30 सेकंड तक देखता है या वीडियो की अवधि 30 सेकंड से कम होने पर उसे पूरा देखता है
  • चैनल के नाम/अवतार पर क्लिक करता है
  • वीडियो के नाम पर क्लिक करता है
  • कार्ड के टीज़र पर क्लिक करता है
  • शेयर करें पर क्लिक करता है
  • वीडियो विज्ञापन के साथ दिखने वाले बैनर विज्ञापन या वीडियो वॉल पर क्लिक करता है
  • कॉल-टू-ऐक्शन ओवरले पर क्लिक करता है
  • विज्ञापन देने वाले की साइट पर जाने के लिए क्लिक करता है
  • 'मोबाइल ऐप्लिकेशन' प्रमोशन में, इंस्टॉल करें पर क्लिक करता है

बिलिंग के लायक इवेंट को वीडियो कैंपेन की नई रिपोर्ट की पेड व्यू मेट्रिक में गिना जाता है. यह रिपोर्ट, Analytics के एक उपयोगकर्ता हासिल करना > Google Ads > वीडियो कैंपेन सेक्शन में जाकर देखी जा सकती है. ज़रूरी नहीं है कि हर बार पेड व्यू से जुड़ा कोई सेशन जनरेट हो. कई मामलों में, कोई जुड़ा हुआ सेशन नहीं होता.

हालांकि, 'TrueView विज्ञापन' में एक जुड़ा हुआ डेस्टिनेशन यूआरएल (विज्ञापन के लैंडिंग पेज का URL) भी हो सकता है, ताकि उपयोगकर्ता आपके TrueView विज्ञापन पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट खोल सके. इन क्लिक की गिनती मेट्रिक वेबसाइट क्लिक में की जाती है और इन्हें पेड व्यू के लिए आपको बिल न भेजे जाने पर भी गिना जाता है. इसलिए इन्हें फ़्री क्लिक्स माना जा सकता है.

अगर वेबसाइट क्लिक की तुलना सेशन से की जाती है, तो आपको पता होना चाहिए कि TrueView विज्ञापन फ़ॉर्मैट की वजह से, हम सामान्य से ज़्यादा क्लिक-टू-सेशन रेशियो की उम्मीद करते हैं. साथ ही, वे विज्ञापन आपकी साइट पर जो ट्रैफ़िक जनरेट करते हैं वह अक्सर सीधे तौर पर जनरेट किया गया ट्रैफ़िक नहीं होता.

इस तरह के ट्रैफ़िक का विश्लेषण करने के लिए, नई Google Display Network इंप्रेशन रिपोर्टिंग देखें. इससे आपको क्लिक न किए गए इंप्रेशन या वीडियो व्यू से मिले कन्वर्ज़न को समझने में मदद मिल सकती है. इस रिपोर्ट से आपको यह जानने में मदद मिल सकती है कि किस तरह आपके 'TrueView विज्ञापन', सीधे तौर पर वेबसाइट क्लिक से वैल्यू जनरेट कर रहे हैं. रिपोर्ट से यह भी पता लगाया जा सकता है कि इंप्रेशन, व्यू, और क्लिक किस तरह सीधे तौर पर या किसी दूसरे तरीके से आपकी वेबसाइट पर होने वाले कन्वर्ज़न में योगदान देते हैं.

YouTube कॉल-टू-ऐक्शन ओवरले

YouTube कॉल-टू-ऐक्शन ओवरले के लिए, ऑटो-टैगिंग पैरामीटर (Google क्लिक आईडी) आउटपुट नहीं है. कॉल-टू-ऐक्शन ओवरले से मिलने वाले क्लिक को ट्रैक करने के लिए, आपको मैन्युअल कैंपेन टैग का इस्तेमाल करना होगा.

TrueView डिस्कवरी

ये थंबनेल विज्ञापन फ़ॉर्मैट, उपयोगकर्ताओं को YouTube चैनल के पेज पर भेजते हैं. इसलिए, Analytics में उनसे जुड़ा हुआ कोई सेशन रिकॉर्ड नहीं किया जाता.

अगर आपके प्रमोशन वाले वीडियो के आखिर में कोई ऐसा कॉल-टू-ऐक्शन शामिल है जो उपयोगकर्ताओं को आपकी वेबसाइट पर भेजता है, तो आपको अपने कॉल-टू-ऐक्शन पर होने वाले इन फ़्री क्लिक्स को ट्रैक करने के लिए, मैन्युअल कैंपेन टैग का इस्तेमाल करना होगा. ये फ़्री क्लिक्स हैं, इसलिए इनका बिल नहीं भेजा जाता और कोई ऑटो-टैगिंग (Google क्लिक आईडी) पैरामीटर आउटपुट नहीं है.

कॉल एक्सटेंशन और क्लिक-टू-कॉल

जैसा कि नाम से ही पता चलता है, क्लिक-टू-कॉल विज्ञापनों में ऐसा क्लिक शामिल होता है जो सीधे फ़ोन कॉल करने की सुविधा देता है. नतीजे के तौर पर, आपकी वेबसाइट पर कोई सेशन शुरू नहीं होता, जिसकी वजह से Analytics में कोई सेशन रिकॉर्ड नहीं किया जाता.

'AdWords एक्सप्रेस' खाते

अगर 'AdWords एक्सप्रेस' खाते को इस तरह कॉन्फ़िगर किया गया है कि वह वेबसाइट पर आने वालों को Google+ के लोकल पेज पर भेजता है, तो Analytics में उससे जुड़ा कोई सेशन रिकॉर्ड नहीं किया जाता. ऐसा इसलिए, क्योंकि Analytics ट्रैकिंग को Google+ के लोकल पेज पर इंस्टॉल नहीं किया जा सकता.

अपने कारोबार की लिस्टिंग के लिए इनसाइट का इस्तेमाल करके, यह जानकारी देखी जा सकती है कि वेबसाइट पर आने वाले आपका पेज कैसे खोज रहे हैं.

लोकेशन एक्सटेंशन

Google Ads में निर्देश पाएं जैसे इंटरैक्टिव लिंक पर क्लिक किए जाने पर, बिलिंग के लायक इवेंट (क्लिक) जनरेट होता है. हालांकि, Analytics में उसके लिए कोई भी सेशन नहीं होता, क्योंकि इस क्लिक से लोग आपकी वेबसाइट पर नहीं आते.

Gmail विज्ञापन

ईमेल थ्रेड सूची में Gmail विज्ञापनों पर क्लिक किए जाने पर, Google Ads में, बिलिंग करने लायक इवेंट (क्लिक) जनरेट होता है. ज़रूरी नहीं है कि हर बार पेड क्लिक से जुड़ा कोई सेशन जनरेट हो. कई मामलों में, कोई जुड़ा हुआ सेशन नहीं होता. इसकी वजह यह है कि आम तौर पर Gmail विज्ञापन पर क्लिक करने पर, विज्ञापन सीधे वेबसाइट पर ले जाने के बजाय उपयोगकर्ता के इनबॉक्स में बड़े आकार में खुल जाता है. हालांकि, अगर उपयोगकर्ता बड़े किए गए विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो वह वेबसाइट पर पहुंच जाएगा. वेबसाइट पर किए गए इन क्लिक को Google Ads में, वेबसाइट के लिए Gmail क्लिक मेट्रिक के साथ गिना जाता है. (जब लोग बड़े किए गए विज्ञापन के साथ इंटरैक्ट करते हैं, तो आपसे शुल्क नहीं लिया जाता. आपसे सिर्फ़ एक बार—उस क्लिक के लिए शुल्क लिया जाता है जिससे पहली बार आपके विज्ञापन को बड़ा किया जाता है.)

Gmail विज्ञापनों में किए गए क्लिक की सेशन के साथ तुलना करने पर, Gmail विज्ञापन फ़ॉर्मैट की वजह से क्लिक-टू-सेशन का अनुपात सामान्य से ज़्यादा दिखने की उम्मीद होती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13843868326535442786
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false