सत्र एकीकरण

समझें कि सत्र एकीकरण क्या होता है और इसे चालू और बंद कैसे करते हैं.

सत्र एकीकरण की सहायता से User ID निर्दिष्ट की जाने से पहले एकत्र किए गए हिट आईडी के साथ संबद्ध किए जा सकते हैं.

इस लेख में:

सत्र एकीकरण एक User-ID सेटिंग है, जिसकी सहायता से User ID निर्दिष्ट किए जाने से पहले इकट्ठा किए गए हिट को उस आईडी के साथ संबद्ध किया जा सकता है, बशर्ते कि वे हिट उसी सत्र के अंदर हों जिसमें पहली बार कोई विशिष्ट आईडी मान निर्दिष्ट किया गया था. सत्र एकीकरण बंद होने पर, केवल स्पष्ट रूप से User ID निर्दिष्ट करने के बाद ही एकत्र हिट किसी आईडी से संबद्ध किए जा सकते हैं.

सत्र एकीकरण को चालू/बंद करने के लिए

जब आप User-ID सुविधा सेट अप करते हैं, तो सत्र एकीकरण डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होता है. आप सेट अप के दौरान यह सेटिंग बंद कर सकते हैं या इन निर्देशों का पालन करके इसे किसी भी समय चालू/बंद कर सकते हैं.

किसी User ID प्रॉपर्टी पर सत्र एकीकरण चालू/बंद करने के लिए:

  1. अपने Analytics खाते में प्रवेश करें.
  2. व्यवस्थापक पर क्लिक करें और इच्छित प्रॉपर्टी तक नेविगेट करें.
  3. User ID पर क्लिक करें.
  4. चरण 2 पर क्लिक करें.
  5. चालू/बंद टॉगल करने के लिए स्विच पर क्लिक करें.

सत्र एकीकरण से आपका डेटा कैसे प्रभावित होता है

ये उदाहरण इस बात की तुलना करते हैं कि सत्र एकीकरण के बंद या चालू होने पर किसी User ID से कौन-सा सत्र और सत्र डेटा संबद्ध किया जा सकता है.

हालांकि आप विभिन्न प्रौद्योगिकियों के लिए Analytics का उपयोग कर सकते हैं और User ID सुविधा को कई तरह से लागू कर सकते हैं, लेकिन ये उदाहरण एक ऐसी स्थिति में सत्र एकीकरण दर्शाते हैं जहां वेबसाइट पर Analytics का उपयोग किया जाता है और User ID किसी खाता प्रवेश के माध्यम से निर्दिष्ट की जाती है

इन आरेखों में, हर सत्र एक आयत से दर्शाया गया है और संख्याएं अलग-अलग सत्रों को दर्शाती हैं. भरा हुआ आयत User ID निर्दिष्ट किए जाने के समय को दर्शाता है. उदाहरण के लिए, कोई User ID सत्र 3 और 6 की पूरी अवधि के लिए निर्दिष्ट की गई, लेकिन सत्र 2 और 4 के कुछ हिस्सों के लिए. बिंदु वाली रेखा यह दर्शाती है कि कौन-से सत्र (या सत्र के हिस्से) किस User ID से संबद्ध हैं.

सत्र एकीकरण बंद होने पर

Illustration of session data that can be connected together when session stitching is off.
जिस सत्र में User ID सेट है उस सत्र के हिट सत्र एकीकरण बंद होने पर किसी आईडी से संबद्ध नहीं होते हैं.
प्रत्येक सत्र में क्या होता है, यह जानने के लिए क्लिक करें
  • सत्र 1: उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट पर आता है, लेकिन खाते में प्रवेश नहीं करता है. User ID निर्दिष्ट नहीं की जाती और आईडी के साथ कोई भी हिट संबद्ध नहीं किया जाता.
  • सत्र 2: उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट पर आता है और सत्र की आधी अवधि बीत जाने के बाद खाते में प्रवेश करता है. एक विशिष्ट आईडी निर्दिष्ट की जाती है. आईडी निर्दिष्ट किए जाने से पहले एकत्र हुए हिट आईडी से संबद्ध नहीं किए जाते हैं. आईडी निर्दिष्ट करने से बाद एकत्र हुए हिट आईडी से संबद्ध होते हैं.
  • सत्र 3: उपयोगकर्ता सत्र के आरंभ में खाते में प्रवेश करके अंत तक उसमें बना रहता है. User ID निर्दिष्ट की जाती है और सत्र के सभी हिट आईडी के साथ संबद्ध किए जाते हैं.
  • सत्र 4: सत्र शुरू होने पर उपयोगकर्ता प्रवेश करता है, लेकिन बीच सत्र में प्रस्थान कर जाता है. उपयोगकर्ता के खाते में बने रहने के दौरान एकत्र हुए सभी हिट उस आईडी से संबद्ध किए जाते हैं. उपयोगकर्ता के खाते से प्रस्थान करने के बाद एकत्र हुए सभी हिट उस आईडी से संबद्ध नहीं किए जाते हैं.
  • सत्र 5: उपयोगकर्ता संपूर्ण सत्र के दौरान में साइन आउट रहता है. कोई User ID निर्दिष्ट नहीं की जाती और किसी आईडी से कोई हिट संबद्ध नहीं किया जाता.
  • सत्र 6: उपयोगकर्ता सत्र के आरंभ में खाते में प्रवेश करके अंत तक उसमें बना रहता है. सत्र के सभी हिट आईडी से संबद्ध किए जाते हैं.

सत्र एकीकरण चालू होने पर

Illustration of session data that can be connected together when session stitching is on.
जिस सत्र में User ID सेट की जाती है, उस पूरे सत्र के हिट, सत्र एकीकरण चालू होने पर किसी आईडी से संबद्ध किए जाते हैं.
प्रत्येक सत्र में होने वाली चीज़ों के विवरण
  • सत्र 1: उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट पर आता है, लेकिन खाते में प्रवेश नहीं करता है. User ID निर्दिष्ट नहीं की जाती और आईडी के साथ कोई भी हिट संबद्ध नहीं किया जाता.
  • सत्र 2: उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट पर आता है और सत्र की आधी अवधि बीत जाने के बाद खाते में प्रवेश करता है. एक विशिष्ट आईडी निर्दिष्ट की जाती है. इस सत्र के सभी हिट उस ID से संबद्ध किए जाते हैं.
  • सत्र 3: उपयोगकर्ता सत्र के आरंभ में खाते में प्रवेश करके अंत तक उसमें बना रहता है. User ID निर्दिष्ट की जाती है और सत्र के सभी हिट आईडी के साथ संबद्ध किए जाते हैं.
  • सत्र 4: सत्र शुरू होने पर उपयोगकर्ता प्रवेश करता है, लेकिन बीच सत्र में प्रस्थान कर जाता है. उपयोगकर्ता के खाते में बने रहने के दौरान एकत्र हुए सभी हिट उस आईडी से संबद्ध किए जाते हैं. उपयोगकर्ता के खाते से प्रस्थान करने के बाद एकत्र हुए सभी हिट उस आईडी से संबद्ध नहीं किए जाते हैं.
  • सत्र 5: उपयोगकर्ता संपूर्ण सत्र के दौरान में साइन आउट रहता है. कोई User ID निर्दिष्ट नहीं की जाती और आईडी के साथ कोई भी हिट संबद्ध नहीं किया जाता.
  • सत्र 6: उपयोगकर्ता सत्र के आरंभ में खाते में प्रवेश करके अंत तक उसमें बना रहता है. User ID निर्दिष्ट की जाती है और सत्र के सभी हिट उस आईडी के साथ संबद्ध किए जाते हैं.
सक्षम सत्र एकीकरण के साथ User-ID दृश्य में क्या शामिल है?

सत्र में User ID के साथ पहले हिट से पहले के हिट को User ID दृश्यों में शामिल किया जाता है. उदाहरण के लिए:

  • हिट 1– कोई User ID नहीं.
  • हिट 2– कोई User ID नहीं.
  • हिट 3– User ID सेट की गई. पहला प्रमाणित हिट.
  • हिट 4– कोई User ID नहीं.
  • हिट 5– User ID सेट की गई.

उपरोक्त उदाहरण में हिट 4 (एक "अप्रमाणित" हिट) को User ID दृश्य में शामिल नहीं किया जाएगा, क्योंकि यह User-ID के साथ पहले हिट से पहले नहीं आता.

  • सत्र एकीकरण दैनिक डेटा संसाधन के दौरान पूरा किया जाता है. प्रॉपर्टी से संबद्ध किसी भी रिपोर्टिंग दृश्य में संसाधन सबसे पश्चिमी समय क्षेत्र के आधार पर प्रतिदिन सुबह 5 बजे शुरू होता है.
  • User-ID दृश्यों में, आप अंतर-दिन दिनांकों के दौरान उच्चतर प्रत्यक्ष सत्र और प्रत्यक्ष आय देख सकते हैं, क्योंकि सत्र एकीकरण अभी तक हुआ नहीं है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि किसी सत्र के पहले हिट के दौरान अभियान रेफ़रल जानकारी भेजी जाती है, जहां अभी तक उपयोगकर्ता ने प्रवेश नहीं किया है. रेफ़रल जानकारी के साथ एकीकरण आपके सबसे पश्चिमी समय-क्षेत्र के स्थान के आधार पर रोज़ाना 5am पर पूरा होता है.
सत्र एकीकरण केवल User ID सक्षम प्रॉपर्टी के लिए ही उपलब्ध है. इनके बारे में अधिक जानें:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8554363973130029697
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false